Rishabh Pant Worldcup 2024: ऋषभ पंत‍ की IPL 2024 मे तो वापसी तय है, पर क्या पंत T20 वर्ल्डकप 2024 का हिस्सा होंगे, जय शाह ने दी जानकारी

ASIYA SHEKH
3 Min Read
Rishabh Pant Worldcup 2024

Rishabh Pant Worldcup 2024: क्रिकेट से लंबे समय से दूर रहने के बाद आईपीएल मे वापसी करने वाले है ऋषभ पंत, और वो इनकी तैयारियों मे जुट भी चुके है. क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले ऋषभ पंत क्या टी20 वर्ल्‍ड कप का हिस्सा हो सकते हैं. बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने पंत के टी20 वर्ल्‍ड कप खेलेंगे या नही इस बात की जानकारी बताई है. पंत 31 दिसंबर 2022 को सड़क पर उनका एक्सीडेंट हुआ था, तब से लेकर अब तक वो क्रिकेट से दूर हैं, मगर अब वो आईपीएल से क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं.

जय शाह ने पंत की वापसी पर यह बात बताई कि वो अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. वो विकेटकीपिंग मे भी अच्छा काम कर रहे हैं. जय शाह ने बताया कि वो जल्‍दी पंत को पुरी तरह फिट घोषित घोषित करने वाले है. क्रिकइंफो के अनुसार उन्‍होंने बताया कि पंत टी20 वर्ल्‍ड कप का हिस्सा हो सकते हैं और यह बहुत बड़ी बात होगी. इसके साथ ही शाह ने वो कारण बताए जिससे वो वर्ल्‍ड कप का हिस्सा हो सकते हैं.

जय शाह ने बताए कारण

शाह ने बताया कि अगर पंत विकेटकीपिंग करने मे सफल होते हैं तभी वो वर्ल्‍ड कप का हिस्सा बन सकते हैं. उन्‍होंने कहा कि आईपीएल में देखना होगा कि वो कैसा प्रदर्शन करते हैं. कार एक्सीडेंट में पंत बाल- बाल बच तो गए थे, लेकिन वो गंभीर रूप से चोटिल भी हुए थे. उन्‍हें काफी सर्जरी से गुजरना पड़ा था, मगर अब वो पुरी तरह फिट है खेलने के लिए.

पंत की आईपीएल मे हुए वापसी

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हेड कोच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने पहले ही बता दिया था कि पंत आईपीएल 2024 का हिस्‍सा होने वाले है. पिछले महीने एक आई थी उस रिपोर्ट के मुताबिक कैपिटल्‍स के को ओनर पार्थ जिंदल ने बताया था कि पंत ने विकेटकीपिंग पर काम करना शुरू कर दिया है.

कप्तान हो सकते हैं पंत

पंत को आईपीएल मे भाग लेने के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट पिछले हफ्ते ही दे दिया गया था. अब आईसीसी रिव्यू के बातचीत में पॉन्टिंग ने कहा है कि यदि पंत पूरी तरह से फिट होकर आईपीएल का पुरा सीजन खेलते हैं तो वो आपको कप्‍तानी करते हुए दिखाई देंगे. वहीं अगर ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं टीम मैनेजमेंट उनको एक नया रोल प्रदान करेगी.

इसे भी जरूर पढे:

BCCI Incentive Scheme: जय शाह ने किया बड़ा एलान, इंग्लैंड सीरीज जीतते ही सबको किया खुश, क्या है इंसेंटिव स्कीम

IPL 2024 के बाद ये खिलाड़ी लेगा संन्यास, 2008 से यह खिलाड़ी ने अब तक 6 IPL टीमों की तरफ से खेला है

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment