Richest Person in Pakistan : जाने पाकिस्तान का सबसे Richest आदमी कौन हैं और उसके पास आज के समय मे पैसा कितना है?

4U HINDI ME
5 Min Read
Richest Person in Pakistan

Richest Person in Pakistan: क्या आप जानते है की अगर पाकिस्तान का सबसे अमीर लोगो की बात करें तो वहां के सबसे अरबपति लोग कौन हैं, क्या उनमें से कोई विदेश में जाकर तो नही बसा हुआ हैं। जिस तरह Reports में जिस पाकिस्तानी शख्स के बारे मे सबसे अमीर माना जाता है, उनके पास भी America जैसे आधुनिक देश की Citizenship है।

जब भी कभी इस दुनिया मे अमीर लोगो की बात आती है तो उस List कही न कही भारतीय लोगो का नाम जरूर आता हैं। और आप इन सब नमो के बारे मे ठीक जानते होंगे, लेकिन कभी गलती से पाकिस्तानी की बात किए तो सायद दूर दूर तक कोई पाकिस्तानियों का नाम कम ही आता है या फिर कभी आता ही नही हैं। बहुत से लोगो को पाकिस्तानियों को लेकर खाफी दिलचस्पी होती है और वह जानना भी चाहते है की पाकिस्तान मे सबसे अमीर योक्ति कौन है और उनके पास आज के इस दौड़ मे कितनी संपत्ति है।

आज हम एक ऐसे ही शख्स के बारे मे बताते हैं की कौन है वह पाकिस्तानी शख्स जो सबसे अमीर है, और यह शख्स भारतीय अमीरों के सामने कहां उनका स्थान है। जिससे आप सभी भी जान जायेंगे की अमीरों के विषय मे पाकिस्तानी लोगो का क्या हाल है….

पाकिस्तान मे वैसे तो जितने भी अरबपति शख्स है, उनमें से बहुत से विदेश मे ही बसे हुए है। कई Reports के मुताबिक, सबसे अमीर शख्स पाकिस्तान के शाहिद खान हैं, और उनके पास America का Citizenship है। वही अनवर परवेज दूसरे स्थान पर है, जो की पाकिस्तान के ही मूल निवासी है, लेकिन वे भी अभी पाकिस्तान मे नही है बल्कि अभी UK मे है। जब भी इस दुनिया की अमीर लोगो की LIST निकली जाती है तो उसमे भी बड़ी मुश्किल से शाहिद खान का नाम आता है, उसमे भी जब TOP 500 लोगो की बात की जाती तब जाकर उनका नाम आ पता है, लेकिन उनके America का Citizen होने की वजह से उनका नाम वहा के अमीरो मे आता हैं।

आखिर शाहिद खान कौन हैं?

सूत्रों की माने तो शाहिद खान के पास करीब 9 Billions Doller की संपत्ति बताई जा रही है, जिस वजह से वे Top 500 लोगो मे तो आते ही है साथ ही मे पाकिस्तान के भी सबसे अमीर आदमी बन से जाते है। शाहिद खान Auto-Parts Dealers है और Flex-N-Gate नाम के Company के मालिक हैं। उनके पास America मे 60 से भी ज्यादा Manufacture Plant हैं। और इसके अलावा वे Jacksonville Jaguars नाम की Company के भी मालिक है। इसके अतिरिक्त शाहिद खान एक News Channel के भी मालिक हैं। वैसे तो वे Forbes की Billionaire List मे उनकी जगह 308वां।

Richest Person in Pakistan
                           Richest Person in Pakistan : image source – Pinterest

शाहिद खान के लिए सभी कहते है की वे सिर्फ 500 डॉलर लेकर ही America आए थे और उन्होंने America आने के बाद ही यह मुकाम हासिल किया है। उनके इस मुकाम इस मुकाम तक पहुँचने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है जाकर वे इस मुकाम पर पहुँचे है, America आने के बाद सबसे पहले उन्होंने बर्तन साफ करने काम करते थे। वे जहा से पढाई करते थे वही रात मे का किया करते थे, लेकिन अब वे अरबो रुपयो के मालिक बन गए है हालांकि इसके पीछे उनका कठिन संघर्ष छुपा है।

वैसे पाकिस्तान मे मूल अमीर आखिर हैं कौन?

जैसा की आप सभी लोग जानते है की दुनिया के सबसे अमीर लोगो के List मे कोई भी पाकिस्तानी शख्स का तो नाम आता ही नही। लेकिन, अगर सिर्फ पाकिस्तान के दृष्टि से देख जाए तो यहां अमीरों की List में मियां मोहम्मद मांशा का नाम आता है और उनके पास करीब 3.7 Billion Dollars है। जो भी साल 2010 में Forbes की List में 937वें जगह पर थे। हालांकि, इसके अलावा और भी अमीर है पाकिस्तान मे उनमे से एक नाम हबीदुल्लाह खान भी लिया जाता है, और वे Shipping and Logistics का काम करते हैं।

Read More: Budget 2024 India: क्या सस्ते होने वाले Mobile, TV और बाकी Gadget, इलेक्ट्रॉनिक Sector की क्या है उमीद?

Read More: Website For Crying : अब रोने के लिए भी Website आ गई है जब मर्जी चाहे जी भर के रो लो

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
4U HINDI ME Desk पर मै ज्यादा तो नहीं कहूँगा पर हाँ थोड़े अनुभवी और कुशल पत्रकार जरुर हैं जो पिछले कई सालों से ख़बरों पर काम कर रहे हैं. 4U HINDI ME की टीम में राजनीति, खेल, सिनेमा, विज्ञान, टेक्नोलॉजी और वैश्विक ख़बरों जैसे अलग-अलग विषयों पर लिखने वाले भरोसेमंद पत्रकार हैं. ये टीम अपने पाठकों के लिए न सिर्फ खबरें ब्रेक करने में आगे है, बल्कि हर खबर का विश्लेषण भी करती है. यह वेबसाइट विश्व समाचारों का ब्यापक कवरेज प्रदान करेगी. हम लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर लोगों के साथ जानकारी साझा करने के लिए करेंगे. हमारा मुख्य उदेश्य आपसभी को सर्बोतम जानकारी प्रदान करना है
Leave a comment