CSK New Captain: CSK की कमान अब धोनी के हाथों नही रही, IPL से एक दिन पहले बड़ा एलान, ऋतुराज नए कप्तान

ASIYA SHEKH
3 Min Read
CSK New Captain

CSK New Captain: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के नए सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. लेकिन इस सीजन के पहले मुक़ाबले के कुछ घंटो पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) फ्रेंचाइजी ने एक बड़ी घोषणा की है. इस बार कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नही बल्कि ऋतुराज गायकवाड़ करते हुए दिखाई देंगे.

बता दें कि सीएसके के दमदार ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई के अब तक के चौथे कप्तान है. इससे पहले चेन्नई की कप्तानी धोनी के अलावा रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना ने भी की हैं. धोनी ने 212 मैचों में चेन्नई टीम की कमान संभाली है. जबकि जडेजा 8 मैचों में कप्तान थे और रैना ने 5 मैचों में कप्तान थे.

जडेजा 2022 में बने थे कप्तान

आईपीएल 2022 में भी चेन्नई ने ठीक एक दिन पहले ही जडेजा को कप्तान नियुक्त किया था. लेकिन जडेजा ने चेन्नई को निराश किया था. जडेजा चेन्नई टीम के अच्छे कप्तान नही बन पाए थे. खुद जडेजा भी खराब प्रदर्शन रहा था. खराब कप्तानी के चलते जडेजा के बदले फिर से धोनी को ही मिडसीजन में कप्तानी की जिम्मेदारी दे दी गई थी.

धोनी ने 5 बार जिताया खिताब

महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी. मगर उन्होने आईपीएल से संन्यास नही लिया. उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 बार ट्रॉफी अपने नाम की है. धोनी की कप्तानी में ही सीएसके ने 2023 मे भी ट्रॉफी उठाई थी. तब जडेजा की शानदार बल्लेबाजी के चलते फाइनल में गुजरात टाइटन्स को पठकनी दी थी.

चेन्नई सुपर किंग्स के शुरुआती मैच

1. चेन्नई सुपर किंग्स वस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 22 मार्च, चेन्नई, रात 8.00 बजे
2. चेन्नई सुपर किंग्स वस गुजरात टाइटन्स, 26 मार्च, चेन्नई, शाम 7.30 बजे
3. दिल्ली कैपिटल्स वस चेन्नई सुपर किंग्स, 31 मार्च, वाइजैग, शाम 7.30 बजे
4. सनराइजर्स हैदराबाद वस चेन्नई सुपर किंग्स, 5 अप्रैल, हैदराबाद, शाम 7.30 बजे

इसे भी जरूर पढे:

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment