IND VS ENG: अगले तीन टेस्ट के लिए हुआ टीम इंडिया का एलान, भुवनेश्वर – शिखर के साथ दिया 5 और खिलाड़ियो को मौका

ASIYA SHEKH
4 Min Read
IND VS ENG: Image Source - Social Media

IND VS ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज़ हो रही है और अभी तीन टेस्ट मैच और बाकी है. सीरीज़ के अब तक दो मुक़ाबले हो चुके है. पहला मैच मे इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरा मैच भारत ने जीतकर सीरीज़ में 1-1 बराबर कर दी. पहले टेस्ट मैच में भारत का औसतन प्रदर्शन था, तो दूसरे टेस्ट मे भारत ने वापसी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया | टीम मेनेजमेंट ने पहले दो टेस्ट के लिए ही स्क्वाड का अनाउंस किया था, अब आखिरी तीन टेस्ट मैच के लिए भारतीय स्क्वाड में दिग्गज खिलाड़ियो को मौका दिया जा सकता हैं. माना जा रहा है कि भुवनेश्वर – शिखर के साथ 5 और खिलाड़ियो को मौका दिया जा सकता है.

इन 5 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

दरअसल आखिरी तीन मैच के लिए टीम मेनेजमेंट इन 5 खिलाड़ियो को मौका दे सकती है, जिसमे चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, ईशान किशन, और अजिंक्य रहाणे इनके नाम सामने निकल कर आ रहे है. ये खिलाड़ी काफी लंबे समय से टीम इंडिया से दूरी बनाए हुए हैं. ऐसे में इन खिलाड़ियों का चयन इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन मैच के लिए हो सकता है. पहले और दूसरे मैच में भारत की बल्लेबाज़ी संघर्ष करते हुए नजर आई थी. ऐसे में अनुभवी खिलाड़ियों का ना होना यह साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. इस वजह से इन खिलाड़ियो को मौका मिल सकता है.

इसे पढे:

IND VS ENG 2ND TEST: भारत ने इंग्लैंड को 106 से दी शिकस्त, बूमराह ने लिए 8 विकेट, अश्विन नहीं ले पाए 500 विकेट

इन खिलाड़ियो को बाहर का रास्ता देखना पड सकता है

कहा जा रहा है कि आखिरी तीन टेस्ट मैचो के लिए श्रेयस अय्यर,रजत पाटीदार, मुकेश कुमार और केएस भरत को बाहर किया जा सकता हैं. इन खिलाड़ियों ने अब तक खेले गए 2 मैचो में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. अय्यर की बात करें तो उन्होंने पिछली 4 इनिंग मे 35,13, 27 और 29 रन ही बना पाए थे, जबकि पाटीदार ने अपनी दो इनिंग मे 32 और 9 रन बनाए थे. वहीं श्रीकर भरत की बात करे तो उन्होने अपनी चार इनिंग मे 41,28,17 और 6 रनो की परी खेली थी. मुकेश कुमार को भी दूसरे टेस्ट मैच मे खिलाया गया था, लेकिन वे मात्र 1 विकेट ही चटका पाए थे. इन खिलाड़ियों के ऐसे प्रदर्शन के चलते इन्हें बाहर का रास्ता देखना पड सकता है|

इन खिलाड़ियो ने किया है सबको प्रसन्न

भुवनेश्वर कुमार और पुजारा की बात करें तो पुजारा ने अब तक रणजी ट्रॉफी 2023-24 में एक दोहरे शतक के अलावा 2 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. जबकि ईशान किशन से हेड कोच राहुल द्रविड़ लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. वे रणजी में अपनी उपल्बधता दिखाकर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने की कोशीश कर सकते हैं. बात करे भुवनेश्वर कुमार की तो वह रणजी ट्रॉफी 2023-24 में कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने बंगाल के खिलाफ हाल ही में 8 विकेट हासिल किए था.

इसे भी जरूर पढे:

Ishan Kishan: अगर ये वजह है टीम इंडिया का साथ छोड़ने की, तो ईशान किशन फिर कभी वापसी नहीं कए सकेंगे

Virat Kohli Ind VS Eng Series: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, विराट कोहली अगले दो टेस्ट से भी हुए बाहर

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment