BCCI Annual Contract: बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया, इशान और श्रेयस हुए बाहर, यह 5 खिलाड़ी हो सकते है शामिल

ASIYA SHEKH
3 Min Read
BCCI Annual Contact

BCCI Annual Contract: बीसीसीआई ने सेंट्रल कांट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है. जिसमें भारतीय टीम इंडिया के दो मुख्य खिलाड़ी श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को बीसीसीआई ने दिया बड़ा झटका है. बीसीसीआई ने इस कांट्रैक्ट से दोनों खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जबकि Grade A+ में बीसीसीआई ने विराट कोहली, रोहित शर्मा के साथ और दो खिलाड़ियों को चुना है. आकाश दीप के अलावा और 5 खिलाड़ियो को मिल सकता है अनुअल कांट्रैक्ट.

बीसीसीआई की ग्रेड लिस्ट

Grade A+ – रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा

Grade A – हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, केएल राहुल, शुबमन गिल और मोहम्मद सिराज

Grade B – सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जयसवाल

Grade C – रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और रजत पाटीदार.

3 टेस्ट, 8 वनडे, 10 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी औटोमटिकली ग्रेड सी में चले जाएंगे

बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि जो खिलाड़ी निर्धारित समय के अंदर कम से कम 3 टेस्ट, 8 वनडे, 10 टी20ई खेलने का पूरी तरह पालन करते हैं, तो वो औटोमटिकली ही बीसीसीआई के ग्रेड सी वाले कांट्रैक्ट में पूरी शामिल हो जाएंगे. जैसे की ध्रुव जुरेल और सरफराज खान दोनों केवल 2 ही टेस्ट मैच मे ही हिस्सा ले पाए हैं, पर वो दोनों धर्मशाला मे होने जा रहे पांचवे टेस्ट मैच में हिस्सा लेते हैं, तो वो ग्रेड सी में खुदबख़ुद शामिल हो जाएंगे.

आकाश दीप के अलावा और 5 खिलाड़ियो की हुई सिफ़ारिश

चयन समिति ने फास्ट बॉलिंग कांट्रैक्ट की भी सिफारिश कर दी है. जिसमें आकाश दीप, उमरान मलिक, विजयकुमार वैश्यक, यश दयाल और विदवथ कावेरप्पा के नाम की सिफ़ारिश की गई है. बीसीसीआई ने यह सिफारिश की है कि सभी खिलाड़ी उस पीरियड के दौरान घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता देना होगा, वो भी तब जब वह भारतीय टीम से जुड़े हुए नहीं रहेंगे.

इसे भी जरूर पढे:

100 टेस्ट मैचों का सपना रहेगा अधूरा, टीम इंडिया तो छोड़ो Ajinkya Rahane की जगह अब मुंबई की टीम में भी पक्की नहीं!

भारतीय टीम के इस खिलाड़ी का बेटा है Virat Kohli का कट्टर फैन, पिता ने खुद किया चौंकाने वाला खुलासा!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment