Virat Kohli Historic 49 Century: King Kohli ने खुद को Bdey पे दिया एक ऐतिहासिक गिफ्ट, सचिन के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी

4U HINDI ME
5 Min Read
Virat Kohli Historic 49 Century

विश्व कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में Virat Kohli Historic 49 Century शतक लगाकर इतिहास रच दिया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शतक लगाकर Virat Kohli ने Sachin के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। आपको बता दें कि सचिन से पहले विराट कोहली ने 173 मैचों में 49 शतक पूरे किए थे.

आख़िरकार वो दिन आ ही गया जिसका करोड़ों फैंस को कब से इंतज़ार था. Virat Kohli ने Sachin के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की. विश्व कप 2023 के 37वें मैच में Virat Kohli ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक लगाया। पिछले दो मैचों में विराट 49वें शतक से चूक गए थे लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में इस दिग्गज खिलाड़ी ने यह मुकाम भी हासिल किया।

Virat Kohli Historic 49 Century
———– Virat Kohli Historic 49 Century: Image Source – Instagram

Sachin से पहले Virat Kohli ने 173 मैचों में 49 वनडे शतक लगाए थे. जबकि विराट ने ये उपलब्धि 289 वनडे मैचों में ही हासिल कर ली. ईडन गार्डन्स में ही विराट कोहली ने अपना पहला वनडे और अंतरराष्ट्रीय शतक भी लगाया था. अब उन्होंने इसी मैदान पर सचिन के शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. संयोगवश, King Kohli ने खुद को Bdey पे दिया ऐतिहासिक गिफ्ट विराट कोहली ने अपने जन्मदिन पर ही सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी की.

Virat Kohli Historic 49 Century

आपको बता दे दोस्तों की इतनी आसान नहीं थी बल्लेबाजी के लिए कोलकाता की पिच. कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट क्रीज पर आए और साथ ही स्पिनरों को काफी टर्न मिल रहा था. विराट पर दबाव तब और बढ़ गया जब केशव महाराज ने एक बेहतरीन गेंद पर शुभमन गिल को बोल्ड कर दिया. टीम इंडिया बैकफुट पर आ रही थी लेकिन इसके बाद विराट ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर क्रीज पर अपना दबदबा जमाये रखा। दोनों के बीच 134 रनों की साझेदारी हुई. विराट ने 67 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 119 गेंदों में अपना ऐतिहासिक शतक (Kohli Historic 49 Century) पूरा किया.

King Virat Kohli ने किस टीम के खिलाफ लगाए कितने शतक?

  • King Kohli ने Sri Lanka के खिलाफ ODI में सबसे ज्यादा यानी 10 शतक लगाए हैं.
  • King Kohli के नाम west indies के खिलाफ 9 शतक हैं.
  • King Kohli ने Australia के खिलाफ 8 शतक लगाए हैं.
  • King Kohli ने bangladesh और New Zealand के खिलाफ 5-5 शतक लगाए हैं.
  • King Kohli ने Pakistan और England के खिलाफ 3-3 शतक लगाए हैं.
  • King Kohli ने zimbabwe के खिलाफ भी एक शतक लगाया.
----------- Virat Kohli Historic 49 Century: Image Source - Instagram
———– Virat Kohli Historic 49 Century: Image Source – Instagram

King Kohli अपने Historic 49 Century पर क्या बोले

विराट कोहली ने कहा कि यह शतक उनके लिए बेहद खास है. मेरे जन्मदिन पर शतक बनाना हमेशा से ही मेरा यह एक सपना रहा है।’ विराट के मुताबिक, ईडन गार्डन्स की पिच पर गेंद रुककर आ रही थी जिसके कारण शॉट खेलना आसान नहीं था.

वर्ल्ड कप 2023 में Kohli के दूसरा शतक

2023 के इस वर्ल्ड कप में यह Virat Kohli का दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने 19 सितंबर को पुणे के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. धर्मशाला में खेले गए अगले ही मैच में कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रन बनाए लेकिन शतक से थोड़े से चूक गए. इसके बाद मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ भी Virat 88 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे थे.

विश्व कप में विराट कोहली के नाम कितने शतक हैं?

यह विराट कोहली का चौथा विश्व कप शतक था और पहली बार चेज़ मास्टर ने टूर्नामेंट के एक संस्करण में सौ से अधिक रन बनाए हैं।

Conclusion: आशा करते है दोस्तों Virat Kohli Historic 49 Century कैसा रहा, और आपको कैसा लगा आप हमें जरुर बताये. ऐसे ही और भी खेल के जानकारी जानने के लिए आप हमें Instagram, Facebook और 4uhindime.com को जरुर फॉलो करे.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
4U HINDI ME Desk पर मै ज्यादा तो नहीं कहूँगा पर हाँ थोड़े अनुभवी और कुशल पत्रकार जरुर हैं जो पिछले कई सालों से ख़बरों पर काम कर रहे हैं. 4U HINDI ME की टीम में राजनीति, खेल, सिनेमा, विज्ञान, टेक्नोलॉजी और वैश्विक ख़बरों जैसे अलग-अलग विषयों पर लिखने वाले भरोसेमंद पत्रकार हैं. ये टीम अपने पाठकों के लिए न सिर्फ खबरें ब्रेक करने में आगे है, बल्कि हर खबर का विश्लेषण भी करती है. यह वेबसाइट विश्व समाचारों का ब्यापक कवरेज प्रदान करेगी. हम लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर लोगों के साथ जानकारी साझा करने के लिए करेंगे. हमारा मुख्य उदेश्य आपसभी को सर्बोतम जानकारी प्रदान करना है
Leave a comment