Ravindra Jadeja and KL Rahul Injured: टीम इंडिया के लिए बुरी ख़बर, जडेजा और राहुल हुए बाहर

ASIYA SHEKH
4 Min Read
Ravindra Jadeja and KL Rahul Injured

Ravindra Jadeja and KL Rahul Injured: हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम 28 रनों से हार गई. मैच के चौथे दिन बल्लेबाजी के समय रवींद्र जडेजा की हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी जिसकी वजह से वो दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए है. वहीं केएल राहुल को भी इस मैच के दौरान चोट लगी और अब वह भी दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे.

लगता तो ऐसा है कि भारतीय क्रिकेट टीम का समय फिलहाल ठीक नहीं चल रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार के बाद टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. विशाखापट्टनम में खेले जानेवाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले ही टीम इंडिया के 2 जरूरी खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हो गए हैं. 2 फरवरी से शुरु होने वाले इस टेस्ट के लिए स्टार ऑलराउंडर सर रवींद्र जडेजा और क्लासिकल बल्लेबाज केएल राहुल चोट के चलते बाहर हो गए हैं. वहीं सेलेक्टर्स ने काफी लंबे इंतजार के बाद मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान को पहली बार भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में शामिल होने का मौका दिया है.

जडेजा और राहुल को चोट

हैदराबाद में हुए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार 28 जनवरी को भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान रवींद्र जडेजा एक रन चुराने की कोशिश में रन आउट हो गए थे. एक रन चुराने की कोशिश में उन्होंने अपना विकेट तो गंवाया ही, साथ ही उनकी हैमस्ट्रिंग में भी खिचाव आया. वहीं राहुल ने दाईं जांघ में दर्द बताया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक प्रेस कॉन्फेंरेन्स में बताया कि मेडिकल टीम दोनों की स्थिति पर ध्यान दे रही है.

Ravindra Jadeja and KL Rahul Injured
            Ravindra Jadeja and KL Rahul Injured: Image Source – Social Media

दम दिखाया था पहले टेस्ट मे

रवींद्र जडेजा और राहुल ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में जमकर बैटिंग की थी. के एल राहुल ने पहली पारी में 123 गेंदो मे 86 रन की पारी खेली थी, हालांकि जडेजा ने भी 180 गेंदो मे 87 रनो की पारी खेली थी . जडेजा ने पहले मैच में 5 विकेट भी हासिल किए थे. हालांकि जडेजा और केएल राहुल दोनों ही बल्लेबाज दूसरी पारी में नाकाम रहे और टीम इंडिया सिर्फ 202 रनों पर ओल आउट हो गई थी और मुकाबला हार गई. पहली टेस्ट मैच की हार के बाद इन दोनों की चोट टीम इंडिया के लिए और बड़ी स्म्यस्या पैदा कर सकती है.

पहली बार दिया गया सरफराज खान को मौका

जडेजा और राहुल की चोट के बाद BCCI ने 3 खिलाड़ियों को स्क्वॉड में मौका दिया है. सिलेक्टर्स ने सरफराज खान, सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को टेस्ट स्क्वॉड में मौका दीया है. इसमें सरफराज खान को पहली बार टीम इंडिया की तरफ से बुलावा आया है. डॉमेस्टिक क्रिकेट में लगातार रनो की बारिश करने के बावजूद सरफराज खान को अनदेखा करने पर काफी सवाल उठ रहे थे लेकिन अब उनका इंतजार भी खत्म हुआ. वहीं वाशिंगटन सुंदर की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है, जबकि बाएं हाथ के स्पिन बॉलर सौरभ कुमार को भी टेस्ट स्क्वॉड में जगह मिली हैं और डेब्यू की भी उम्मीद करेंगे.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment