WPL 2024 Prize Money: RCB पर हुई पैसों की बारिश, चैंपियन बनी RCB को मिला इतने का चेक, रनरअप दिल्‍ली कैपिटल्‍स को भी मिला चेक

ASIYA SHEKH
3 Min Read
WPL 2024 Prize Money

WPL 2024 Prize Money: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स को आठ विकेट से मात देकर वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 की ट्रॉफी अपने नाम की. आरसीबी पहली बार WPL के फाइनल में प्रवेश किया था और अपना पहला फाइनल खेल रही स्‍मृति मांधना के नेतृत्व वाली टीम ट्रॉफी उठाने मे कामयाब रही. वहीं दिल्‍ली कैपिटल्‍स दूसरी बार फाइनल में जाकर उनको सिर्फ हार ही नसीब हुई. आरसीबी ने फैंस का 17 सालों के लंबे इंतजार को भी खत्‍म कर दिया है. आरसीबी पर ट्रॉफी उठाने के बाद ही पैसों की बारिश हुई.

स्‍मृति मांधना के नेतृत्व वाली टीम को ट्रॉफी के साथ 6 करोड़ रुपये की प्राइज मनी भी मिली. वहीं लगातार दूसरी बार रनरअप रहने वाली दिल्‍ली कैपिटल्‍स को 3 करोड़ रुपये मिले. इस प्राइज मनी सेरीमनी मे आरसीबी की स्‍टार ऑलराउंडर एलिस पैरी को WPL में सर्वाधिक रन बनाने के लिए 5 लाख रुपये दिए गए. पैरी ने 9 मैचो में 69.40 की औसत से 347 रन बनाते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम की. पर्पल कैप विनर श्रेयांका पाटिल ने 8 पारियों में 13 विकेट हासिल किए. उनको भी 5 लाख रुपये दिए गए.

WPL 2024 का फाइनल कैसा था?

WPL 2024 के फाइनल की बात करें तो दिल्‍ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. शेफाली वर्मा की नाम इस पारी मे 27 गेंदों पर 44 रन जड़े. शेफाली ने दिल्‍ली को बेहतरीन शुरुआत दी, मगर सॉफी मॉलिन्यू 8वें ओवर में गेंदबाजी करने आई और आकर दिल्‍ली की कमर तोड़ दी. उन्‍होंने 20 रन देकर तीन विकेट और श्रेयांका पाटिल ने 12 रन देकर चार विकेट लिए और दिल्‍ली को 18.3 ओवर में 113 रनो पर ही समेट दिया. 114 रन के छोटे टारगेट को आरसीबी ने तीन गेंद रहते दो विकेट खोकर जीत दर्ज की. कप्‍तान मांधना ने 31 और सोफी डिवाइन ने 32 रन बनाकर शानदार शुरुआत दी. जबकि पैरी ने 35 और ऋचा घोष ने 17 रन पर नोटआउट रहकर टीम को जीत दिलाई.

इसे भी जरूर पढे:

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment