New Jio Plans: अगर आपको भी 14 OTT प्लैटफ़ार्म की सेवाओं लाभ उठाना है तो, इन 4 प्लान्स का रीचार्ज कर सकते है

ASIYA SHEKH
4 Min Read
New Jio Plans

New Jio Plans: रिलायंस जियो यूजर्स को कंपनी ने चार रीचार्ज प्लान्स के साथ 14 OTT प्लैटफ़ार्म सेवाओं का तोहफा पिछले साल ही दे दिया था। अब इन JioTV Premium Plans के साथ अन्य फ़ायदो के अलावा ज्यादा डाटा का फायदा भी दे रहा है।

प्रीपेड टेलिकॉम मार्केट में सबको चोकाते हुए Reliance Jio ने पिछले कुछ दिनों मे चार ऐसे प्लान्स जाहिर किए हैं, जिनमें 1-2 या 3 नहीं बल्कि 14 OTT प्लैटफ़ार्म की सेवाओं का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन का ऑफर एकसाथ दिया जा सकता है। इन प्लान्स को कंपनी JioTV Premium Plans के तौर पर लेकर आई है और इनकी कीमत केवल 148 रुपये से शुरू होती है। आप इन 4 प्लान्स में से अपने लिए बेस्ट का चुनाव कर सकते हैं| कंपनी इनके साथ एक्सट्रा डाटा का फायदा भी दे रही है।

JioTV Premium Plans से रीचार्ज करने की स्थिति में जिन 14 OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन मिलेगा, उनकी लिस्ट में JioCinema Premium, Disney+ Hotstar, Zee5 और SonyLiv जैसे नेशनल ऐप्स के अलावा Prime Video (Mobile), Lionsgate Play, Discovery+ और Docubay इंटरनेशनल ऐप्स भी शामिल हैं। इसके अलावा रीजनल यूजर्स SunNXT, Hoichoi, Planet Marathi, Chaupal, EpicOn और Kanccha Lannka जैसे ऐप्स का कंटेंट देख सकेंगे। आप इनकी लिस्ट नीचे देख सकते हैं।

New Jio Plans
New Jio Plans: Image Source – Social Media

Jio OTT प्लान 148 रुपये वाला

प्लान डाटा पैक है और 28 दिनों की वैधता के साथ मिलता है। इसमें 10GB एक्ट्रा डाटा का फायदा भी मिल रहा है। इस प्लान के रीचार्ज करने पर Prime Video और Disney+ Hotstar के अलावा अन्य 12 OTT प्लैटफ़ार्म सेवाओं का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Jio OTT प्लान 398 रुपये वाला

डेली 2GB डाटा ऑफर करने वाले इस प्लान में भी 28 दिनों की वैधता मिल रही है। इस दौरान सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS जैसे फ़ायदे मिल रहे हैं। यह भी Prime Video और Disney+ Hotstar के अलावा अन्य 12 OTT प्लात्फ़ोर्म्स सेवाओं का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके साथ 6GB एक्सट्रा डाटा भी मिल रहा है।

Jio OTT प्लान 1,198 रुपये वाला

पूरे 84 दिनों की वैधता के साथ आने वाले इस रीचार्ज प्लान में 14 OTT प्लात्फ़ोर्म्स सेवाओं के सब्सक्रिप्शन के अलावा 18GB एक्सट्रा डाटा फ्री मिल रहा है। यह भी डेली 2GB डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS और जियो ऐप्स के ऐक्सेस जैसे फायदे मिल रहे है।

Jio OTT प्लान 4,498 रुपये वाला

सबसे महंगे प्लान में पूरे 1 साल की वैधता के साथ 14 OTT प्लात्फ़ोर्म्स सेवाओं का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। कंपनी इस प्लान के रीचार्ज करने पर 78GB एक्सट्रा डाटा भी दे रहा है। रीचार्ज पर डेली 2GB डाटा, सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली100 SMS जैसे फ़ायदे भी वैलिडिटी पीरियड के लिए मिल रहे हैं।

इसे भी जरूर पढ़े:

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment