Rohit Sharma IPL 2024: आखिर क्यों रोहित शर्मा से मुंबई इंड‍ियंस ने IPL कप्तानी छीन ली, हार्द‍िक पंड्या कप्तान कैसे बन गए? कोच ने उठाया इससे पर्दा

ASIYA SHEKH
5 Min Read
Rohit Sharma IPL 2024

Rohit Sharma IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने हार्द‍िक पंड्या को क्यों आईपीएल 2024 से पहले रहित शर्मा से कप्तानी छीनकर कर उनको दी, इस बात पर से पर्दा उठाया है टीम के कोच मार्क बाउचर ने.

मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा से क्यों छीन ली कप्तानी: मुंबई इंडियंस ने जैसे ही रोहित शर्मा से कप्तानी छीनकर हार्द‍िक पंड्या को कप्तान बनाया. इस बात पर सोशल मीडिया पर आज भी आए द‍िन फैन्स मुंबई इंडियंस और हार्द‍िक पंड्या को ट्रोल करते दिखते हैं. कुल मिलाकर रोहित को कप्तानी से हटाना क्रिकेट फैन्स को जरा भी पसंद नहीं आया. मुंबई इंडियंस ने क्युओन रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया इस बात पर अब हेड कोच मार्क बाउचर ने बयान दिया है.

महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा दोनों ने बराबर पांच बार अपनी कप्तानी में टीम को आईपीएल का ख‍िताब जितवाया. गुजरात ने जब हार्द‍िक पंड्या को रिटेन नहीं किया तो मुंबई इंडियंस ने दो साल बाद अपनी टीम में शामिल कर लिया. हालांकि मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा से कप्तानी छीनने के लिए सोशल मीडिया पर अपने ही फैन्स की और से काफी ट्रोल होना पड़ा. पर अब इस पूरे मामले को मुंबई इंडियंस के हेड कोच मार्क बाउचर ने इसे ‘क्रिकेट‍िंग डिसीजन’ करार दिया.

मार्क बाउचर ने कहा भारत में लोग नहीं समझते हैं

मार्क बाउचर ने स्मैश स्पोर्ट्स पॉडकास्ट पर बताया, ‘मुझे ऐसा लगता है कि यह एक ‘क्रिकेट‍िंग डिसीजन’ था. हमने हार्दिक को एक खिलाड़ी के रूप में वापस अपनी टीम लाने के लिए विंडो पीरियड देखी. मेरे लिए ट्रांज‍िशन फेस था. मुझे ऐसा लगता है कि भारत में बहुत से लोग इसे समझ नहीं पाते हैं, लोग बेहद भावुक हो जाते हैं, लेकिन भावनाओं को इन सबसे दूर रखना होता है.’ बाउचर ने आगे कहा कि मेरा ऐसा मानना है कि ये सिर्फ एक क्रिकेट निर्णय है जो लिया गया था और मुझे लगता है कि रोहित को एक खिलाड़ी के रूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाएंगे. रोह‍ित और अधिक रन बना पाएंगे |

Rohit Sharma IPL 2024
                       Rohit Sharma IPL 2024: Image Source – Social Media

गड़बड़ रहा रोहित का IPL फॉर्म

रोहित ने आईपीएल 2022 में 120.18 की स्ट्राइक रेट से 268 रन ही बना पाए थे, वहीं मुंबई इंडियंस भी प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही जो हमे कम ही देखने मिलता है. 2023 में रोहित ने 132.80 की स्ट्राइक रेट से 332 रन बनाकर थोड़ा बेहतर प्रदर्शन कर पाए और मुंबई इंडियंस टीम दूसरे क्वालीफायर में हारने के बाद फ़ाइनल से बाहर हो गई.

रोहित से मैंने काफी कुछ सीखा है

मार्क बाउचर ने रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ करते हुए वह ये बोले कि-  एक बात जो मैंने रो (रोहित) से सीखी वो ये है कि वह एक शानदार इन्सान है. वो काफी लंबे समय से कप्तानी कर रहे हैं, उन्होने मुंबई इंडियंस के लिए वास्तव में बेहतरीन प्रदर्शन कर दिखाया है. अब वह भारत के भी कप्तान हैं. पिछले कुछ सीजनस में उन्के बल्ले से शायद अच्छा प्रदर्शन नहीं आया हो, लेकिन एक कप्तान के रूप में उन्होने काफी अच्छा प्रदर्शन कर दिखाया है.

बाउचर ने आगे कहा- उनके लिए अभी एक खिलाड़ी के रूप में आगे बढ़ने का मौका है. आईपीएल में जब वो खेलने आएंगे तो एक कप्तान के रूप में उन पर से अतिरिक्त दबाव कम हो जाएगा और हो सकता है कि हमें रोहित शर्मा का बेस्ट परफॉरमेंस देखने मिले. हम उन्हें हसते हुए खेलते देखना चाहते हैं.

बाउचर ने की तारीफ हार्द‍िक की

बाउचर ने इस पॉडकास्ट में मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक की प्रशंसा की. हार्दिक को 2022 के आईपीएल सीजन के ऑक्शन से पहले ही गुजरात टाइटन्स उन्हे अपने टीम मे शामिल कर लिया था. 2022 में हार्द‍िक की कप्तानी में ही गुजरात ने ट्रॉफी अपने नाम की थी. बाउचर ने बोला, ‘वह मुंबई इंडियंस के लड़के है, वह दूसरी फ्रेंचाइजी में गए, पहले साल ही ट्रॉफी जीती, दूसरे साल रनरअप रहे. इसलिए जाहिर तौर पर उसमें शानदार लीडरश‍िप दिखती है.

इसे भी जरूर पढे:

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment