WPL 2024 Final: हमारी स्मृति विराट से कम है के, 17 सालो का इंतजार हुआ ख़त्म, RCB बनी चैंपियन

ASIYA SHEKH
6 Min Read
WPL 2024 Final

WPL 2024 Final: विराट कोहली के नेतृत्व में रॉयल चैलेंसजर्स बैंगलोर टीम 2016 में आईपीएल के फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हे हराकर उनका सपना तोड़ दिया। पर, अब स्मृति मंधाना ने WPL की ट्रॉफी उठाकर इतिहास रच दिया। साथ ही उन्होंने बैंगलोर के करोड़ों फैंस को बहुत बड़ी खुशी दी, RCB को बहुत सप्पोर्ट किया लोगो ने आखिर मे वह सपना पुरा हो ही गया जो इस फ्रेंचाइजी से ट्रॉफी की उम्मीद लगाए बैठे थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को उन्ही के घर मे अरुण जेटली स्टेडियम में हराकर यह ट्रॉफी अपने नाम की। इस तरह से दिल्ली कैपिटल्स लगातार दूसरी बार फाइनल मे पहोचकर ट्रॉफी अपने नाम करने मे असफल रही।

बैंगलोर की ओपनिंग थी शानदार

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 114 रनो का छोटा लक्ष्य हासिल करने उतरी और स्मृति और डिवाइन ने शानदार शुरुआत दी। कप्तान स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन ने दिल्ली पर शुरुआत से ही प्रेशर बनाना शुरू कर दिया था। पॉवरप्ले ख़तम होते ही सोफी ने चौके और छक्कों की बौछर की, तो वही स्मृति मंधाना ने अपनी समझदारी से धीरे-धीरे स्कोर को आगे बढ़ाया। लेकिन 9वें आवेर की शुरुआती गेंद पर शिखा पांडे ने डिवाइन को LBW आउट कर बंगलौर को पहला झटका दिया।

एलिस पेरी के सर ऑरेंज कैप

डिवाइन के आउट होते ही एलिस पेरी क्रिज पर उतरीं और उन्होंने कप्तान के साथ पार्टनरशिप बनाकर स्कोर को आगे बढ़ाया। दूसरी ओर, दिल्ली की गेंदबाज डॉट बॉल डालकर प्रेशर बना रही थीं तो मिन्नु मणि को बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कप्तान मंधाना अरुंधति के हाथों कैच आउट हो गई। उन्होंने अपनी इस पारी में 39 गेंदों में 3 चौके लगाकर 31 रन बनाए। इसी दौरान पेरी ने ऑरेंज कैप की लिस्ट में विपक्षी कप्तान लैनिंग को पछाड़ते हुए अपने नाम ऑरेंज कैप की। इसके बाद एलिस और ऋचा ने टीम को कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया।

WPL 2024 Final
                          WPL 2024 Final: image source – social media

दिल्ली की भी शुरुआत दमदार थी

दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने डब्ल्यूपीएल के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने टॉस जीतकर बंगलोर को पहले गेंदबाजी करने के लिए बुलाया। दोनों टीम ने पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन में कोई फेरबदल नहीं किया। पावरप्ले के 6 ओवरों में शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग की जोड़ी ने दमदार शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर 6 ओवरों में ही टीम के स्कोर को 61 रनों तक पहुंचाया।

इस पावरप्ले के चौथे ओवर में रेणुका सिंह को 19, 5वें ओवर में एलिस पेरी को 11 रन, सोफी डिवाइन के छठे ओवर में 9 रन जड़े। यहां तक दिल्ली काफी मजबूत स्थिति मे दिखाई दे रही थी। शेफाली ने 21 गेंदों में 42 और लैनिंग ने 15 गेंदों में 17 रन बनाकर दिल्ली को दमदार शुरुआत दी।

8वें ओवर में मोलिनेक्स ने दिल्ली के 4 गेंदों में 3 शिकार किए

7वां ओवर जॉर्जिया ने फेका था, लेकिन इसके बाद सोफी मोलिनेक्स करने आई और फिर उन्होंने 4 गेंदों में 3 विकेट चटकाते हुए दिल्ली को बैकफूट पर धकेल दिया। उन्होंने पहले शेफाली वर्मा को 44 रनों पर बाउंड्री के पास वारेहम के हाथों कैच आउट कराया तो वही तीसरी और चौथी गेंद पर जेमिमा रोड्रिग्स और कैपसे को क्लीन बोल्ड करके दिल्ल के स्कोर को 0/64 से 3/64 पर ला खड़ा किया। यहां से ऐसा प्रेशर बना जिसे दिल्ली कैपिटल्स झेल नही पाई.

फिर आया श्रेयंका पाटिल का तूफान

11वें ओवर में बैंगलोर की गोल्ड हैंडेड श्रेयंका पाटिल ने एक शानदार गेंद पर कप्तान मेग लैनिंग को LBW कर वापस पेवेलियन भेजा। लैनिंग ने यहां DRS की मांग की, लेकिन वह स्टंप के सामने पकड़ी गईं। इस तरह दिल्ली की एक और उम्मीद ख़तम हुई, तो 14वें ओवर में आशा शोभना ने डाला और उन्होंने काप्प और जेस जॉनसन को केवल 8 और 3 के स्कोर पर रोका तब तक टीम का स्कोर 90 रन पर 6 विकेट गिर गए थे। श्रेयंका ने इसके बाद और 3 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने ने मिन्नू मणि को (5), अरुंधति रेड्डी को (10) और तानिया भाटिया को (0) पर आउट किया, वहीं राधा यादव 12 रन ही बना पाई।

इसे भी जरूर पढे:

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment