थ्रीपल रिलेशनशिप की कहानी: जब तीन साथी एक ही कमरे में रहते हो

4U HINDI ME
7 Min Read
Throuple Relationship ki kahani

आपने अभी तक कई रिलेशनशिप के बारे में सुना होगा, जैसे की लिव-इन रिलेशनशिप जिसमे एक कपल बिना शादी किए वे एक दुसरे के साथ रहते है. लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप जिसमे कपल एक दुसरे से दूर रहते है. यानी कोई भी रिलेशनशिप के लिए एक कपल की जरूरत पड़ती ही है, दो लोग जिसमे सामिल हो उसे ही रिलेशनशिप कहते है. लेकिन ये थ्रीपल रिलेशनशिप क्या है. जो अभी काफी ट्रेंड पे है, आइये जानते है थ्रीपल रिलेशनशिप की कहानी.

Throuple Relationship: जैसा की दुनिया में एक नए रिलेशनशिप का चलन अभी ज्यादा चल रहा है. जिसे लोग थ्रीपल रिलेशनशिप कहते है. ये रिलेशनशिप अभी काफी ज्यादा ट्रेंड में है. जिसमे दो लोगो के अलावा एक तीसरा Parson भी साथ में रहता है. हमें यैसा मामला पहले बिदेशो में देखने को मिलता था, लेकिन अब ये थ्रीपल रिलेशनशिप का भारत में भी कई मामले सामने आया है

जिसने तिन लोग आपसी सहमती से एक ही घर में रहते है. दोस्तों यैसा नहीं है की ये थ्रीपल रिलेशनशिप अभी नया चलन में आया है. लोग पहले भी इस रिलेशनशिप में रहते थे. लेकिन लोग पहले इस रिलेशनशिप को दुनिया के लोगो से छुपा कर रखते थे. वही अब अपनी इस रिलेशनशिप को लोग खुलेआम पूरी दुनिया वालो को बताते है.

वैसे भी पहले इस रिलेशनशिप को नाम भी नही दिया गया था. जैसे की – Short में एक शादीशुदा इन्सान जिसका खाता ऑफिशियली घर में तो होता ही है, लेकिन एक खाता उनका बाहर भी होता था. और अब इस रिलेशनशिप को लोग बताने से भी नहीं शरमाते है.

थ्रीपल रिलेशनशिप क्या है?

थ्रीपल रिलेशनशिप, जो एक कपल रिलेशनशिप के तरह ही है. लेकिन इस रिलेशनशिप में बस इतना ही अंतर है. जहा पहले दो लोगो एक साथ रहे थे, एक ही घर में वही अब तिन लोग एक साथ रहते है एक ही घर में वो भी तीनो रोमांटिक रिलेशनशिप में आसान भाषा में बोला जाय तो एक पति की दो वाइफ,

इस थ्रीपल रिलेशनशिप में तीनो एक दुसरे से सब कुछ शेयर करते है. जैसे की तीनो का एक ही घर में रहना, और एक ही बेड पे तीनो को साथ सोना और रोमांटिक रिलेशन में रहना. इस Relationship में तीनो में से किसी को भी कोई आपत्ति नही होती है एक दुसरे से यहाँ तक की ये काफी खुश रहते है.

अरमान मालिक
                                                                                                  अरमान मालिक: Image Source – Pintrest

थ्रीपल रिलेशनशिप जिसमे लोग आपसी सहमती से तीनो साथ रहते है. जैसे की आप भारत के यूट्यूबर अरमान मालिक को तो जानते ही होंगे. अरमान मालिक अपनी दो बीबियो के साथ कई दिनों से एक ही छत के निचे रहते है. ये तीनो एक दुसरे के आपसी सहमती से ही साथ में रहते है. और जैसा की ये अपनी ख़ुशी जीवन बिता रहे है. इसे ही थ्रीपल रिलेशनशिप कहते है.

अक्सर पति पत्नी के एक दुसरे संग उनकी रोमांटिक रिश्ते के बिच जीवन में एक येसा दौर आ जाता है. जब इनके रिश्ते के बिच कोई तीसरा आ जाता है. जैसे – अमेरिका में कोलोराडो के रहने वाली अलाना, केविन और मेगन ने अपने रिश्ते का खुलासा किया. इन्होने कहा की ये लोग एक ही बिस्तर पे तीनो सोते है. चलो साथ में घुमने चलते है. ये फॅमिली गेट टुगेदर में भी साथ रहते है.

अलाना, केविन और मेगन
                                        अलाना, केविन और मेगन: Image Source – Pintrest

वही इन तीनो के इस रिश्ते से इनके घर वाले भी काफी खुश है. इन्होने कहा की इस रिश्ते में आने से पहले केविन की गर्लफ्रेंड थी अलाना और ये चाहती थी की कोई और भी इनके साथ रहे, तभी इन दोनों की मुलाकात मेगन से हुई. और ये एक साल डेट करने के बाद अब तीनो एक साथ एक ही घर में रहने लगे.

लिव इन रिलेशनशिप में सुप्रीम कोर्ट कहना

सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि लिव इन रिलेशनशिप में दो बालिग लोग जो पूरी तरह से मेच्यौर हो वे अपने आपसी सहमति से एक दूसरे के साथ रह सकते हैं. वही दोनों में से अगर किसी एक की भी सहमती न हुई और वे लिव इन रिलेशनशिप में है. तो ये कानून के खिलाफ है. ये कानून की नजर में अवैध नहीं है.

क्या भारत में लिविंग रिलेशनशिप लीगल है?

1978 में सुप्रीम कोर्ट ने पहली बार लिव इन रिलेशनशिप को कानूनी तौर पर सही ठहराया था. दोस्तों, आपको बता दें कि आज से करीब 43 साल पहले सन् 1978 में सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने लिव इन रिलेशनशिप को पहली बार (live in relationship) कानूनी तौर (legally) पर सही कहा.

क्या भारत में शादीशुदा आदमी लिव इन रिलेशनशिप में रह सकता है?

नहीं, भारत में एक शादीशुदा पुरुष या फिर स्त्री इन दोनों में से कोई भी लिव-इन रिलेशनशिप में नहीं रह सकता है. भारत कानून के अनुसार, शादीशुदा इन्सान बाहर कोई भी यौन संबंध नहीं कर सकते, भले ही इनका यौन संबंध सहमति से बनाया गया हो, भारतीय कानून के अनुसार ये एक दंडनीय अपराध है.

Conclusion

हमें आशा है की आज के इस पोस्ट में जो आपको जानकारिया दी गई है. जैसे की थ्रीपल रिलेशनशिप के बारे में इसे आप ठीक से पूरी तरह पढ़े होंगे. और इस पोस्ट से आप पूरी तरह से संतुस्ट भी होंगे. दोस्तों अगर आपको अभी भी कोई दिक्कत या फिर आपको कुछ ना समझा हो इस पोस्ट के जरिये तो आप हमें कमेट जरुर करे.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
4U HINDI ME Desk पर मै ज्यादा तो नहीं कहूँगा पर हाँ थोड़े अनुभवी और कुशल पत्रकार जरुर हैं जो पिछले कई सालों से ख़बरों पर काम कर रहे हैं. 4U HINDI ME की टीम में राजनीति, खेल, सिनेमा, विज्ञान, टेक्नोलॉजी और वैश्विक ख़बरों जैसे अलग-अलग विषयों पर लिखने वाले भरोसेमंद पत्रकार हैं. ये टीम अपने पाठकों के लिए न सिर्फ खबरें ब्रेक करने में आगे है, बल्कि हर खबर का विश्लेषण भी करती है. यह वेबसाइट विश्व समाचारों का ब्यापक कवरेज प्रदान करेगी. हम लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर लोगों के साथ जानकारी साझा करने के लिए करेंगे. हमारा मुख्य उदेश्य आपसभी को सर्बोतम जानकारी प्रदान करना है
Leave a comment
‘इस’ बात पर विराट और अनुष्का के बीच हुई थी लड़ाई! ‘दिवाली’ सही है या ‘दीपावली’! “दिवाली” बनाम “दिवाली” “राम लला” प्राण प्रतिष्ठा की सामने आई 10 सबसे सुंदर तस्वीरें “लड़की दोस्त होने पर ग़लत फहमी ना पालें” एक बार इस बातो पे गौर जरूर करे
‘इस’ बात पर विराट और अनुष्का के बीच हुई थी लड़ाई! ‘दिवाली’ सही है या ‘दीपावली’! “दिवाली” बनाम “दिवाली” “राम लला” प्राण प्रतिष्ठा की सामने आई 10 सबसे सुंदर तस्वीरें “लड़की दोस्त होने पर ग़लत फहमी ना पालें” एक बार इस बातो पे गौर जरूर करे