Google Gemini App: गूगल फिर छाएगा दुनिया पे, लॉन्च हुआ Google Gemini एप, एंडरोइड यूजर्स के लिए बड़ी ख़बर

ASIYA SHEKH
5 Min Read
Google Gemini App

Google Gemini App: कुछ दिनो पहले ही गूगल ने बार्ड का नाम Gemini कर दिया था, गूगल ने आखिरकार Google Gemini एप को लॉंच करना शुरू कर दिया है। Google Gemini भारत में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लागू कर दिया गया है, लेकिन iPhone यूजर्स को इस एप को इस्तेमाल करने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि गूगल ने अभी तक इस बात पुष्टि नहीं की है कि iPhone यूजर्स के लिए Google Gemini एप कब रिलीज किया जा सकता है।

Google Gemini क्या है?

Google Gemini भी ओपन AI के चैटजीपीटी की तरह ही एक AI चैटटूल है। गूगल ने Gemin एप को लेकर बताया है कि यह एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है। Google Gemini सीधा मुकाबला ओपन AI के नए लॉंच हुए AI टूल GPT-4 के साथ है। गूगल का Gemini मल्टीमॉडल AI और बेसिक एआई का कॉम्बो वर्जन है। Gemini को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि प्रोग्रामिंग में इसने महारत हासिल की है। यह अपने प्रतिद्वंदी मॉडल से भी दोगुना फास्ट है और इसकी परफॉरमेंस मार्केट में मौजूद AI मॉडल के मुकाबले 85 प्रतिशत से भी बेहतर है।

Google Gemini 150 देशो मे हुआ लॉंच

गूगल ने अपने सपोर्ट पगे पर जानकारी दी थी कि Google Gemini एप को भारत के अलावा और 150 देशों में लॉन्च कर दिया गया है। जेमिनी एप अभी तो फिलहाल अंग्रेजी, कोरियन और जापानी भाषा में उपलब्ध कराया गया है। Google Gemini को iPhone यूजर्स एप के जरिए इस्तेमाल कर तो नहीं सकते हैं, लेकिन गूगल के एप में इसका एक्सेस दिया है, जहां से iPhone यूजर्स भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

Google Gemini App
                            Google Gemini App: Image Source – Social Media

डिफॉल्ट असिस्टेंट बन सकता है Gemini

  • सबसे पहले गूगल प्ले-स्टोर को ओपन करे और Google Gemini सर्च करें।
  • अब Gemini एप को इंस्टॉल करें।
  • Gemini एप को इंस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करें और Get started पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पॉलिसी को स्वीकार करें।
  • अब अपने सवाल पूछ सकते हैं और आप इसे इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  • अगर आप Gemini को डिफोल्ट असिस्टेंट बनाना चाहते है तो ऊपर की तरफ राइट साइड पर दिख रही प्रोफाइल पर क्लिक करे।
  • अब Settings में जाएं।
  • अब डिजिटल अस्सीस्टेंट्स फ़्रोम गूगल के दिख रहे ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यह होने के बाद Gemini आपके फोन के लिए डिफॉल्ट डिजिटल असिस्टेंट बन जाएगा।
  • अगर आप इसे हटाना चाहते है तो इसी तरह डिफॉल्ट से हटा भी सकते हैं .

तीन प्रकार के मॉडल Gemini के

गूगल के नए लॉंच हुए Gemini के तीन वर्जन Pro, Ultra, Nano लॉंच कर दिए हैं जो कि तीनो का इस्तेमाल अलग-अलग कामो के लिए उपलब्ध हैं। Gemini यह एप एक सिंगल भाषा मॉडल की तरह नहीं है लेकिन Gemini Pro, Gemini Nano, और Gemini Ultra इन सबकी अपनी-अपनी जरूरत है।

इनमें Gemini Ultra सबसे पावरफुल और सबसे बड़ा टूल बताया गया है जिसे स्पेशली हेवी टास्क के लिए डिजाइन हुआ है। इसका यूज डाटा सेंटर जैसी जगहों पर होना है, वहीं Gemini Pro अल्ट्रा के बराबर का तो नहीं है लेकिन छोटे डाटा सेंटर्स पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

इनमें Gemini Nano सबसे छोटा मॉडल है जिसे एंड्रॉयड डिवाइस को ध्यान में रखते हुए इसका डिजाइन बनाया गया है। इसे आप ऑफलाइन भी इस्तेमाल कर सकते है। फोन में इसका इस्तेमाल करते हुए कई काम आप कर पाएंगे। Gemini Nano का सपोर्ट सबसे पहले गूगल पिक्सल 8 Pro के लिए लॉंच किया जाएगा। यह टूल आपके व्हाट्सएप के मैसेज का रिप्लाई भी खुद ही कर देगा।

https://twitter.com/JackK/status/1755577484874330550

इसे भी जरूर पढे:

मात्र ₹13,999 में खरीदें Redmi का यह दमदार 108MP कैमरे वाला शानदार 5G फोन, मिलेगी 8GB रैम और 256GB बड़ी स्टोरेज।

Asus Chromebook CM14: 15 घंटे चलने वाला Laptop वो भी बस 26,990, जाने क्या होगी खासियत

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment