IND vs ENG: अगले तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान, विराट फिर हुए बाहर, बंगाल के इस खिलाड़ी को मिला मौका

ASIYA SHEKH
4 Min Read
IND vs ENG

IND VS ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार की रात को इंग्‍लैंड के खिलाफ बचे तीन टेस्‍ट के लिए 17 खिलाड़ियो को चुना गया है। बल्‍लेबाज विराट कोहली निजी कारणों की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में हिस्‍सा नहीं ले पाएंगे। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम से श्रेयस अय्यर और सौरभ कुमार को टीम से बाहर कर दिया गया है। भारतीय टेस्ट टीम में पहली बार बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचो के लिए चुना गया है। पाँच मैचो की टेस्ट सिरीज़ का तीसरा टेस्ट मैच अगले हफ्ते गुरुवार 15 फरवरी को होना है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर खड़ी है. ऐसे में राजकोट में होने वाला तीसरा टेस्ट मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है | जानें कौन हुआ अंदर और कौन हुआ बाहर।

विराट फिर हुए बाहर

विराट कोहली ने गुरुवार को सेलेक्टर्स से ऑनलाइन मीटिंग में ये यह कहा था कि वह इंग्लैंड के खिलाफ शेष तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टेस्ट टीम से नहीं जुड़ पाएंगे. क्योकि भारतीय टीम के दिग्गज बल्‍लेबाज विराट कोहली ने कुछ निजी कारणों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए अवेलेबल नहीं है। बोर्ड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, ”विराट कोहली बचे तीन टेस्ट मैचो के लिए टीम इंडिया से नहीं जुड़ रहे हैं और बोर्ड उनके फैसले का पूरी तरह समर्थन करता है।”

जडेजा और राहुल की वापसी

रवींद्र जडेजा और केएल राहुल की दूसरे टेस्ट के बाद अगले तीन के लिए टीम मे वापसी हो चुकी है| जडेजा और राहुल चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे | लेकिन अब बीसीसीआई (BCCI) की मेडिकल टीम से हरी झंडी मिलने पर ही इन्‍हें प्‍लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया है। बीसीसीआई ने बचे तीन टेस्‍ट के लिए 17 खिलाड़ियो को चुना है, जिसमें आकाश दीप को पहली बार टीम का हिस्सा बनाया गया है।

इनको दिखाया बाहर का रास्ता

बोर्ड ने दूसरे टेस्‍ट में सौरभ कुमार को टीम से जोड़ा था, उनको और श्रेयस अय्यर को बाहर का रास्ता दिखाया है। श्रेयस अय्यर ने पीठ में अकड़न और ग्रोइन एरिया में दर्द के बारे मे सेलेक्टर्स को बता था. रिपोर्ट में बताया गया कि श्रेयस अय्यर ने सेलेक्टर्स और BCCI ke मेडिकल स्टाफ को बताया किया था कि वे 30 से अधिक गेंदें खेलते है तो उसके बाद उनकी पीठ अकड़ जाती है और फॉरवर्ड डिफेंस करते समय उनको कमर में दर्द होता है. इसलिए उन्हें कुछ हफ्तों के लिए टीम इंडिया से बाहर रहना होगा. बाकी बचे सभी खिलाड़‍ियों को टीम मे शामिल किया है। आपको याद दिला दें कि पाँच मैचो की टेस्ट सिरीज़ का तीसरा टेस्ट मैच अगले हफ्ते गुरुवार 15 फरवरी को होना है. इसके बाद चौथा टेस्‍ट 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा। पांचवां टेस्‍ट धर्मशाला में 7 मार्च को खेला जाएगा।

भारतीय स्‍क्‍वाड अगले तीन टेस्ट के लिए

रोहित शर्मा (कप्‍तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्‍वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रूव जुरैल, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा*, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद सिराज, मुकेश कुमार और आकाशदीप।

इसे भी जरूर पढे:

IND vs ENG: भारतीय टीम पे आई नई मुसीबत, Virat Kohli के बाद अब ये खिलाड़ी भी हुए पूरी सीरीज से बाहर!

Ab De Villiers and Virat Kohli: एबी डिविलियर्स ने कोहली पर दिया एक और बड़ा बयान, कहा बहुत बहुत बड़ी गलती कर दी मैंने

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment