IND VS ENG: इंग्लैंड के इस दिग्गज ने विराट की आलोचना की, कहा शर्म की बात है नहीं खेलना

ASIYA SHEKH
3 Min Read
IND VS ENG

IND VS ENG: बीसीसीआई (BCCI) ने इंडिया वस इंग्लैंड के 5 मैचों की सीरीज के बचे हुए तीन टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. रवींद्र जडेजा और केएल राहुल की भी टीम में वापसी हो चुकी है. जबकि, विराट कोहली कुछ निजी कारणों के चलते पूरी सीरीज से ही खुद को बाहर रखा हैं. वह पहले दो टेस्ट मैच से भी बाहर थे. इंग्लैंड के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली का सीरीज से बाहर होना शर्म की बात कही है. उन्होंने कहा है कि ये नए खिलाड़ियो के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का मौका है.

स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने आईएएनएस (IANS) को कहा,” यह सीरीज के लिए बेहद शर्म की बात है कि विराट कोहली यह सीरीज नहीं खेल पा रहे हैं.” विराट एक चैंपियन प्लेयर हैं. लेकिन हमेशा पहली प्राथमिकता फैमिली होनी चाहिए. भारत ने दूसरा टेस्ट मैच जीता था. यह युवा भारतीय खिलाड़ियो के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का मौका है. वह विराट कोहली के नहीं होने पर खुद को साबित कर सकते है. हम पाकिस्तान के घर मे 3-0 से सीरीज जीते थी. न्यूजीलैंड में भी हमने अच्छा खेल खेला था. बैजबॉल क्रिकेट को आगे लेकर जा रहे है. इसे भविष्य में देखना बेहद दिलचस्प होगा.”

विराट के नहीं खेल रहे

ऐसा पहली बार होगा जब विराट कोहली घरेलू सीरीज नहीं पाएंगे. भारत ने हैदराबाद टेस्ट की हार के बाद विशाखापत्तन में बेहतरीन कमबेक किया और सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया. विराट कोहली ने टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा को निजी कारण बताते हुए सिरीज़ से अपना नाम हटा लिया था. कोहली इस समय कहां हैं, यह बात कोई नहीं जानता है. पहले यह बात सामने आ रही थी कि उनकी मां सरोज कोहली की तबीयत खराब चल रही है लेकिन उनके भाई ने इस बात को झूठी अफवाह बताया. विराट के भाई ने सोशल मीडिया पर कहा था कि उनकी मां की तबीयत पूरी तरह स्वस्थ हैं और उनके बारे मे इस तरह की अफवाह ना फैलाई जाए. कई खबरों के मुताबिक ये भी दावा किया जा रहा है कि अनुष्का शर्मा इस समय प्रेग्नेंट हैं और विराट उनकी देखभाल में व्यस्त हैं.

इसे भी जरूर पढे:

IND vs ENG: केएल राहुल पर आई बड़ी खबर, राजकोट टेस्ट से हुए बाहर, देवदत्त पडिक्कल को मिला मौका!

Ranji Trophy: बीसीसीआई ने कहा नहीं कर सकते आप मनमानी, ईशान किशन सहित ये खिलाड़ी को रणजी खेलना जरूरी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment