Latest Laptop Acer Swift Go 14 : AI Features वाला ये धांसू Laptop जो 12.5 घंटे तक चलेगा, लेकिन कीमत बस इतनी

4U HINDI ME
4 Min Read
Acer Swift Go 14

Latest Laptop Acer Swift Go 14 : जैसा की आप सभी लोग जानते है की आजकल के जमाने मे नये नये Gadgets आते ही रहते है और इन्ही Gadgets के बीच Acer Company ने अपना AI Features वाला Smart Laptop लॉन्च किया है। पुराने Laptop मे Battery Backup बहुत ही कम होता है तो अब Acer ने अपने Customer के लिए बढ़िया Battery Backup Offer करने वाला Laptop लॉन्च कर दिया है।

आने वाले समय मे New Laptop खरीदने की इच्छा है तो एक नज़र जरा Acer के New Laptop पे डाल दो सायद आपके यह Laptop अच्छा लग जाए। Acer company ne अपना Laptop सेगमेंट मे Acer Swift Go 14 नाम का Laptop लॉन्च कर दिया है वो भी AI Feature के साथ एंट्री कर ली है। अहम खासियतों की बात करें तो इस Latest Laptop में Company ने Latest Intel Core Ultra Processor का इस्तमाल की है, Intel AI Boost और Intel Arc GPU जैसे Features का भी इस्तेमाल किया है.

इस Company के Acer Laptop में कौन-कौन से AI Features दिए गए हैं और इस Premium Features वाले Laptop में और क्या कुछ ज्यादा खास दिया गया है? आइए हम आपको Acer Swift Go 14 के भाव और सभी खासियतों के बारे में जानकारी देते हैं।

Read Also : Moto G24 Power : आ गया अब 10 हजार से भी कम रुपयो मे 16GB Ram वाला फोन

Acer Swift Go 14 फीचर्स

इस Acer Laptop में 14 inch की IPS Touch Display दी है जो 1.5K Resolution को Support करती है जो Clear और Bright Visual दिखाने में हमारी मदद करती है। Acer के इस Laptop में दिए AI Features जैसे कि Acer Alter-view और Acer AI जो आपको Improved Audio और Video Quality ऑफर करने में मदद करती है।

आप सभी लोगों के Video Experience को और भी बेहतर बनाने के लिए Videos में Microsoft Copilot और Acer Purified-View का भी इस्तेमाल हुआ है. कम Battery खपत में High Performance देने के लिए आपको Company ने Intel Core Ultra 5 Processor और Ultra 7 Processor दिया है।

Laptop आपको 16 GB LPDDR5X RAM और 512 GB SSD Storage भी दी गई है। Virtual Meeting के दौरान User Interaction को आसान बनाने के लिए Acer Click-Panel और life-Connect जैसे AI Features का भी इस Laptop में देखने को मिल जायेंगे। Company की Official Website से पता चला है कि ये Laptop एक बार Full चार्ज होने के बाद कम से कम 12.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर कर रहा है।

Laptop के Front में 1440p QHD Webcam दिया गया है, इसके अलावा USB Type-C Port के जरिए यह 100 वॉट Fast Charging को भी सपोर्ट करता है. Connectivity के लिए 1 USB 3.2 Port, Power-Off चार्जिंग सपोर्ट के साथ 1 USB 3.2 Generation 1 पोर्ट और DC-IN के साथ 1 USB Type-C Port और 1 HDMI Port दिया गया है।

Acer Swift Go 14 कीमत कितनी होगी भारत मे

Acer Company के इस Premium Laptop की कीमत इनके Official Website मे 84,999 रुपये तय की गई है, उपलब्धता की बात करें तो यह Laptop को E-Commerce Site जैसे Flipkart और Amazon से खरीदा जा सकता है।

Read More : Pakistan Politicians Break The Military : क्या आप को लगता है की पाकिस्तान के राजनेता सेना को तोड़ सकते ?

Read More : Iran Nuclear Weapon Test : क्या आपको पता है की ईरान केवल पांच महीनों में 12 परमाणु बम बना सकता है, उसके Uranium भंडार का खुलासा

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
4U HINDI ME Desk पर मै ज्यादा तो नहीं कहूँगा पर हाँ थोड़े अनुभवी और कुशल पत्रकार जरुर हैं जो पिछले कई सालों से ख़बरों पर काम कर रहे हैं. 4U HINDI ME की टीम में राजनीति, खेल, सिनेमा, विज्ञान, टेक्नोलॉजी और वैश्विक ख़बरों जैसे अलग-अलग विषयों पर लिखने वाले भरोसेमंद पत्रकार हैं. ये टीम अपने पाठकों के लिए न सिर्फ खबरें ब्रेक करने में आगे है, बल्कि हर खबर का विश्लेषण भी करती है. यह वेबसाइट विश्व समाचारों का ब्यापक कवरेज प्रदान करेगी. हम लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर लोगों के साथ जानकारी साझा करने के लिए करेंगे. हमारा मुख्य उदेश्य आपसभी को सर्बोतम जानकारी प्रदान करना है
Leave a comment