सिर्फ पैसों के भूखे हैं Team India के ये 3 खिलाड़ी, भारत के लिए खेलते हुए हमेशा हो जाते हैं चोटिल वही IPL आते ही हो जाते हैं पूरी तरह फिट

4U HINDI ME
4 Min Read
sports/These 3 players of Team India are only hungry for money

Team India: टीम इंडिया को बड़े टूर्नामेंटों में चोटिल खिलाड़ियों की समस्या हमेशा से रही है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भी भारत को इसी समस्या का सामना करना पड़ा था. चोट के कारण टीम प्रबंधन मनचाही एकादश नहीं उतार सका. खिलाड़ियों की असमर्थता भारत की हार का एक पहलू थी.

लेकिन अक्सर देखा गया है कि ये खिलाड़ी आईपीएल (IPL) आते ही पूरी तरह से फिट हो जाते हैं और पूरा सीजन खेलने के बाद शानदार प्रदर्शन करते हैं. तो आइए आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो IPL में तो फिट रहते हैं लेकिन भारत के लिए मैच खेलते ही आउट ऑफ फॉर्म हो जाते हैं।

Indian Cricketer Hardik Pandya

आपको बता दे की इस लिस्ट में Hardik Pandya का नाम पहले स्थान पर है. फिलहाल Hardik Pandya चोट के कारण Team India से बाहर हैं. उन्हें यह चोट 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान लगी थी. तब से वह लगातार भारतीय टीम का साथ छोड़ रहे हैं. हालांकि उनकी वापसी आगामी आईपीएल सीजन में होने की बात कही जा रही है.

Indian Cricketer Hardik Pandya
———– Indian Cricketer Hardik Pandya: Source – Social Media

जैसा की आपको पता हो की ये Hardik के साथ पहली बार नहीं है, इससे पहले भी हार्दिक ऐसा कर चुके हैं. 2021 में भी चोट के कारण वह ज्यादा मैच नहीं खेल पाए थे. वही 2022 के IPL में उन्होंने वापसी की और शानदार प्रदर्शन किया. पहले सीजन में गुजरात टाइटंस ने खिताब जीता था. अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो हार्दिक भारत के लिए 11 टेस्ट, 87 वनडे और 92 टी20 मैच खेले हैं.

Indian Cricketer Deepak Chahar

हार्दिक पंड्या के अलावा दीपक चाहर (Deepak Chahar) भी अक्सर ऐसा ही करते हैं. बता दें कि वह कई बार चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर रहे हैं। यही कारण है कि यह अभी तक भारत में अपना स्थायी स्थान नहीं बना पाए। हालांकि देखा गया है कि IPL में वह अभी भी फॉर्म में हैं. इसका उदाहरण आप IPL 2023 को देखकर लगा सकते है.

Indian Cricketer Deepak Chahar: Source - Social Media
———– Indian Cricketer Deepak Chahar: Source – Social Media

आपको बता दें कि इससे पहले उन्हें भारत के लिए कोई मैच खेलते हुए काफी समय हो गया. लेकिन उन्होंने सभी आईपीएल मैच खेलते हुए देखा गया है।’ अगर उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो दीपक ने अब तक 13 वनडे मैचों में 30.56 की औसत और 5.75 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट लिए हैं। उन्होंने 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 29 विकेट लिए हैं.

Indian Cricketer KL Rahul

Indian Cricketer KL Rahul: Source - Social Media
———— Indian Cricketer KL Rahul: Source – Social Media

इस लिस्ट में हार्दिक पंड्या और दीपक चाहर के अलावा केएल राहुल भी शामिल हैं. बता दें कि 31 साल का यह बल्लेबाज आमतौर पर चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर रहते है. लेकिन IPL के दौरान वे अक्सर फिट रहते है. इसका अंदाजा IPL 2022 से लगाया जा सकता है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है बल्कि कई बार ऐसा किया जा चुका है. अगर उनके अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात करें तो राहुल ने भारत के लिए 49 टेस्ट, 75 वनडे और 72 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. जिसमें क्रमश: 2755, 2820, 2265 रन बनाये हैं.

इसे भी पढ़े – मैच फिक्स के जाल में फंसे पूर्व पाकिस्तानी कप्तान, सिर्फ इतने पैसों के लिए बेच दी अपनी इज्जत, PCB में भूचाल!

इसे भी पढ़े – खुद के ही शॉट पर यकीन नहीं कर पाए Rohit Sharma, कैच देने के बाद मारा मुक्का

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
4U HINDI ME Desk पर मै ज्यादा तो नहीं कहूँगा पर हाँ थोड़े अनुभवी और कुशल पत्रकार जरुर हैं जो पिछले कई सालों से ख़बरों पर काम कर रहे हैं. 4U HINDI ME की टीम में राजनीति, खेल, सिनेमा, विज्ञान, टेक्नोलॉजी और वैश्विक ख़बरों जैसे अलग-अलग विषयों पर लिखने वाले भरोसेमंद पत्रकार हैं. ये टीम अपने पाठकों के लिए न सिर्फ खबरें ब्रेक करने में आगे है, बल्कि हर खबर का विश्लेषण भी करती है. यह वेबसाइट विश्व समाचारों का ब्यापक कवरेज प्रदान करेगी. हम लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर लोगों के साथ जानकारी साझा करने के लिए करेंगे. हमारा मुख्य उदेश्य आपसभी को सर्बोतम जानकारी प्रदान करना है
Leave a comment