Royal Challengers Bangalore: Virat Kohli की आईपीएल टीम का नाम हुआ चेंज, साउथ के इस एक्टर ने किया सपोर्ट, क्या सच मे बदलेगा RCB का नाम?

ASIYA SHEKH
3 Min Read
Royal Challengers Bangalore

Royal Challengers Bangalore: क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी लीग आईपीएल 2024 का बिगुल जल्द हि बजने वाला है। इस लीग की प्रत्येक टीमों ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी है। आईपीएल की विराट कोहली की और सबसे ज्यादा फेन फॉलोविंग वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नाम भी इसमे शुमार रहता है।

कन्नड़ फिल्मों के कई स्टार काफी वक्त से आरसीबी (RCB) को सपोर्ट करते हुए दिखाई दिए हैं। इस बार कांतारा मूवी के ऋषभ शेट्टी भी विराट कोहली की आरसीबी को सपोर्ट करते हुए नजर आए हैं और उन्होंने टीम का नाम बदल सकता है इस बात की हिंट दी है, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है।

आरसीबी को सपोर्ट करेंगे ऋषभ शेट्टी

कांतारा जैसी बेहतरीन फिल्म बनाने के लिए ऋषभ शेट्टी को खूब पसंद किया जाता है। लेकिन फिलहाल तो वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के चलते वह सुर्खियों में बने हुए हैं। ऋषभ ने हाल ही मे अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया वीडियो पोस्ट किया है।

दरअसल उनके इस वीडियो मे वह आईपीएल टीम आरसीबी का समर्थन करते नजर आ रहे है, जिसमें ऋषभ अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। इसमें तीन भैसे दिखाई देती है, और उनके ऊपर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के नाम के कवर दिखाई दे रहा हैं। जिस पर बैंगलोर लिखा हुआ दिखता है ऋषभ उसे हटाने के लिए बोलते हुए दिखाते हैं।

इससे ये बात पता चलती है कि हो सकता है के आईपीएल के नया सीजन शुरु होने से पहले टीम का नाम बदल दिया जाए। 19 मार्च को अनबॉक्सिंग होने वाली है उस दिन इस बात पर से भी पर्दा उठ जाएगा। बता दें कि आरसीबी टीम की कमान इस बार भी फॉफ डुप्लेसिस करते हुए नजर आएंगे।

कांतारा 2 में ऋषभ शेट्टी

साल 2022 में रिलीज़ हुए फिल्म कांतारा काफी सक्सेसफुल थी इस सक्सेस के बाद फैंस कांतरा 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऋषभ शेट्टी की कांतरा 2 का टीजर पहले ही लॉन्च हो चुका है, जिसे देखकर फेंस की एक्साइटमेंट फिल्म के लिए और भी ज्यादा बढ़ चुकी है।

इसे भी जरूर पढ़ें:

Lahiru Thirimanne Car Accident: एक और क्रिकेटर हुआ कार एक्सीडेंट का शिकार, लग्जरी कार हुई तहस नहस, श्रीलंकाई क्रिकेटर हॉस्पिटल मे एडमिड

IPL 2024 मे खेलते हुए नही दिखेंगे ये 5 खिलाड़ी, इसमे 2 भारतीय है, टीमों को होगा बड़ा नुकसान

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment