Glenn Maxwell Century: Glenn Maxwell ने वेस्ट इंडीस के खिलाफ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, धुआंधार शतक मारकर रोहित की बराबरी की

ASIYA SHEKH
3 Min Read
Glenn Maxwell Century

Glenn Maxwell Century: ऑस्ट्रेलिया वस वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मैच जो एडिलेड के ओवल मैदान पर मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से धुआंधार शतक लगाया और वेस्टइंडीस के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। मैक्सवेल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पांचवां शतक अपने नाम किया और इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पाँच शतक के वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।

ग्लेन मैक्सवेल अपने करियर का 102वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे उन्होंने इस मैच मे अपने करियर का पांचवां शतक लगाया। ग्लेन मैक्सवेल ने 50 गेंदों में 9 चौके और 7 छक्कों की मदद से यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पाँच शतक के वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।

मैक्सवेल निकले आगे रोहित से

दरअसल, ग्लेन मैक्सवेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच मे शानदार शतक ठोका। मैक्सवेल इस दौरान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में पूर्ण रूप से वर्ल्ड के पहले बल्लेबाज बन चुके हैं। मैक्सनेल ने इस शतक के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा के वर्ल्ड रेकॉर्ड के बराबर खड़े है|

मैक्सवेल और रोहित के खाते में बराबर पांच टी20 इंटरनेशनल शतक हैं। मैक्सवेल ने कुल 94 इनिंग्स में यह कारनामा करके दिखाया है, और वही रोहित ने 143 इनिंग्स में यह कारनामा किया था। सूर्यकुमार यादव भी इस लिस्ट में कुल 4 शतक लगाकर तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दिया बड़ा लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया वस वेस्टइंडीज के दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं थी, जहां डेविड वॉर्नर 22 रन पर हुए, तो जोश इंग्लिश भी 6 गेंदों पर 4 रन पर आउट हो गए। मिचेल मार्श 12 गेंदों मे 29 रन ही बना पाए। इसके बाद 4 नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल ने टीम की डूबती नईया को संभाला और 55 गेंदों पर नॉट आउट 120 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें उन्होने 12 चौके और 8 छक्के लगाए थे।

सर्वाधिक T20I शतक

खिलाड़ी T20I में शतक
ग्लेन मैक्सवेल 5
रोहित शर्मा 5
सूर्यकुमार यादव 4
बाबर आजम 3
कॉलिन मुनरो 3
सबावून डेविसी 3

इसे भी जरूर पढे:

IND vs ENG: अगले तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान, विराट फिर हुए बाहर, बंगाल के इस खिलाड़ी को मिला मौका

IPL 2024 से पहले दूल्हा बने RCB का ये खिलाड़ी, गर्लफ्रेंड संग गुपचुप लिए सात फेरे, तस्वीरें हुईं लीक

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment