Worldcup 2024 Indian Squad: भारत की वर्ल्डकप 2024 की संभावित टीम, रोहित शर्मा कप्तान, गिल हुए बाहर

ASIYA SHEKH
4 Min Read
Worldcup 2024 Indian Squad

Worldcup 2024 Indian Squad: दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की खुशी के लिए आई बड़ी खबर आगामी टी20 विश्व कप 2024 को लेकर । इंडियन प्रीमियर लीग की समाप्ति के बाद जून मे विश्व-कप शुरु हो जाएगा। नई रिपोर्ट्स के अनुसार, भाग लेने वाली सभी टीमों को 1 मई तक अपनी अपनी टीम की घोषणा करनी होगी। तो चलिए देखते है कि भारत वर्ल्डकप के लिए किसे टीम मे जगह दे सकती है और किसे टीम से बाहर कर सकती है ।

भारतीय टीम वर्ल्डकप 2024 के लिए

भारतीय टीम की कप्तानी इस विश्वकप मे कोई और नहीं बल्कि रोहित शर्मा ही करने वाले है, जनवरी मे खेले गए इंडिया वस अफगानिस्तान के तीसरे ट मैच में रोहित शर्मा जोरदार शतक जड़ा था । भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी मे किस तरह होगी वो देखते है । ओपनिंग के लिए रोहित के जोड़ीदार यशस्वी जयसवाल हो सकते है, क्योंकि यशस्वी ने छोटे फॉर्मेट मे बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वे अभी फॉर्म मे भी चल रहे हैं ।

विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह को टीम इंडिया मे तब तक शामिल किया गया जब तक उन्होंने खुद रेस्ट आराम नही मांगा हो और नाही चोटिल हुए हो। हार्दिक पंड्या आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुआ नजर आएंगे.

शुबमन गिल हो सकते है बाहर

बात करे शुबमन गिल की तो वो टी-20 में अच्छा प्रदर्शन ना करने के चलते वो टीम अपनी जगह पुख्ता नाही कर पा रहे है. वेस्टइंडीज की सीरीज के बाद से ही वे फॉर्म से जूझ रहे है, इस सीरीज के बाद गिल ने अगले आठ पारियों में केवल 16.625 के औसत से 133 रन ही बनाने मे सफल रहे हैं। यह सब देखने के बाद, अगर पंजाब का यह खिलाड़ी होनेवाले आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन कर टीम मेनेजमेंट को खुश करते हैं तो उन्हें भारतीय टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है ।

जुड़ सकते है ये खिलाड़ी भी

जसप्रित बुमरा और मोहम्मद सिराज को प्रमुख भारतीय गेंदबाजी के रूप मे देखा जाता है, इस विश्वकप के लिए कुलदीप और बिश्नोई की गेंदबाजी घातक जोड़ी के अलावा अक्षर पटेल को भी स्पिन डिपार्टमेंट मे शामिल किया जा सकता है।

ऋतुराज गायकवाड़ को तीन नम्बर पर बल्लेबाजी के लिए चुना जा सकता है पर वहा पे अब कोहली हि बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे और गायकवाड़ को टीम से बाहर कर सकते है, जबकि शिवम दुबे को टी20I में उनकी अच्छी बल्लेबाजी के लिए टीम मे शामिल किया जा सकता है। अतिरिक्त बल्लेबाज के के रूप मे तिलक वर्मा और संजू सैमसन के बीच में एक प्रतिस्पर्धा हो भी सकती है, टीम मैनेजमेंट संजू सैमसन विकेटकीपिंग के रूप मे भारतीय टीम से जोड़ सकती है ।

भारत का वर्ल्डकप स्क्वायड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई , संजय सैमसन/जितेश शर्मा

इसे भी जरूर पढ़े:

Ind vs Eng 5th Test: बीसीसीआई ने लास्ट टेस्ट के लिए की टीम की घोषणा, बूमराह हुए पांचवे टेस्ट मे शामिल, केएल राहुल नहीं खेलेंगे आखरी मैच

Virat And Rohit Retirement: विराट और रोहित फेंस के लिए बुरी खबर, दोनों साथ मे लेंगे रिटायरमेंट, इस दिन कर सकते है रिटायरमेंट की घोषणा

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment