Virat Kohli Birthday: क्या आपको पता भी है की विराट कोहली को किंग क्यों कहा जाता है? Virat के नाम 16 बड़े रिकॉर्ड

4U HINDI ME
6 Min Read
virat ke record

मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक Virat Kohli 35 साल के हो गए हैं। और जैसा की आज King Kohli का birthday है. दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। आज विश्व क्रिकेट में कई क्रिकेटर अपना जलवा दिखा रहे हैं लेकिन King Kohli जैसा कोई नहीं। जानिए Virat Kohli Birthday के अवसर पर वो 16 रिकॉर्ड जो कोहली को बनाते हैं किंग. और ईसी वजह से विराट कोहली को किंग क्यों कहा जाता है?

Happy Birthday Virat Kohli: विराट कोहली ये नाम आज पूरी दुनिया में मशहूर है. फॉर्मेट कोई भी हो, Virat Kohli ने अपना दमखम दिखाया है. आज दुनिया के किसी भी गेंदबाज से पूछिए कि उसे किस बल्लेबाज को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल लगता है, यकीनन जवाब होगा Virat Kohli। स्टीव स्मिथ, जो रूट, केन विलियमसन जैसे खिलाड़ी बड़े नाम हैं, उनका खेल भी कमाल का है लेकिन क्रिकेट की दुनिया में इस वक्त एक ही किंग है और वो हैं Virat Kohli. आज 5 नवंबर को Kohli Birthday के मौके पर हम आपको बताएंगे कि Virat Kohli को किंग क्यों कहा जाता है. और आखिर क्यों दुनिया का हर खिलाड़ी विराट के आगे झुकता है?

 virat ke record
————-  Virat Ke Record: Image Source – Social Media

16 मामलों में Virat Kohli है नंबर 1

Kohli Birthday: विराट कोहली ने 18 अगस्त 2008 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था. यानी Virat उस वक्त सिर्फ 20 साल के थे. जब विराट ने अपना पहला मैच खेला था तो किसी ने नहीं सोचा होगा कि ये खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच जाएगा. आपको जानकर हैरानी होगी कि जब से विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है तब से वह 16 मामलों में नंबर 1 हैं.

डेब्यू के बाद Kohli के नाम 16 बड़े रिकॉर्ड-

  • सर्वाधिक (सबसे ज्यादा) रन- 26,209
  • सर्वाधिक(सबसे ज्यादा) दोहरे शतक- 7
  • सर्वाधिक (सबसे ज्यादा) शतक-78
  • सर्वाधिक (सबसे ज्यादा) अर्धशतक-136
  • सर्वाधिक (सबसे ज्यादा) वनडे रन-13525
  • सर्वाधिक (सबसे ज्यादा) वनडे शतक – 48
  • सर्वाधिक (सबसे ज्यादा) टी20 रन- 4008
  • एशिया कप में सर्वाधिक (सबसे ज्यादा) रन- 1171
  • आईसीसी ट्रॉफी में सर्वाधिक (सबसे ज्यादा) रन- 3142
  • आईसीसी नॉक आउट में सर्वाधिक (सबसे ज्यादा) रन- 656
  • सर्वाधिक (सबसे ज्यादा) रन (आईसीसी फाइनल)- 280
  • सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- 2
  • दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी-विराट
  • दशक का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर-विराट कोहली
  • सर्वाधिक (सबसे ज्यादा) आईसीसी पुरस्कार – 9
  • सर्वाधिक टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान – विराट कोहली

विराट कोहली  अद्भुत हैं

Virat Kohli is Amazing: इन आंकड़ों से साफ है कि Virat Kohli ने पिछले 15 सालों में क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपना दमखम दिखाया और No 1 है. यही वजह है कि उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से भी की जाती है. अब उनके 35वें जन्मदिन पर फैंस को विराट कोहली से सिर्फ दो ही उम्मीदें हैं. पहले उन्हें वनडे में सचिन के सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड तोड़ना होगा और उसके बाद ये खिलाड़ी भारत को विश्व विजेता बनाएंगे.

 Virat Ke Record: Image Source - Social Media
—————- Virat Ke Record: Image Source – Social Media

इसे भी पढ़े – Team India ने तोडा 20 साल का पुराना रिकॉर्ड,

King Virat Kohli का Net Worth

35 वर्षीय King Kohli दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। King Kohli की कुल संपत्ति करीब 1050 करोड़ रुपये है.

जैसा कि King Kohli ने साल 2008 में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक वह तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं. अभी भी King Kohli टीम इंडिया के लिए लगातार रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं.

पैसो में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट कौन है?

भारत जैसे देश में जहां क्रिकेट को एक धर्म की तरह पूजा जाता है, वहां क्रिकेट खिलाड़ियों के पास अकूत संपत्ति होना कोई बड़ी बात नहीं है। क्या आप जानते हैं दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट में कौन से क्रिकेटर शामिल हैं? इसमें विराट कोहली या महेंद्र सिंह धोनी नहीं बल्कि भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर शामिल हैं.

 Virat Ke Record: Image Source - Social Media
———— Virat Ke Record: Image Source – Social Media

सीईओ वर्ल्ड मैगजीन के मुताबिक, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर कमाई के मामले में दुनिया भर के क्रिकेटरों में शीर्ष स्थान पर हैं। सचिन तेंदुलकर की कुल संपत्ति करीब 1400 करोड़ रुपये है. सचिन को कई विज्ञापनों का प्रायोजक बनाया गया है, इसलिए उनकी कमाई सबसे ज्यादा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
4U HINDI ME Desk पर मै ज्यादा तो नहीं कहूँगा पर हाँ थोड़े अनुभवी और कुशल पत्रकार जरुर हैं जो पिछले कई सालों से ख़बरों पर काम कर रहे हैं. 4U HINDI ME की टीम में राजनीति, खेल, सिनेमा, विज्ञान, टेक्नोलॉजी और वैश्विक ख़बरों जैसे अलग-अलग विषयों पर लिखने वाले भरोसेमंद पत्रकार हैं. ये टीम अपने पाठकों के लिए न सिर्फ खबरें ब्रेक करने में आगे है, बल्कि हर खबर का विश्लेषण भी करती है. यह वेबसाइट विश्व समाचारों का ब्यापक कवरेज प्रदान करेगी. हम लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर लोगों के साथ जानकारी साझा करने के लिए करेंगे. हमारा मुख्य उदेश्य आपसभी को सर्बोतम जानकारी प्रदान करना है
Leave a comment