Budget 2024 India: क्या सस्ते होने वाले Mobile, TV और बाकी Gadget, इलेक्ट्रॉनिक Sector की क्या है उमीद?

4U HINDI ME
4 Min Read
Budget 2024 India

Budget 2024 India: जैसा की आप सभी को पता है की मोदी सरकार 1 फरवरी को अपना आखरी Budget सबके सामने प्रस्तुत करने जा रही है। सरकार लोकसभा चुनाव से पहले इस Budget से लोगो को मोहक कर देने वाली घोषणाएं कर सकती है। ऐसे मे लग रहा है की इस बार Electronic Sector खास ध्यान दिया जा सकता हैं।

Budget 2024: देश का Budget आने मे बस 2 ही दिनों का समय बचा है। ऐसे मे अटकलों और उमीद का राज तेज हो चुका है। मोदी सरकार के इस अंतरिम Budget से देश के विभिन्न Sector से आस लगाए हुए है। जितने भी Sector है सबका मानना है की 2024 लोकसभा चुनाव से पहले आने वाली सरकार का ये अंतरिम Budget लोगो को लुभाने वाला होगा।

जैसे की आप सभी को पता है देश के अन्य सभी Sector के जैसे ही Electronic Sector को इस आखरी Budget se बहुत आस है, जिसमें भी Import Duty कम करना, GST मे राहत, Lower Tax Slab मे कमी मुख्य हैं। साथ ही साथ Electronic Sector को Mobile Manufacture Technology products, Drone Components Sector मे PLI स्कीम को और भी आगे बड़ाने की आस हैं।

खास उम्मीद है इस बार Solar Sector

प्रधानमंत्री मोदी जी देश मे Solar ऊर्जा को जादा से जादा बढ़ावा देना चाहते हैं, सरकार ने इसके लिए एक खास योजना भी शुरू की है सूर्योदय योजना और सरकार इस योजना के माध्यम से एक करोड़ घरों को Solar Panel का उपयोग करके बिजली का उत्पादन करना चाहती है जिससे हर घर बिजली पहुँच जायेगी। इस योजना का लाभ लेने वाले इंसान को Solar Plant लगाने पर सब्सिडी भी दी जायेगी जिस वजह से हर किसी तक इस योजना का लाभ ले सकेंगे। ऐसे मे Solar Sector को आस है इस साल 2024 me आखरी Budget मे Solar Sector मे दीयें जाने वाली सब्सिडी मे इजाफा भी कर सकती हैं।

Mobile Components और Tariff को खत्म करने की मांग की 

India Cellular & Electronics Association ने बीते कुछ सालों की तरह इस साल भी Mobile फोन Components और Sub-Assembly पर लगने वाले 2.75 प्रतिशत लगने वाले Tariff (Tax) को समाप्त करने की मांग की है। India Cellular & Electronics Association के अनुसार, Tariff से लघु उद्योग पर बोझ बढ़ता रहता है और छोटे मोटे घरेलू उद्योग खतरे में पड़ जाते है।

Gadgets पर GST को कम करने की है मांग

Electronic Products और Gadgets पर 28 प्रतिशत GST लगती जिससे इन Products के दाम बड़ जाते है जिस वजह से GST कम करने की मांग की जा रही है। आज के समय मे आपको बता दे की देश के बड़ी मात्रा मे Laptop, Mobile और अन्य Gadget की मांग बड़ रही है। एैसे मे सरकार ने अगर इन गड्गेट्स पर लगने वाला जीत कम करती है, जिससे ये Gadgets आम लोगो तक आसानी से पहुँच जायेगा। जिससे हमारा देश और सफल हो जायेगा।

Read More: Website For Crying : अब रोने के लिए भी Website आ गई है जब मर्जी चाहे जी भर के रो लो

Read More: Olympic 2024 in Paris: Lights के शहर मे दर्शकों का मार्गदर्शन टॉप 5 घूमने की जगह

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
4U HINDI ME Desk पर मै ज्यादा तो नहीं कहूँगा पर हाँ थोड़े अनुभवी और कुशल पत्रकार जरुर हैं जो पिछले कई सालों से ख़बरों पर काम कर रहे हैं. 4U HINDI ME की टीम में राजनीति, खेल, सिनेमा, विज्ञान, टेक्नोलॉजी और वैश्विक ख़बरों जैसे अलग-अलग विषयों पर लिखने वाले भरोसेमंद पत्रकार हैं. ये टीम अपने पाठकों के लिए न सिर्फ खबरें ब्रेक करने में आगे है, बल्कि हर खबर का विश्लेषण भी करती है. यह वेबसाइट विश्व समाचारों का ब्यापक कवरेज प्रदान करेगी. हम लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर लोगों के साथ जानकारी साझा करने के लिए करेंगे. हमारा मुख्य उदेश्य आपसभी को सर्बोतम जानकारी प्रदान करना है
Leave a comment