Software Update : क्यों Slow हो जाता है Mobile Software Update से? जाने क्या नुकसान या फायदा

4U HINDI ME
5 Min Read
Software Update

Software Update : जैसा की आप सभी लोग जानते है की Mobile Company समय-समय पर नया Software Update क्यों करती है? आखिर बार-बार Update करने की क्या जरूरत है और Update को अपने फोन मे Install करने की फायदे है और साथ ही उसके नुकसान कौन से है? आप सभी लोग तो सालों से Smart Phone चला रहे होंगे लेकिन सायद ही आपको इसके बारे मे पता होगा, इसलिए आज हम इसके बारे मे जानेंगे।

बहुत से लोग Smart Phone तो इंस्तमाल तो करते है, लेकिन क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है की Company आखिर हर महीने Software Update Release करते रहती है? Software Update आने के तुरंत बाद ही आप सभी Update तो कर ही लेते है, तो आपको सर्वप्रथम इस बात की अच्छे से जानकारी होनी चाहिए की नया Update आने के बाद से आपके फोन को फायदा पहुँचा है या फिर नुकसान।

वो कहते हैं न कि हर बात के दो या दो से ज्यादा पहलू होते हैं, अगर किसी चीज से हमे फायदा मिलता है तो उस चीज के सायद की नुकसान भी हो। आईए आज हम दोनों प्रकार के पहलू के बारे मे बात करते है की Update करने से कौन से फायदे होते है वही Update करने से क्या क्या नुकसान हो सकते है?

Also Read : Latest Laptop Acer Swift Go 14 : AI Features वाला ये धांसू Laptop जो 12.5 घंटे तक चलेगा, लेकिन कीमत बस इतनी

Bug Fix

जब भी कोई Company किसी भी Mobile को Market मे उतारती है तो उसमे छोटे छोटे से Bugs रह जाते है और इन Bugs को Fix करने के लिए Company को Software Update जारी करना पड़ता है, जिसके पीछे का मुख्य मकसद इन छोटे छोटे Bugs को Fix करना ही होता है। कई बार एैसा होते देखा गया है की Users Handset मे आने वाले छोटे छोटे बुग्स और उनकी समस्याओं को लेकर Report करते है। और इन्ही Reports का उपयोग करके Developers नया Update भेजने के साथ उन समस्याओं को ठीक ठीक करने का प्रयास करते है।

User Experience

Users को होने वाली समस्याओं को समझने के लिए बहुत बार Developers Users का Feedback भी लेते है। इसी Feedback का उपयोग करके Developers User के Experience को बढ़ाने की कोशिस करते रहते है। समय के साथ Software की Performance को बेहतरीन बनाने के साथ ही साथ और भी बहुत से चीजो को Update करते है।

Compatibility

बहुत बार ऐसा भी होता है कि हम फोन में App तो Download कर लेते हैं लेकिन कई बार Compatibility का Issue आ जाता है। अगर Device में किसी भी तरह का Compatibility Issue आ रहा है तो नए Update के साथ इस दिक्कत को भी दूर कर देते है।

नुकसान

बहुत बार ऐसा भी होता है की नये Update के बाद फोन मे विभिन्न प्रकार के Bugs आ जाते है और कई बार एैसा भी होता है की आपका थोड़ा Slow चलने लगे या Slow के साथ साथ Soft भी चलने लगे। लेकिन यह दिक्कत कुछ लोगो आती है, लेकिन यह बात भी पूरी तरह से सच है की ऐसा हर बार नही होता है, और ऐसा जरूरी भी नही है। ज्यादातर लोग Software Update समय समय पर नही करते उस वजह एक साथ Update करने से भी फोन Slow हो जाता है। बहुत बार ऐसा भी होता है कि फोन में समय समय पर विभिन्न प्रकार दिक्कत आती ही रहते है।

Read More : NAB Team In Islamabad :जाने क्यों NAB Team का गठन हो रहा, क्या गिरफ्तारी होने वाली है तोशाखाना मामले में बुशरा बीबी की

Read More : Pakistan Politicians Break The Military : क्या आप को लगता है की पाकिस्तान के राजनेता सेना को तोड़ सकते ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
4U HINDI ME Desk पर मै ज्यादा तो नहीं कहूँगा पर हाँ थोड़े अनुभवी और कुशल पत्रकार जरुर हैं जो पिछले कई सालों से ख़बरों पर काम कर रहे हैं. 4U HINDI ME की टीम में राजनीति, खेल, सिनेमा, विज्ञान, टेक्नोलॉजी और वैश्विक ख़बरों जैसे अलग-अलग विषयों पर लिखने वाले भरोसेमंद पत्रकार हैं. ये टीम अपने पाठकों के लिए न सिर्फ खबरें ब्रेक करने में आगे है, बल्कि हर खबर का विश्लेषण भी करती है. यह वेबसाइट विश्व समाचारों का ब्यापक कवरेज प्रदान करेगी. हम लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर लोगों के साथ जानकारी साझा करने के लिए करेंगे. हमारा मुख्य उदेश्य आपसभी को सर्बोतम जानकारी प्रदान करना है
Leave a comment