IPL 2025 फ्रेंचाइजी के ऑनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, एक टीम में इतने खिलाड़ी कर सकेंगे रिटेन

ASIYA SHEKH
3 Min Read
IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2024 का 17वां सीजन काफी रोमांचक हो रहा है और BCCI अगले सीजन आईपीएल 2025 को लेकर कुछ महत्वपूर्ण फैसलों पर बात करना चाह रहा है। इस साल के अंत मे दिसंबर के आसपास आईपीएल 2025 का मेगा ओकशन होने वाला है और बीसीसीआई ने 10 टीमों के ऑनर्स के साथ मिलकर उनके विचार और प्राथमिकताओं पर बातचीत करने के लिए एक मीटिंग रखी गई है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि मेगा ओकशन से ठीक पहले फ्रेंचाइजी कितने खिलाड़ी रिटेन कर सकेगी, इसमे इजाफा हो सकता है।

करंट रूल्स के मुताबिक, टीमें ज्यादातर 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर पा रही हैं, और इसमे सिर्फ दो विदेशी खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकते है। हालाँकि, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक टीमें इस रुल को बदलकर 8 खिलाड़ियों तक बढ़ाने का विचार कर रहे हैं। यह कदम लेने का लक्ष्य टीमों को एक कोर ग्रुप और उनकी टीम को सही स्ट्रक्चर और कंसिस्टेंसी बनी रहे।

अहमदाबाद में टीम ऑनर्स की मीटिंग

इस मामले पर बात करने के लिए बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजी के ऑनर्स अगले हफ्ते अहमदाबाद में मीटिंग करने जा रहे हैं। कई टीमों का मानना है कि सिर्फ चार खिलाड़ियों को रिटेन करने से टीम का तुक बिगड़ता है, खासकर उस वक्त जब उन्होंने तीन साल तक टीम को बेहतर बनाया है और टीम से कई खिलाड़ी बाहर हो जाते है। इसके अलावा, फ्रेंचाइजी अपने ओक्शन पर्स को 90 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये तक पहुंचना चाहती हैं।

अलग-अलग विचार

जहां कुछ आईपीएल फ्रेंचाइजी ऑनर्स टीम में एकता बनी रहे उसके लिए रिटेंशन बढ़ाने के विचार को सपोर्ट कर रहे हैं, वहीं अन्य को इससे दिक्कत है। कुछ टीमें, एक कोर टीम बनाए रखने में असमर्थ, ओक्शन के समय बड़े खिलाड़ियों को टीम मे शामिल करना पसंद करती हैं। प्रत्येक टीम को 8 खिलाड़ियों को रिटेन करने की परवानगी देना मतलब ओक्शन में कम मार्की खिलाड़ी रहेंगे, जिससे लीग के बैलेंस पर असर गिरेगा।

इसे भी जरूर पढ़े:

Champions League Twenty20: पाकिस्तान की PSL और IPL टीमें भिड़ेगी इस लीग मे! 10 सालों बाद होगा वापस ये बड़ा टूर्नामेंट?

IPL 2024: रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को छोड़ इस टीम से खेलेंगे अगला आईपीएल, कप्तानी का मिलेगा ऑफर

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment