Champions League Twenty20: पाकिस्तान की PSL और IPL टीमें भिड़ेगी इस लीग मे! 10 सालों बाद होगा वापस ये बड़ा टूर्नामेंट?

ASIYA SHEKH
5 Min Read
Champions League Twenty20

Champions League Twenty20: भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के क्रिकेटिंग बोर्ड दस साल पहले बंद हुए चैम्पियंस लीग टी20 चैम्पियनशिप को वापस चालू करने के लिए चर्चा कर रहे हैं. अगर ये बड़े क्रिकेट बोर्ड में एक बार फिर हामी भर देते है तो यह बड़ा टूर्नामेंट एक बार फिर से शुरू किया जा सकता है. अगर इस टूर्नामेंट पर मुहर लगी तो पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) और इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) के ख‍िलाड़ी भी इस टूर्नामेंट मे साथ मे खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

2014 मे आखिरी बार इस टूर्नामेंट का आयोजन किया था, त‍ब उस टूर्नामेंट के फाइनल मे चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर यह टूर्नामेंट अपने नाम किया था. उस दौरान इंडिया से तीन, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से दो-दो और पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड से एक-एक टीम ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था.

चेन्नई और मुंबई ने दो बार ट्रॉफी उठाई

चैम्पियंस लीग में 2009 से लेकर 2015 तक कुल छह सीजन हुए थे, जिनमें से चार इंडिया में और दो साउथ अफ्रीका में खेले गए थे. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने दो बार यह ट्रॉफी उठाई. जबकि ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स और सिडनी सिक्सर्स ने एक-एक बार यह खिताब अपने नाम किया.

क्रिकेट विक्टोरिया के सीईओ निक कमिंस ने बताया कि ज्यादा बिजी शेड्यूल होने के कारण क्रिकेट कैलेंडर में इसके लिए अलग से विंडो बनाना बड़ा मुश्किल भरा काम होगा.

भारत में मेलबर्न क्रिकेट अकादमी को शुरु करने के लिए खेलोमोर (KheloMore) के मौके पर उन्होंने बताया ,‘मेर ऐसा मानना है कि चैम्पियंस लीग तब अपने समय से पहले की पहल थी. उस समय टी20 क्रिकेट इतना परिपक्व नही हुआ था, पर अब ये है.’

Champions League Twenty20
Champions League Twenty20: image source – social media

उन्होंने कहा – ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट, ईसीबी और बीसीसीआई इस टूर्नामेंट को फिर स्टार्ट करने पर विचार कर रहे हैं. इसके लिए आईसीसी के बिजी कैलेंडर में विंडो निकाल पाना मुश्किल भरा होगा. ऐसा भी हो सकता है कि चैम्पियंस लीग महिला क्रिकेट की हो ना कि पुरुष क्रिकेट की, जिसमें डब्ल्यूपीएल, द हंड्रेड और महिला बिग बैश लीग की टीमें हिस्सा ले सकती है.

जय शाह तय करेंगे टूर्नामेंट का भव‍िष्य

न‍िक कम‍िंस ने बताया मैं खुद चैम्पियंस लीग को फिर से शुरु करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के सीईओ निक हॉकले से लगातार बात करता रहता हूं, लेकिन इस बारे में बीसीसीआई के सचिव जय शाह से बात करनी होगी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की और से वो चैम्पियंस लीग के लिए वो पूरी तरह तैयार हैं. निक ने कहा- सोशल मीडिया पर सर्वोत्तम टी20 लीग को लेकर लगातार चर्चा या बहस होती रहती है और चैंपियंस लीग के वापस शुरु होने से यह बहस भी ख़त्म हो सकती है.

मुंबई इंड‍ियंस भीड़ सकती है कराची किंग्स से

निक ने कहा- आईपीएल, पीएसएल या बिग बैश? चैंम्प‍ियंस लीग टी20 टूर्नामेंट ही एक ऐसा जरिया है, जिसे हम सभी टीमों को एक साथ दिखा सकते हैं मेलबर्न स्टार्स को कराची किंग्स या मुंबई इंडियंस के साथ खेलना पड़ सकता है. निक ने यह भी कहा उनकी बड़ी इच्छा है कि इंडियन प्लेयर्स बिग बैश में खेलें. चैम्पियंस लीग काफी समय से नहीं हुई है. अगर मुंबई इंडियंस का एमसीजी में मेलबर्न स्टार्स से मैच हुआ तो उतना ही मजेदार होगा जितना एमसीजी में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच होता है.

इसे भी जरूर पढ़े:

IPL 2024: RCBunbox में विराट कोहली ने कही अपने दिल की बात- हम इस साल एक और ट्रॉफी उठाने वाले है

IPL 2024 Schedule: बीसीसीआई ने आईपीएल के बाकी बचे हुए मैचों का शेड्यूल अन्नाउंस किया, दूसरा फेज इस दिन से चालू होगा

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment