Ishan Kishan: अगर ये वजह है टीम इंडिया का साथ छोड़ने की, तो ईशान किशन फिर कभी वापसी नहीं कए सकेंगे

ASIYA SHEKH
4 Min Read
Ishan Kishan

Ishan Kishan: ईशान किशन कहां पर हैं, इस बात का तो पता चल गया? लेकिन, टीम इंडिया से बाहर क्यों चल हैं यह बात को लेकर काफी चर्चा हो रही हैं? अब जो नई बात सामने निकाल आई है , वो खुद को असुरक्षित महसूस करते है ये बात सामने निकाल आ रही है. तो क्या अब ईशान किशन का टीम मैनेजमेंट पर का भरोसा उठ गया क्या? ईशान किशन का नाम पिछले कुछ दिनों से खूब सामने आ रहा है. वजह ये है कि वह टीम इंडिया से दूर है. ईशान जब साउथ अफ्रीका का दौरा बीच में ही छोड़कर वापस लौट आए तो उन्के पीछे मेंटल हेल्थ के बारे मे बताया गया.

लेकिन, जब इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड अनाउंस हुआ तो वहां भी ईशान किशन का नाम नहीं था. और उसी दौर से उन्हें लेकर इतने सवाल उठ रहे है यह एक रहस्य है. लेकिन, रिपोर्ट्स के मुताबिक अब जो खबर सामने निकल कर आ रही है कि अगर वो खुद ही टीम इंडिया से बाहर रहना चाहते है तो वापसी करना मुश्किल होगा |

अब सवाल ये आता है कि उनके टीम से दूर होने को लेकर ऐसी कौन सी खबर सामने आई है? तो इसका जवाब वो खुद को टीम मे असुरक्षित महसूस करते है. दरअसल, ऐसी भी रिपोर्ट है कि T20 में ईशान किशन कि जगह जीतेश शर्मा को टीम मेनेजमेंट बॅक कर रहे है इसलिए वह निराश है.

क्या जीतेश शर्मा को मौका दिया इसलिए बाहर है ईशान?

ईशान किशन की तरह ही जितेश शर्मा भी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वो भी मध्यक्रम में आकार ईशान की तरह बल्लेबाजी करते हैं. और, अभी पिछले कुछ T20 सीरीज में वो लगातार प्लेइंग XI मे अपनी जगह बना रहे हैं. अगर यह रिपोर्ट सच है कि ईशान किशन कि जगह टीम मेनेजमेंट जीतेश शर्मा को इस तरह बॅक करना चाहती है और वह टीम से दूर रहना चाहते है तो उनका टीम मे वापसी करना संभव नहीं होगा |

Ishan Kishan
                     Ishan Kishan: Image Source – Social media

जरूर पढे: Virat Kohli Ind VS Eng Series: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, विराट कोहली अगले दो टेस्ट से भी हुए बाहर

अगर यह बात है तो ईशान का टीम आना संभव नहीं होगा!

दरअसल, ईशान के टीम से दूर रहने कि यह वजह बताई जा रही है, वो पूरी तरह से बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज के अंदर खुद को असुरक्षित महसूस करते है. और, ये टीम के हित में नहीं है. ऐसे खिलाड़ी का टीम मे होने से ड्रेसिंग रूम के माहौल को फरक पड सकता है. और, भारतीय टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई ये बिलकुल नहीं चाहेगी कि ऐसा कोई भी खिलाड़ी टीम के अंदर ना हो, जिसे उन पर ही भरोसा ना हो.

बाकी, फिलहाल ये सब तो बस रिपोर्टस है. इसकी कोई आधिकारक सूचना तो प्राप्त तो नहीं हुई है. बाकी क्रिकेट फैंस तो यही चाहेंगे कि ये रिपोर्ट सच साबित ना हो ताकि आने वाले टी20 Worldcup 2024 में ईशान किशन फिर से टीम इंडिया कि जर्सी मे खेलते हुए दिखाई दें. ऐसा इसलिए भी क्योंकि अभी उनमें बहुत क्रिकेट बची है. और वो एक मैच विनर खिलाड़ी भी हैं.

इसे भी जरूर पढे:

Rohit Sharma IPL 2024: आखिर क्यों रोहित शर्मा से मुंबई इंड‍ियंस ने IPL कप्तानी छीन ली, हार्द‍िक पंड्या कप्तान कैसे बन गए? कोच ने उठाया इससे पर्दा

U19 Worldcup: भारत के बेहतरीन U19 के खिलाड़ी जिनकी वजह से भारतीय टीम को फाइनल में पहुची

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment