IPL 2024: हार्दिक पांड्या को स्टेडियम मे फैंस चिड़ा रहे थे तभी कोहली के इशारे से पुरा स्टेडियम शांत हो गया

ASIYA SHEKH
3 Min Read
IPL 2024

IPL 2024: आईपीएल 2024 के 17वें सीजन में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार की रात 11 अप्रैल को मुंबई इंडियंस वस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का बड़ा मैच खेला जा रहा था। यह मैच भले ही मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट से जीत लिया, पर विराट कोहली के एक इशारे ने सबका दिल जीत लिया। आरसीबी के सामने जब टारगेट को चेज करते वक्त मुंबई इंडियंस के न्यू कप्तान हार्दिक पांड्या बैटिंग करने जब मैदान मे उतरे तो एक बार फिर स्टेडियम में मौजूद फैंस ने उन्हे चिड़ाना शुरु कर दिया। यह सब देख विराट कोहली ने सभी फैंस को ऐसा करने से मना करने का इशारा किया। हार्दिक पांड्या जब से मुंबई इंडियंस के कप्तान बने है तब से उनको लगातार हर मैच में फैंस ने उनपर गुस्सा कर उनको चिढ़ाया है।

कोहली के इशारे से स्टेडियम हुआ शांत

इस मैच में आरसीबी की टीम ने पहले बेटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 196 रनो का टारगेट दिया, जिसके बाद टारगेट को हासिल करने आई मुंबई इंडियंस का 139 के स्कोर पर दूसरा विकेट गिर गया था, जिसके बाद इनिंग के 12वें ओवर में बेटिंग करने हार्दिक पांड्या जैसे ही मैदान में उतरे तभी पूरा वानखेड़े स्टेडियम उनको लेकर चिड़ा रहा था, तभी विराट कोहली उस वक्त सीमा रेखा की और बढ़ते हुए उन्होंने फैंस को इशारा कर ऐसा करने से मना कर दिया और साथ ही उन्होंने यह भी फेन्स को याद दिलाया कि हार्दिक एक इंडियन प्लेयर हैं और उनका इस तरह स्वागत करना बहुत गलत बात हैं। इस मैच में हार्दिक की गेंदबाजी के दौरान भी स्टेडियम में फैंस ने उन्हे इसी तरह से चिढ़ाया जा रहा था।

मुंबई जीता इस सीजन दूसरा मैच

इस मैच की बात करे तो मुंबई इंडियंस की और से बॉलिंग में जसप्रीत बुमराह का बेस्ट परफॉरमेंस देखने मिला इसमे उन्होने 4 ओवरों में मात्र 21 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। वहीं मुंबई ने 197 रनों का लक्ष्य भी 15.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया, जिसमें इशान किशन ने अपने बल्ले से 34 बॉल में 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने केवल 19 बॉल में 5 चौके और 4 लगाकर 52 रन ठोक दिए। हार्दिक पांड्या ने भी 6 गेंदों में 21 रनों की नॉट आउट पारी खेली। मुंबई इंडियंस ने इस सीजन के 5 मैचों मे यह दूसरी जीत हासिल की।

इसे भी जरूर पढ़े:

IPL 2025 फ्रेंचाइजी के ऑनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, एक टीम में इतने खिलाड़ी कर सकेंगे रिटेन

MS Dhoni Income: थाला की साल की कमाई सुनकर दंग रह जाओगे, जानिए कहा से आती है इतनी इनकम

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment