R. Ashwin 500 Test Wickets: रविचंद्रन अश्विन ने राजकोट मे रचा इतिहास, तोड़े कई सारे रिकोर्ड्स, भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट

ASIYA SHEKH
4 Min Read
R. Ashwin 500 Test Wickets

R. Ashwin 500 Test Wickets: भारत के अनुभवी और दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट हासिल कर लिए। उन्होंने राजकोट टेस्ट में शुक्रवार को इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली को कैच आउट कर यह मुकाम हासिल किया। अश्विन 500 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने यह मुकाम हासिल किया था। वर्ल्ड क्रिकेट मे अश्विन से पहले आठ गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट का आंकड़ा पार किया हैं। इस लिस्ट में श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन नंबर एक के पायदान पर हैं। उनके नाम 133 टेस्ट मैचों में 800 विकेट दर्ज हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले ने लिए हैं। उन्होने 132 टेस्ट मैचो में 619 विकेट हासिल कर चुके हैं।

अश्विन आगे निकले कुंबले से

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास मे अश्विन ने सबसे कम टेस्ट मैचों में 500 विकेट हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज बन चुके है। वह इस मामले में अनिल कुंबले, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा से भी आगे निकल चुके है। अश्विन ने 98वें टेस्ट में ही 500वां विकेट अपने नाम कर लिया। कुंबले ने 105 मैचो मे, वॉर्न ने 108 और मैक्ग्रा ने 110 में यह मुकाम हासिल किया था। इस लिस्ट मे सबसे ऊपर मुथैया मुरलीधरन बैठे हुए हैं। उन्होंने 87 टेस्ट मैचों में ही 500 विकेट चटका दिए थे।

500 विकेट सबसे कम गेंदो पर

अश्विन ने एक और मुकाम हासिल कर लिया है, उन्होंने सबसे कम गेंदों पर ही 500 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन चुके हैं। अश्विन ने 25714 गेंदों पर ही यह कारनामा कर दिखाया है। मैक्ग्रा पहके नंबर पर हैं। उन्होंने सबसे कम 25528 गेंदों पर 500 विकेट हासिल किए थे। जेम्स एंडरसन ने 28150 और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 28430 गेंदों पर 500 विकेट लेने का कारनामा किया था।

R. Ashwin 500 Test Wickets
                            R. Ashwin 500 Test Wickets: Image Source – Social Media

टेस्ट क्रिकेट मे 500 विकेट लेने वाले गेंदबाजो की सूची

मुथैया मुरलीधरन 800 विकेट
शेन वॉर्न 708 विकेट
जेम्स एंडरसन  695 विकेट
अनिल कुंबले  619 विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड 604 विकेट
ग्लेन मैकग्रा  563 विकेट
कोर्टनी वॉल्श 519 विकेट
नाथन लियोन  517 विकेट
आर अश्विन 500 विकेट

 

भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट

भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट क्रिकेट में विकेट हासिल करने के मामले में आर अश्विन दूसरे पायदान पर हैं। वहीं, अनिल कुंबले इस सूची में नंबर एक पर हैं। अनिल कुंबले ने टेस्ट में भारत के लिए कुल 619 विकेट प्राप्त किए हैं। दूसरी ओर इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करे तो अश्विन ने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भी अश्विन दूसरे पायदान पर विराजमान हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में अश्विन ने कुल 728 विकेट हासिल कर चुके हैं।

इसे भी जरूर पढे:

IND vs ENG: भारत के तीन अनमोल रतन, इंग्लैंड को किया नेस्तनाबूत, रोहित जडेजा का शतक, सरफराज़ का बेडलक!

IND VS ENG 2ND TEST: Vizag मे अश्विन के नाम का आएगा तूफ़ान, बना देंगे एक के बाद एक 5 बड़े रिकॉर्ड्स

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment