IND vs ENG 5th Test: भारत इंग्लैंड को धर्मशाला मे भी सांस नही लेने देगा, पिच ऐसी बनाई की इंग्लिश बल्लेबाजों के होश उड़ जाए

ASIYA SHEKH
4 Min Read
IND vs ENG 5th Test

IND vs ENG 5th Test: भारत वस इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेकी जा रही है जिसका आखिरी मुकाबला धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जाना है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया सीरीज मे 3-1 से आगे है. अब इंग्लैंड यह सीरीज नही जीत पाएगी पर लेकिन वो आख़री मैच जीतकर सीरीज को 3-2 से अपने घर वापस लौटना चाहेगी. लेकिन स्टोक्स की टीम को यह मुकाबला जीतना इतना आसान भी नही होने वाला है. धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम की पिच इंग्लिश बल्लेबाजो को एक बार फिर चौका सकती है. इस पिच पर खेले गए पिछले चार टेस्ट की तरह ही भारत को मदद मिलने की संभावना बताई जा रही है.

पिच का मिजाज अलग

दी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, धर्मशाला स्टेडियम की पिच भूरे रंग के कागज की तरह नजर आ रही है. इस पर किसी तरह की घास देखने नहीं मिल रही है. पिछले कुछ दिनों में धर्मशाला में बिन मौसम के बरसात के साथ ही बर्फबारी भी हुई थी. इस वजह से ग्राउंड स्टाफ पिच पर कुछ भी काम नहीं कर पाए. हालांकि 4 मार्च को मौसम शांत हुआ जिसके बाद क्यूरेटर्स ने पिच पर काम शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि क्यूरेटर्स टीम मेनेजमेंट के साथ मिलकर यह तय करेंगे की पिच का बर्ताव कैसा होना चाहिए. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि आखरी टेस्ट की पिच पर स्पिनर्स का ही जलवा देखने को मिलेगा.

इंग्लैंड का धीमे टर्न वाली पिचेस से किया शिकार

भारत और इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचो की सीरीज के पहले चार टेस्ट में भी धीमे टर्न वाली पिच देखने को मिली थी. अगर हैदराबाद के पहले टेस्ट को छोड़कर बाकी मैचों में भारतीय स्पिनर्स ने इंग्लिश बल्लेबाजो को खूब चकाया है. भारतीय टीम ने विशाखापतनम, राजकोट और रांची में जीत दर्ज करते हुए घर में टेस्ट सीरीज लगातार जीतने का रिकॉर्ड जारी रखा. धर्मशाला तो वैसे ऊँची पहाड़ियों पर है और यहां का वातावरण ठंड भी है. ऐसे में फास्ट बॉलर्स को मदद मिल सकती है. लेकिन जिस तरह की पिच देखने को मिल रही है कि उससे तो स्पिनर्स का ही बोलबाला रहने वाला है.

धर्मशाला में भारत का इतिहास

धर्मशाला के मैदान पर में पिछले एक साल में काफी काम देखने को मिला है. यहां नई आउटफील्ड देखने को मिलेगी. आउटफील्ड की वजह से ही पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला मे टेस्ट नही हुआ था क्योंकि आउटफील्ड पूरी तरह बिखरी हुई थी. लेकिन वर्ल्ड कप के कई सारे मैच यहां खेले जा चुके है. हाल ही में रणजी मुकाबले खेले गए हैं. अब आउटफील्ड पुरी प्लेन दिखाई दे रही है. धर्मशाला मे अब तक केवल एक ही टेस्ट खेला जा चुका है जो 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच हुआ था. भारत ने इस मैच मे आठ विकेट से जीत दर्ज की थी. उस मुकाबले में स्पिनर्स की फिरकी देखने को मिली थी.

इसे भी जरूर पढ़े:

Team India: यह खिलाड़ी सिर्फ पानी पिलाने का काम कर रहा है, 5वे टेस्ट के बाद सन्यान की घोषणा कर सकता है यह खिलाड़ी

WTC 2023-25: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मे नाथन लियोन ने रचा इतिहास, ऐसा रिकॉर्ड दर्ज किया जिसमे अश्विन को भी पीछे छोड़ दिया

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment