गर्मियों में Summer Special Whiskey Brands भी हो सकते है खास, इसका ले सकते हैं आनंद

ASIYA SHEKH
7 Min Read
Summer Special Whiskey Brands

Summer Special Whiskey Brands: शराब पीने वालों के अपने शौक हैं कोई RUM का दीवाना है, कोई Whiskey का, तो कोई RUM का. इसी क्रम में जब बात गर्मी के मौसम की आती है तो लोग Beer पीना पसंद करते हैं. दरअसल, लोगों का मानना है कि गर्मी में Rum, और Whiskey गर्मी करती हैं और सेहत के लिए हानिकारक होती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाजार में ऐसे कई Whiskey ब्रांड्स मौजूद हैं, जिनका मजा गर्मियों में लिया जा सकता है.

इस बात में कोई शक नहीं कि भारतीयों में व्हिस्की के लिए प्यार कभी कम नहीं हो सकता, चाहे कितनी ही महंगी क्यू ना हो व्हिस्की की बोतल हो या शानदार स्कॉच व्हिस्की की अच्छी बोतल, मार्केट में दोनों की बराबर मांग रहेती है। जब बात गर्मी के मौसम की आती है तो लोग Beer पीना पसंद करते।

Summer Special Whiskey Brands

लोगों का मानना है, गर्मी में Rum, और Whiskey गरम करती हैं और सेहत के लिए हानिकारक भी होती हैं पर पर आप जानते हैं कि बाजार में ऐसे कई Whiskey brand मौजूद हैं, जिनका मजा आप गर्मियों में ले सकते है जैसे कि: ऑफिसर्स चॉइस, रॉयल चैलेंजर्स , बैगपाइपर और डायरेक्टर्स स्पेशल जैसे कई व्हिस्की ब्रांड के लिए बोहोत से विकल्प हैं। कुछ ऐसे ब्रांडस है भी है जो आपको Summer Special Whiskey Brands अच्छा आनंद दे सकता है। ब्लेंडर्स प्राइड, इम्पीरियल ब्लू, ऑफिसर्स चॉइस, मैकडॉवेल्स सिग्नेचर आदि 2023 के सबसे सर्वश्रेष्ठ ब्रांडस में से एक है।

 Summer Special Whiskey Brands
Summer Special Whiskey Brands : Image source – Social Media

BlACK DOG WHISKY

1883 में जेम्स मैककिनले द्वारा बनाई गई Black Dog Whisky थी, ब्लैक डॉग एक प्रसिद्ध और कीमती ब्रैंड है जिसे यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड द्वारा बनाया गया है, यह DIAGEO PLC की सहायक कंपनी है और इसके शेयर अब विजय माल्या के पास है। इंटरनेशनल वाइन एंड स्पिरिट्स रिसर्च के अनुसार पता चला कि ब्लैक डॉग 2013 में बिक्री के मामले में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली स्कॉच व्हिस्की थी इसका लोग गरमी के साथ साथ ठंडी और बरसात में भी लुप्त उठाते हैं।

GIENFIDDICH WISHKY

यह बारह साल पुराना एक विशिष्ट व्हिस्की है, ट्रिपल डिस्टिल्ड और अमेरिकी ओक पीपों में परिपक्व होता है। और ये आपको गरमी में अच्छा अनुभव करायेगा।इसे डबल गोल्ड सैन फ्रांसिस्को वर्ल्ड स्पिरिट्स प्रतियोगिता में 2016 में भी समानित किया गया है।

ये 12 साल पुरानी व्हिस्की है इसे मकई से बनाया जाता है और ओक पीपों में तीन बार आसुत मतलब कि किया जाता है। इसमें एक हल्का, पुष्प जैसा स्वाद होता है और यह बहुत ही ताज़ी और मलाईदार होती है Glenfiddich की कीमत शुरू होती है 6,780₹ से जो 750ml होती है। व्हिस्की में 43% की मात्रा में Alcohol होता है और यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली व्हिसकियों में से एक है जो काफी Summer Special Whiskey Brands लोकप्रिय है।

 Summer Special Whiskey Brands
Summer Special Whiskey Brands : Image source – Social Media

IMPERIAL BLUE WHISKY

Imperial Blue Whisky Scotch Malts और भारतीय अनाज का एक अनूठा मिश्रण से बना है। इस व्हिस्की ब्रांड को Pernod Ricard कंपनी द्वारा संचालित किया गया है। यह दुनिया में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली व्हिस्की है। Imperial Blue Whisky का स्वाद काफी स्मूद होता है जिस वजह से यह भारत मे सबसे लोकप्रिय ब्रांडस में से एक है।

इम्पीरीअल ब्लू भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में भी बहुत प्रसिद्ध और ज्यादा लोकप्रिय Whisky में से एक में आता है। इसमे आपको 42.8% की मात्रा में Alcohol मिक्स मिलता है, इसके टेस्ट को लोग काफी पसंद भी करते है। जिस वजह से इसे Daily basis पर भी पिया जाता है,इसका स्वाद तम्बाकू और अखरोट के स्वाद जैसा मजबूत और तेज (हार्ड) होता है। इसे कोक, फलों के रस या कॉकटेल में भी मिला के पिया जा सकता है। और यह गर्म करती है, बाकी के मुकाबले।

SINGAL MALAT WHISKY

इसे 13 वर्षीय हुए है सिंगल माल्ट स्कॉच व्हिस्की का रंग सोने जैसा उज्ज्वल दिखता है। इस Whisky को भारत में भी तैयार किया जाता है। इसे आप अपने स्वस्थ को अच्छा हेल्थी और मूड को फ्रेश रखने के लिए भी पी सकते है साथ ही साथ काफ़ी अच्छा और ठंडा ही वातावरण रखेगा।

 Summer Special Whiskey Brands
Summer Special Whiskey Brands : Image source – Social Media

MONKEY SHOULDER WISHKY

आपके कार्बोहाइड्रेट की जरूरत को पूरा करता है और यह सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद और अच्छी मानी जाती है। परंतु कम मात्रा में ही पिए, एक गिलास में केवल 65% कैलोरी होती है और फैट बिल्कुल भी नहीं होता है भारत में सबसे अच्छे Brands में से एक है, यह व्हिस्की पार्टीस और डानसिंग function में गेस्ट को ज्यादा से ज्यादा सर्व की जाती है।जब भी किसी खुशी का मौका होता है इस व्हिस्की को जरूर याद किया जाता है। इसका टेस्ट बहुत तेज-तीखा और हार्ड होता है और इसकी कन्सिस्टन्सी काफी स्मूथ होती है लेकिन शायद ये भी आपको इन गर्मियों में सुख का आनंद दे।

MCDOWELL WISHKY

“सक्सेस इज लिविंग इन द स्पॉटलाइट” अभियान के लिए सिग्नेचर के ब्रांड एंबेसडर के रूप अक्षय कुमार को साइन किया गया था। नवंबर 2012 में, अक्षय कुमार को उनके 13-सप्ताह के अभय देओल 2012 में सिग्नेचर प्रीमियर के ब्रांड एंबेसडर थे। इस Iconic व्हिस्की की बोतल हमेशा से अपने अष्टकोणीय (octagonal Shape) आकार से आसानी से पहचानी जा सकती है। इसमे 42.8% की मात्रा में Alcohol होता है, जिससे आपको Panic attack और Anxiety Attack के लक्षण देखने को मिल सकते हैं। यह ब्रांड व्हिस्की के अलग – अलग डाइट मेट, प्लैटिनम, वेरिएंट, प्रीमियम और मैकडॉवेल्स नंबर -1 सिंगल माल्ट में उपलब्ध होती है, मैकडॉवेल्स Whisky को भारत से ही Export किया जाता है Summer Special Whiskey Brands है.

इसे भी पढ़ें:

जाने भारत की Top Whisky Brands कौन सी है? भारतीय Wishky में शामिल है Officer’s Choice

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment