RCB Vs LSG IPL 2024: विराट कोहली और नवीन उल-हक की रायवलरी के अलावा इन खिलाड़ियों में भी दिखाई देगी कड़ी टक्कर, आज के टॉप-5 बैटल

ASIYA SHEKH
4 Min Read
RCB Vs LSG IPL 2024

RCB Vs LSG IPL 2024: आईपीएल 2024 का 15वां मैच यानी आज मंगलवार की रात को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) की टीमे बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ने वाली है. आज के इस मैच में सबकी निगाहें विराट कोहली vs नवीन उल-हक की रायवलरी पर होने वाली है. लखनऊ ने आईपीएल 2024 मे दो मैचो में से एक मे जीत और एक मे हार के बाद पॉइंट्स टेबल पर छठे नंबर पर विराजमान है जबकि बेंगलुरु पॉइंट्स टेबल मे नौवें नंबर पर है. तो चलिए RCB vs LSG के मैच की टॉप-5 बैटल किसमे होगी देखते हैं।

विराट कोहली vs नवीन उल-हक

बेंगलुरु वस लखनऊ का आज मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा और इस मैच मे सबकी निगाहें विराट कोहली और नवीन उल-हक पर टीकी होगी. दोनों खिलाडी जब पिछली बार आईपीएल में आमने-सामने आए थे तो तब दोनों मे मैदान के बीच थोड़ी कहा-सुनी हुई थी. लेकिन जब दोनी वर्ल्डकप 2023 में फिर आमने-सामने आए तो उस वक्त दोनों के बीच सुलह हो गई थी. नवीन ने कोहली को टी-20 में एक बार आउट किया है.

फाफ डु प्लेसिस vs मोहसिन खान

फाफ डु प्लेसिस का राइट हैंडेड बैट्समेन होने के नाते लंबे लेफ्ट हैंडेड बॉलर मोहसिन खान को खेलना थोड़ा मुश्किल रहा है. डु प्लेसिस फॉर्म में दिखाई नहीं दे रहे हैं और उन्होंने इस आईपीएल की तीन पारियों में केवल 46 रन बना सके हैं और उन्हें पावरप्ले मे न्यू बॉल से मोहसिन को खेलना पड़ेगा, जो उन्हें जल्द ही पवेलियन वापस भेज सकते हैं. मोहसिन ने आईपीएल में डु प्लेसिस को केवल एक ही बॉल डाली है और उस बॉल पर उन्हें विकेट मिली है.

RCB Vs LSG IPL 2024
RCB Vs LSG IPL 2024: image source – social media

ग्लेन मैक्सवेल vs रवि बिश्नोई

बेंगलुरु वस लखनऊ के बीच होने वाले आज के मैच में मिडल ओवर्स में ग्लेन मैक्सवेल और रवि बिश्नोई के बीच बढ़िया मुकाबला देखने मिल सकता है. मैक्सवेल को स्पिनरों पर हावी होना पसंद है और बिश्नोई बल्लेबाजों को दिक्कत मे डालने के लिए अपनी गति मे फेर बदल करते रहते हैं. मैक्सवेल ने बिश्नोई के सामने अब तक 20 गेंदों में 37 रन जड़े हैं और बिश्नोई ने उनको एक बार आउट भी किया है.

क्विंटन डिकॉक vs मोहम्मद सिराज

डिकॉक और सिराज इंटरनेशनल और आईपीएल में कई बार एक-दूसरे के सामने आ चुके हैं. सिराज ने आईपीएल में डी कॉक को दो बार पवेलियन भेजा है और डी कॉक ने उनको 21 गेंदों पर केवल 23 रन बना पाए हैं.

निकोलस पूरन vs अल्जारी जोसेफ

निकोलस पूरन और अल्जारी जोसेफ दोनों ही वेस्टइंडीज के लिए खेलते हैं. अल्जारी ने आईपीएल में पूरन को दो बार पवेलियन वापस भेजा है और पूरन ने अल्जारी को 113.8 की स्ट्राइक रेट से 29 गेंदों पर 33 रन बनाने मे सफल हो पाए हैं.

इसे भी जरूर पढ़े:

IPL 2024: RCBunbox में विराट कोहली ने कही अपने दिल की बात- हम इस साल एक और ट्रॉफी उठाने वाले है

IPL 2024 Schedule: बीसीसीआई ने आईपीएल के बाकी बचे हुए मैचों का शेड्यूल अन्नाउंस किया, दूसरा फेज इस दिन से चालू होगा

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment