IND vs ENG 3rd TEST: रोहित ने इंग्लैंड के गेंदबाजो की जमकर धुलाई, भारत को निकाला मुश्किल परिस्थिति से, जडेजा का साथ

ASIYA SHEKH
4 Min Read
IND vs ENG 3rd TEST

IND vs ENG 3rd TEST: भारत और इंग्लैंड के बिच चल रहे तीसरे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा सिर्फ 90 रन ही बना पाए थे। रोहित शर्मा टेस्ट मे फॉर्म से जूझ भी रहे थे। उनसे ज्यादा रन बना चुके श्रेयस अय्यर और केएस भरत को टीम मे शामिल नही किया गया। ऐसे में बल्लेबाजी का रोहित शर्मा पर पुरी तरह दबाव था। लेकिन अब राजकोट ने खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा अलग लय में दिखाई दिए। मुश्किल परिस्थिति होने के बावजूद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कमाल की बैटिंग की और शतक जड़ दिया।

11वां टेस्ट शतक रोहित का

टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ने 11वां शतक लगाया। उन्होंने 157 गेंदों मे अपना शतक पूरा किया। टी ब्रेक के तुरंत बाद पहले ही ओवर में रेहान अहमद की गेंद पर रोहित ने अपना 11वा शतक ठोक दिया। उन्होंने इस पारी मे 14 चौके और 3 छक्के लगाए। भारत के लिए टेस्ट मे डेब्यू रोहित शर्मा ने 2013 में किया था। उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में ही शतक ठोका था। रोहित ने टेस्ट में जब-जब शतक ठोका है तो भारतीय टीम को जीत प्राप्त हुई है। 196 गेंदों मे 131 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के बाद रोहित मार्क वुड की गद पर स्टोक्स को कैच थमा बैठे ।

भारतीय ओपनर जिन्होने इंग्लैंड के खिलाफ ज्यादा शतक ठोके

सुनील गावस्कर – 4
रोहित शर्मा – 3
विजय मर्चेंट -3
मुरली विजय – 3
केएल राहुल – 3

IND vs ENG 3rd TEST
IND vs ENG 3rd TEST: Image source – Social Media

दो बार बचे आउट होते होते

रोहित शर्मा की इस शतकीय पारी के दौरान दो बार आउट होते होते बचे। 13वें ओवर में टॉम हार्टली की गेंद पर उनका कैच जो रूट नही पकड़ पाए थे । उस समय रोहित 27 रन बना चुके थे। इसके बाद रोहित 47वें ओवर में भी बच गए। इस बार वह रेहान अहमद की गेंद पर एलबीडब्ल्यू थे। लेकिन इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने अपली भी नही की और ना ही उन्होंने डीआरएस की मांग की। जब स्क्रीन पर रिप्ले किया गया तो उन्हें इस बात का पता चला।

33 पर 3 थी भारत

इस मैच मे भारत की शुरुआत कुछ खास नही थी। एक समय टीम का स्कोर 33 रन पर 3 विकेट गिर चुके थे। लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा ने अपनी पारी और टीम को संभाला। उनका साथ रविंद्र जडेजा ने दिया। दोनों की पार्टनरशिप के चलते भारत मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला। फिर मैदान के चारों और चोको छको की बौछार हुई ।

इसे भी जरूर पढे:

T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा के फेन्स के लिए आयी बड़ी खबर, हार्दिक को हटाया कप्तानी से, जय शाह का एलान

Chahal And Buttler: जोस बटलर की तरह युजवेंद्र चहल ने भी ठोका शतक, दिखी चहल और बटलर की दोस्ती

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment