Viral Video: हल्द्वानी में ट्रेन के नीचे गैस सिलेंडर फेंकने का सच, पुलिस ने कहा ना करे विडियो शेयर

4U HINDI ME
5 Min Read

Social Media पर आए दिन धड्ले से ऐसे Video Viral होते रहते हैं जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। इन दिनों ऐसा ही एक Video Viral हो रहा है. जिसमे हल्द्वानी में ट्रेन के नीचे भरा हुआ गैस सिलेंडर फेंकने की खबर आ रही है. लेकिन आपको बता दे दोस्तों की ये सच नहीं है. ये Viral Video काफी दिन पुरानी विडियो है. तो आइये जानते है की आखिर इस Viral Video का क्या है सच.

Haldwani Gas Cylinder Train: जैसा की हाल ही हुआ ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे के बाद अभी सब लोग काफी सहमे हुए है. वही अभी एक और Video Social Media पर बहोत तेजी से Viral हो रहा है. जिसमे ट्रेन के निचे एक भरा हुआ गैस का सिलेंडर फेकने की बात कही जा रही है. Video नैनीताल जिले के हल्द्वानी का बताया जा रहा है.

Social Media पर Viral हो रहा ये Video एक साल पुराना है. जो अब जाके सोशल मीडिया पे वायरल हुआ. वही रेलवे पुलिस ने इस Video को शेयर ना करने की अपील की है.

Social Media पर Viral हो रहे इस Video में आप देख सकते है की कैसे रेलवे टैक पर गैस सिलेंडर टकरा कर फट गया. जिससे एक बहोत बड़ा ट्रेन दुर्घटना होने से बचा गया था. आपको बता दे की ये Video 5 जुलाई 2022 है. इस Video में बताया गया की घरेलु गैस सिलेंडर को एक ब्यक्ति ने ट्रैक पर फेक दिया था.

जैसा की आरपीएफ के जवानों ने काठगोदाम के आरपीएफ थाने में गंगाराम निवासी को इस मामले में अरेस्ट भी किया था. और गंगाराम निवासी के खिलाफ धरा 174/153 रेल अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भी भेजा गया था. वही गंगाराम 3 महीने तक जेल में रहने के बाद जमानत पर बहार आया.

आरपीएफ (rpfnerizn) ने क्या कहा –

आरपीएफ ने अपने ट्विटर हेंडल में लोगो से अपील करते हुए कहा की इस विडियो को शेयर न करे. ये विडियो एक साल पुरानी है. वही आरपीएफ ने अपने ट्विटर पर Tweet करते हुए कहा की रेलवे इस पुरे मामले में गंगाराम के खिलाप कार्यवाई कर चूका है. यैसे में ये पुराना Video होने के नाते इस Video को Social Media पर Share ना किया जाय.

विडियो शेयर करने पे होगी कार्यवाई –

काठगोदाम रेलवे थाना प्रभारी चंद्रपाल सिंह राणा ने बताया की इस विडियो शेयर होने की जानकारी जीआरपी के एसआरपी को दे दी गई है. जो भी ब्यक्ति इस विडियो को शेयर करेगा, तो अब उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाई की जा सकती है.यैसे में सभी लोगों से अपील की गई है की इस पुराने विडियो को शेयर ना करे.

आम जनता ने अपने विचार में क्या कहा –

वीरेंद्र, भारत देश के जागरूक नागरिकों अब समय आ गया है देश की सारी जनता को जागना होगा जिस तरह से कोल्हापुर में ट्रेन के नीचे सिलेंडर फेंका गया वह भी भरा हुआ यह कौन सी साजिश के अंतर्गत आता है.

Dilip Sonkar, ऐसी खतरनाक साजिश दुनिया में और कहीं क्यों नहीं होते ?
जाहिर है कि यहां की सरकारे गैर जिम्मेदार और लोगों की जान के प्रति घोर लापरवाह !
क्यों नहीं रेलवे लाइन की किनारे अवैध बस्तियों को उजाड़ा जाता?
पत्थरबाज तो वही से साजिश को अंजाम देते हैं!
जिहादियों को सबक सिखाना चाइना से सीखो!

Conclusion –

हमें आशा है की आज के इस पोस्ट में जो आपको जानकारिया दी गई है. आप समझ चुके होंगे और इस पोस्ट से आप पूरी तरह से संतुस्ट भी होंगे की Social Media पे जो Video Viral हो रहा है. जिसमे हल्द्वानी में ट्रेन के नीचे गैस सिलेंडर फेंकने की जो बात की जा रही है ये काफी समय यानी एक साल पुरानी Video है. अगर दोस्तों आपको अभी भी कोई दिक्कत या फिर आपको कुछ ना समझा हो इस पोस्ट के जरिये तो आप हमें कमेट जरुर करे.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
4U HINDI ME Desk पर मै ज्यादा तो नहीं कहूँगा पर हाँ थोड़े अनुभवी और कुशल पत्रकार जरुर हैं जो पिछले कई सालों से ख़बरों पर काम कर रहे हैं. 4U HINDI ME की टीम में राजनीति, खेल, सिनेमा, विज्ञान, टेक्नोलॉजी और वैश्विक ख़बरों जैसे अलग-अलग विषयों पर लिखने वाले भरोसेमंद पत्रकार हैं. ये टीम अपने पाठकों के लिए न सिर्फ खबरें ब्रेक करने में आगे है, बल्कि हर खबर का विश्लेषण भी करती है. यह वेबसाइट विश्व समाचारों का ब्यापक कवरेज प्रदान करेगी. हम लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर लोगों के साथ जानकारी साझा करने के लिए करेंगे. हमारा मुख्य उदेश्य आपसभी को सर्बोतम जानकारी प्रदान करना है
Leave a comment
‘इस’ बात पर विराट और अनुष्का के बीच हुई थी लड़ाई! ‘दिवाली’ सही है या ‘दीपावली’! “दिवाली” बनाम “दिवाली” “राम लला” प्राण प्रतिष्ठा की सामने आई 10 सबसे सुंदर तस्वीरें “लड़की दोस्त होने पर ग़लत फहमी ना पालें” एक बार इस बातो पे गौर जरूर करे
‘इस’ बात पर विराट और अनुष्का के बीच हुई थी लड़ाई! ‘दिवाली’ सही है या ‘दीपावली’! “दिवाली” बनाम “दिवाली” “राम लला” प्राण प्रतिष्ठा की सामने आई 10 सबसे सुंदर तस्वीरें “लड़की दोस्त होने पर ग़लत फहमी ना पालें” एक बार इस बातो पे गौर जरूर करे