Poco F6 5G लॉन्च 2024: पोको का यह प्रीमियम फोन आज हो रहा है लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ-

4U HINDI ME
3 Min Read
Poco F6 5G Price in india

Poco F6 5G लॉन्च 2024: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Poco का फ्लैगशिप फीचर्स वाला नया स्मार्टफोन आज आपके लिए लॉन्च होगा। Poco F6 5G स्मार्टफोन भारत का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें ग्राहकों को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8S जेनरेशन 3 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा।

न सिर्फ दमदार प्रोसेसर, बल्कि Poco ब्रांड का यह फोन प्रीमियम डिजाइन, डुअल स्टीरियो स्पीकर, 1.5K AMOLED डिस्प्ले और सोनी कैमरा सेंसर के साथ डुअल कैमरा सेटअप के साथ उपलब्ध होगा। तो आइए अब आपको लॉन्च टाइमिंग, लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स, फोन की संभावित कीमत और फोन में उपलब्ध कन्फर्म फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं-

Poco F6 5G Launch Date in india

Poco की F सीरीज में लॉन्च होने वाला यह फोन Poco F6 5G आज शाम 4:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। अगर आप घर बैठे इवेंट की लाइव स्ट्रीम देखना चाहते हैं तो इवेंट की लाइव स्ट्रीम कंपनी के यूट्यूब चैनल पर होगी।

Poco F6 5G Specifications

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस Poco F6 5G फोन में 4nm आधारित स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर, वाइल्ड बूस्ट ऑप्टिमाइजेशन 3.0 और फोन की गर्मी को शांत करने के लिए पोको आइसलूप सिस्टम भी होगा। कलर ऑप्शन की बात करें तो फोन ब्लैक कलर और टाइटेनियम कलर में उपलब्ध होगा।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन Xiaomi हाइपरओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च होगा। डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले होगा, जो 2400 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस ऑफर करेगा। इसके अलावा इस Poco Mobile फोन में डॉल्बी विजन, डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर और HDR10 प्लस सपोर्ट भी होगा।

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर होगा। फोन 60 एफपीएस पर 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा। बैटरी क्षमता की बात करें तो इस फोन में 90W टर्बो चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच की दमदार बैटरी होगी।

Poco F6 5G Price

खबर लिखे जाने तक Poco ने F सीरीज में लॉन्च होने वाले इस आगामी स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई संकेत नहीं दिया है लेकिन अगर Poco F5 की लॉन्च कीमत पर नजर डालें तो इस फोन के अपग्रेडेड वर्जन की कीमत क्या होगी यानी Poco F6 की कीमत 30 हजार रुपये या इससे ज्यादा हो सकती है.

इसे भी पढ़े –

120W चार्जिंग वाले Vivo X90 Pro की कीमत घटी, उमड़े खरीदार!

Google पर सर्च करें ये 6 चीजें, नतीजा चौंका देगा आपको!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
4U HINDI ME Desk पर मै ज्यादा तो नहीं कहूँगा पर हाँ थोड़े अनुभवी और कुशल पत्रकार जरुर हैं जो पिछले कई सालों से ख़बरों पर काम कर रहे हैं. 4U HINDI ME की टीम में राजनीति, खेल, सिनेमा, विज्ञान, टेक्नोलॉजी और वैश्विक ख़बरों जैसे अलग-अलग विषयों पर लिखने वाले भरोसेमंद पत्रकार हैं. ये टीम अपने पाठकों के लिए न सिर्फ खबरें ब्रेक करने में आगे है, बल्कि हर खबर का विश्लेषण भी करती है. यह वेबसाइट विश्व समाचारों का ब्यापक कवरेज प्रदान करेगी. हम लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर लोगों के साथ जानकारी साझा करने के लिए करेंगे. हमारा मुख्य उदेश्य आपसभी को सर्बोतम जानकारी प्रदान करना है
Leave a comment