RCB Vs MI Eliminator: RCB ने हारा हुआ मैच जीतकर WPL के फाइनल मे प्रवेश किया, हरमनप्रीत के आउट होते ही मैच पलटा

ASIYA SHEKH
5 Min Read
RCB Vs MI Eliminator

RCB Vs MI Eliminator: विमेंस प्रीम‍ियर लीग (WPL 2024) के 15 मार्च को हुए एल‍िम‍िनेटर के महामुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हारा हुआ मैच जीतकर मुंबई इंडियंस को 5 रनों से हराया. जबकि एक समय पर मुंबई इंडियंस की मुठ्ठी मे था फाइनल का टिकेट. मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर आउट होने के बाद ही मैच उनके हाथों से निकल गया.

मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर 18वें ओवर की लास्ट बॉल पर आउट हो गई थी. हरमन के आउट होते ही पुरा मैच पलट गया था. हरमन जब आउट हुईं तब मुंबई को 13 गेंदों पर 20 रन की जरुरत थी. लेकिन फ‍िर उनके आउट होते ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मैच को अपनी और मोड ल‍िया. मुंबई को लास्ट ओवर मे जीतने के लिए 6 गेंदों पर 12 रनो की जरुरत थी, पर मुंबई ने आखरी ओवर मे केवल 5 रन बनाने मे ही सफल रही.

विमेंस प्रीम‍ियर लीग का एल‍िम‍िनेटर रोमांचक महामुकाबला 15 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. बेंगलुरु की ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल ने दमदार गेंदबाजी की थी. श्रेयंका ने जरूरत के समय अपनी टीम को हरमनप्रीत कौर का विकेट निकाल कर दिया. श्रेयंका ने हरमनप्रीत को आउट करने के बाद मैच बेंगलुरु की तरफ पलट गया.

हरमनप्रीत का विकेट मैच का टर्निंग प्वाइंट

मुंबई का स्कोर एक वक्त 116/3 17 ओवर्स मे था. क्रीज पर हरमनप्रीत कौर और अमेल‍िया केर बल्लेबाजी कर रही थीं. लेकिन 18वां ओवर लेकर आईं 21 साल की श्रेयंका पाटिल ने मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर (33) का विकेट चटकाकर अपनी टीम के लिए फाइनल का रास्ता खोल दिया. फ‍िर 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हरमनप्रीत कौर के बाद आईं सजना सजीवन 1 रन बनाकर आउट हो गईं.

RCB Vs MI Eliminator
                              RCB Vs MI Eliminator: image source – social media

आखरी ओवर का रोमांच

फिर इसके बाद 20वें ओवर में मुंबई को 6 गेंदों पर 12 रनों की जरूरत थी, लेकिन पूजा वस्त्राकर ने ओवर की चौथी गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हो गई. मैच का नतीजा यह निकला की एमआई की पारी 6 विकेट पर 130 रन पर ख़त्म हुई. पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की एल‍िस पैरी ने 66 रन बनाकर 135/6 के स्कोर तक पहुंचाया. विमेंस प्रीम‍ियर लीग के दूसरे सीजन में अपने पहले फाइनल में पहुंच गई, और आरसीबी रविवार को फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ने वाली है.

आख‍िरी 5 ओवर रोमांचक

  • मुंबई को आख‍िरी 5 ओवर में 43 रनो की जरुरत थी, हरमनप्रीत कौर और अमेल‍िया केर क्रिज पर डटे हुए थे.
  • मुंबई को आख‍िरी 4 ओवर में 32 रनो की जरुरत थी, हरमनप्रीत कौर और अमेल‍िया केर क्रिज पर डटे हुए थे.
  • मुंबई को आख‍िरी 3 ओवर में 20 रनो की जरुरत थी, हरमनप्रीत कौर और अमेल‍िया केर क्रिज पर डटे हुए थे.
  • मुंबई को आख‍िरी 2 ओवरों में 16 रन बनाने थे, हरमनप्रीत कौर 19वें ओवर की लास्ट सेकंड बॉल पर पवेलियन लौट गई.
  • मुंबई को आख‍िरी ओवर में 12 रनो की जरुरत थी, लेकिन मुंबई की टीम 5 रन से हार गई.

स्कोरकार्ड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 135/6 (एलिस पैररी 66, नेट साइवर-ब्रंट 2-18, हेले मैथ्यूज 2-18)
मुंबई इंडियंस 130/6 (हरमनप्रीत कौर 33, श्रेयंका पाटिल 2-16)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 5 रनों से मैच जीती

इसे भी जरूर पढ़े:

Royal Challengers Bangalore: Virat Kohli की आईपीएल टीम का नाम हुआ चेंज, साउथ के इस एक्टर ने किया सपोर्ट, क्या सच मे बदलेगा RCB का नाम?

Rohit Sharma In CSK: हार्दिक को कप्तान बनाने के बाद अब रोहित शर्मा IPL मे सीएसके की कप्तानी करेंगे? रायडू ने दिया बड़ा बयान

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment