IND vs ENG: खुद के ही शॉट पर यकीन नहीं कर पाए Rohit Sharma, कैच देने के बाद मारा मुक्का

ASIYA SHEKH
4 Min Read
IND vs ENG

IND vs ENG: टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा हल्के में पवेलियन लौट गए. इंग्लैंड के खिलाफ वो 23 रन बनाकर जैक लीच का शिकार हो गए. पहले दिन भारत ने 119 रन बना लिए हैं.

IND vs ENG: हैदराबाद में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट का आज पहला दिन समाप्त हो गया है. टीम इंडिया (Team India) के द्वारा शानदार गेंदबाजी पर पहली पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम ने सिर्फ 246 रन ही बनाई । इंडियन स्पिनर्स ने अद्भुत खेल दिखाया। आर अश्विन (R ashwin) और रवींद्र जडेजा (Ravindra jadeja) ने अपनी गेंदबाजी के कमाल से तीन तीन विकेट लिए. बेन स्टोक्स ने अकेले 70 रन की पारी खेली। भारतीय बल्लेबाजी की शुरुवात रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने मिलकर की। दोनो ही बल्लेबाजो ने पहेली विकेट गिरने से पहले ही 80 रन जड़ दिए थे. लेकिन उसके बाद रोहित शर्मा बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में नाकाम रहे और आऊट हो गए। हालांकि रोहित शर्मा अच्छी तरह से टिक चुके थे परंतु एक गलत शॉट की वजह से वह वापस पवेलियन लौट गए।

आउट होने के बाद Rohit Sharma गुस्से से लाल हुए 

इंडियन कप्तान रोहित शर्मा 24 रन बना चुके थे मात्र 27 गेंद पर और 3 चौके भी लगा लिए थे. लेकिन रोहित ने 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर लीच को क्रीज के बाहर निकलकर खेलने की कोशिश की लेकिन बल्ले पर बॉल अच्छे से बैठा नही जिसकी वजह से बॉल हवा में चला गया और वो कैच आउट हो गए. बेन स्टोक्स ने रोहित का कैच लिया और वो काफी खुश नजर आए. रोहित आउट होने के बाद बहुत ज्यादा गुस्से में नजर आए और जोर से बल्ले पर अपना हाथ दे मारा. रोहित को भी पता था कि वो सेट हो चुके थे और उन्हें इस एक गलत शॉर्ट खेलने का बहुत अफसोस हुआ।

IND vs ENG
IND vs ENG: Image Source – Social Media

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद भी इंडिया टीम ने 119 रन बना लिए थे. यशस्वी जायसवाल काफी अच्छा खेले और पहले दिन का खेल समाप्त होने तक जायसवाल ने 76 रन बना लिए थे मात्र 70 गेंद पर. जायसवाल ने 3 छक्के और 9 चौके लगाए थे

इंग्लैंड 246 रन पर ढेर 

इंग्लैंड टीम की पारी की बात करें तो बेन डकेट और जैक क्रॉली ने अच्छी शुरुआत दी थी लेकिन दोनों को ही अश्विन ने पवेलियन भेज वापस दिया था. इसके बाद ओली पॉप बल्लेबाजी करने आए लेकीन वो 1 रन बनाकर आउट हो गए थे । जो रूट और जॉनी बेयरस्टो सेट हो गए थे लेकिन अक्षर पटेल ने तोड़ा इन दोनों की साझेदारी को. उसके बाद जडेजा ने रूट को ने चलता किया. दूसरे छोर से कप्तान स्टोक्स अच्छे समय तक टिके रहे. स्टोक्स ने 70 रन ठोके थे 88 गेंद पर 3 छक्के और 6 चौके के साथ. टॉम हार्टली ने भी साथ दिया लेकिन वो भी 23 रन ही बना सके. इस तरह 246 रन पर ही इंग्लैंड टीम ढेर हो गई. भारत की और से बुमराह ने 2, अश्विन ने 3, जडेजा ने 3 और पटेल ने 3 विकेट हासिल किए.

इसे भी जरुर पढ़े –

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment