Lahiru Thirimanne Car Accident: एक और क्रिकेटर हुआ कार एक्सीडेंट का शिकार, लग्जरी कार हुई तहस नहस, श्रीलंकाई क्रिकेटर हॉस्पिटल मे एडमिड

ASIYA SHEKH
3 Min Read
Lahiru Thirimanne Car Accident

Lahiru Thirimanne Car Accident: श्रीलंका क्रिकेट के पूर्व कप्तान लाहिरू थिरिमाने का श्रीलंका के अनुराधापुर शहर के पास गुरुवार की सुबह एक गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गए। उनकी कार सामने से एक मिनी ट्रक आ रही थी उससे टक्कर हो गई थी। थिरिमाने को अनुराधापुर के टीचिंग हॉस्पिटल में एडमिड किया गया है। वो कितने घायल है, इस बात का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन खबरो से पता चल रहा है कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। गाड़ी में तीन और व्यक्ति भी थे उनका इलाज भी इसी अस्पताल में किया जा रहा है। यह दुर्घटना सुबह के तक़रीबन 7 बजकर 45 मिनट पर हुई थी।

परिवार के साथ जा रहे थे धार्मिक स्थल

जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना तब हुई जब लाहिरू थिरिमाने अपने परिवार के साथ एक धार्मिक स्थल पर दर्शन करने जा रहे थे। थिरिमान्ने का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू साल 2010 में हुआ था। उन्होंने श्रीलंका की और से 44 टेस्ट, 127 वनडे और 26 टी20 मैच खेल चुके हैं। थिरिमाने के नाम टेस्ट में 2088, वनडे में 3194 और टी20 में 291 रन शामिल हैं। थिरिमाने 2014 के टी20 वर्ल्डकप विजेता टीम मे शामिल थे और साथ ही तीन टी20 वर्ल्डकप और दो वनडे वर्ल्डकप की टीम मे भी शामिल रह चुके हैं।

आखिरी मैच इंडिया के खिलाफ खेला था

लाहिरू थिरिमाने श्रीलंका के टीम की कप्तानी 5 वनडे मैचों में कर चुके हैं। उन्होंने श्रीलंका के लिए आखिरी मैच मार्च 2022 में खेला था। जुलाई 2023 में थिरिमाने ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने अपना आखरी मैच भारत के खिलाफ ही खेला था। थिरिमाने ने बेंगलुरू में हुए उस टेस्ट मैच की पहली पारी मे 8 और दूसरी पारी मे 0 रन बनाए थे।

इसे भी जरूर पढ़े:

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment