Moto G24 Power : आ गया अब 10 हजार से भी कम रुपयो मे 16GB Ram वाला फोन

4U HINDI ME
4 Min Read
Moto G24 Power

Motorola G24 Power : Moto G सीरीज में एक और नया बजट Smart फोन जुड़ गया है, और वो Moto G24 Power नाम से लॉन्च हुआ है। Main Feature की बात करे तो इस device me 3 साल तक का Security Patch Updates मिलते रहेगा जिससे Mobile की Security बनी रहेगी। इतना ही नही, इस Most Affordable फोन मे आप लोगो को 8GB तक Virtual Ram भी मिलेगी।

Hand Set के Producer Company मोटोरोला ने आम लोगो के लिए एक नया Budget Smartphone लॉन्च किया है। मोटोरोला की G Series मे उतारे गए न्यू फोन Moto G24 Power की खास Features की बात करे तो इस Motorola Mobile मे 8GB तक Ram भी Support करता है। इसके अलावा इस Device me 3 साल तक का Security Patch Updates मिलते रहेगा।

Moto G24 Power की Launch Date की बात करें तो इस device की Sell अगले हफ्ते 7 फरवरी 2024 से आम लोगो के लिए शुरू हो जाने वाली है। इस हैंडसेट को आप Motorola की Official Website के अलावा Flipkart और Amazon जैसी E-Commerce Website से भी खरीद सकते हैं। आज हम आपको बतायेगे इस Latest Motorola स्मार्टफोन का दाम और खासियत।

Moto G24 Power Specification

  • Display : इस मोटोरोला फोन में 6.5 इंच की HD+ IPS Display दी गई है जो 90 हर्ट्ज Refresh Rate और 500 Nits की Brightness Support करती है
  • Chip Set : Speed और Multitasking के लिए Moto G 24 में मीडियाटेक हीलियो G 85 ऑक्टा-कोर Processor दिया गया है
  • Camera Setup : फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल Primary कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल Micro कैमरा सेंसर दिया गया है और फोन के Front में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी Camera भी मिलता है
  • Battery Capacity: फोन में 6000 MAH की Battery जान फूंकने के लिए ही दी गई है जो 33 वॉट के Fast चार्जिंग को Support करती है

Moto G24 Power कीमत कितनी है भारत मे

Motorola G सीरीज में launch किए गए इस Latest बजट स्मार्टफोन के दो Variant उतारे गए हैं, 4 GB Ram के साथ 128 GB Storage Offer करने वाले Variant की कीमत 8 हजार 999 रुपये है. वहीं, 8 GB Ram के साथ 128 GB Storage Offer करने वाले Variant के लिए आपको 9 हजार 999 रुपये खर्च करने पड़ेगे।

इस फोन को खरीदते हुए अगर आप अपना पुराना फोन Exchange करते हैं तो आप लोगों को 750 रुपये का अतिरिक्त Exchange Variant भी मिलेगा. Discount का पूरा फायदा मिलने के बाद इस फोन का 4 जीबी Variant आपको बस 8249 रुपये मे ही पड़ेगा.

ध्यान दें

4 GB Variant में 8 GB Virtual RAM के बाद 12 GB तक RAM का फायदा, वहीं 8 GB RAM वाले Variant में 8 RAM Virtual RAM Support का फायदा मिलने के बाद 16 GB Ram का फायदा मिलेगा.

Read More: Budget 2024 India: क्या सस्ते होने वाले Mobile, TV और बाकी Gadget, इलेक्ट्रॉनिक Sector की क्या है उमीद?

Read More: Website For Crying : अब रोने के लिए भी Website आ गई है जब मर्जी चाहे जी भर के रो लो

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
4U HINDI ME Desk पर मै ज्यादा तो नहीं कहूँगा पर हाँ थोड़े अनुभवी और कुशल पत्रकार जरुर हैं जो पिछले कई सालों से ख़बरों पर काम कर रहे हैं. 4U HINDI ME की टीम में राजनीति, खेल, सिनेमा, विज्ञान, टेक्नोलॉजी और वैश्विक ख़बरों जैसे अलग-अलग विषयों पर लिखने वाले भरोसेमंद पत्रकार हैं. ये टीम अपने पाठकों के लिए न सिर्फ खबरें ब्रेक करने में आगे है, बल्कि हर खबर का विश्लेषण भी करती है. यह वेबसाइट विश्व समाचारों का ब्यापक कवरेज प्रदान करेगी. हम लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर लोगों के साथ जानकारी साझा करने के लिए करेंगे. हमारा मुख्य उदेश्य आपसभी को सर्बोतम जानकारी प्रदान करना है
Leave a comment