Virat Sachin Record: कौन है बेहतर King Kohli या Sachin, विराट ने की सचिन की बराबरी लेकिन Sachin अब भी कोहली से बेहतर क्यों हैं?

4U HINDI ME
6 Min Read
Virat Sachin Record: कौन है बेहतर King Kohli या Sachin

कोलकाता में खेले गए World Cup Match 2023 में विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. लेकिन, इसका मतलब ये नहीं कि वो मास्टर ब्लास्टर Sachin से बेहतर हो जाएं. अब आपको लग रहा होगा की आखिर हम ऐसा क्यू केह रहे है. तो आपको बता दे की हमारे ऐसा कहने के पीछे कई कारण हैं. इसके साथ ही एक दिग्गज क्रिकेटर ने यह भी बताया है कि आखिर क्यों सचिन विराट से आगे हैं.

आपको शायद पता हो की मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने जब क्रिकेट से संन्यास लिया था तभी उन्होंने ईनके बारे में बताया था. जब Salman khan एक Event के दौरान इस बारे में सचिन से पूछा था तो वही Sachin ने कहा था की मेरा ये Record सिर्फ दो ही बल्लेबाज तोड़ सकते है और वो है विराट और रोहित ये दोनों ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो मेरे इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

Virat Sachin Record
——— Virat Sachin Record: Image Source – Social Media

अब विराट ने वनडे में सबसे ज्यादा शतकों के मामले में सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. तो क्या ये भी कहा जाए कि विराट सचिन से बेहतर हैं? शायद नहीं। ये ठीक है कि विराट ने सचिन की बराबरी कर ली है. संभव है कि रिकॉर्ड के मामले में वह सचिन से दो कदम आगे हों, लेकिन आगे होने के बावजूद वह मास्टर ब्लास्टर Sachin से बेहतर नहीं हो सकते। इसके पीछे कई कारण हैं.

सचिन के सामने गेंदबाजों का कमाल

पहला कारण वो गेंदबाज हैं जिन्होंने सचिन के सामने गेंदबाजी की. सचिन ने वसीम अकरम, वकार यूनिस, ग्लेन मैक्ग्रा, एलन डोनाल्ड जैसे दिग्गज तेज गेंदबाजों का सामना किया। विराट कोहली के दौर के गेंदबाजों में उन गेंदबाजों जैसी क्षमता कम ही देखने को मिलती है.

सचिन के समय में 2 नई गेंदों का इस्तेमाल नहीं किया जाता था

अब के समय में यानी की विराट कोहली के समय में दो नई गेंदों का इस्तेमाल किया जाता है, जबकि सचिन के समय में ऐसा नहीं था. उस समय पूरा मैच एक ही गेंद से खेला जाता था, जिससे न केवल तेज गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग में मदद मिलती थी, बल्कि स्पिनरों को भी अधिक स्पिन मिलती थी। यानी कि सचिन तेंदुलकर के समय में हालात और भी कितनी कठिन हुआ करती थी ये आप अंदाज़ा लगा सकते है.

सचिन के समय 30 गज के दायरे में 5 खिलाड़ी नहीं होते थे.

सचिन से लेकर विराट के समय तक क्रिकेट में काफी नियम बदल गए हैं. नियम पुस्तिका में कई नए नियम जोड़े गए हैं, जिससे अब बल्लेबाजी आसान हो गई है। जैसे 30 गज के दायरे में 5 खिलाड़ियों का होना। सचिन के समय में ऐसा बिलकुल भी नहीं था, इसलिए बाउंड्री ज्यादा नहीं लगाई जाती थीं, क्योंकि उन्हें रोकने के लिए 30-यार्ड बॉक्स के बाहर अधिक रक्षक होते थे।

इसे भी पढ़े :- Virat Kohli Birthday: क्या आपको पता भी है की विराट कोहली को किंग क्यों कहा जाता है? Virat के नाम 16 बड़े रिकॉर्ड

विकेट का मिजाज भी अलग था.

इन सबके अलावा खेल के मैदान का योगदान भी अहम है. सचिन के समय में पिचें बल्लेबाजी के लिए उतनी अनुकूल नहीं थीं जितनी आज हमें दिखती हैं। और जैसा की हिटर्स इसका पूरा फायदा उठाते हैं।

विराट से बेहतर हैं सचिन- मोहम्मद यूसुफ!

हमारी राय को अपने समय के अविश्वसनीय खिलाड़ी रहे पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ के बयान से भी समर्थन मिलता है, जिसमें वह कहते हैं कि उन्होंने जितने भी बल्लेबाजों को खेलते देखा है, उनमें सचिन तेंदुलकर का दर्जा सबसे ऊंचा है। मोहम्मद यूसुफ के मुताबिक, ”विराट ने सचिन की बराबरी कर ली है, ये ठीक है. हो सकता है कि वह उनका और भी रिकॉर्ड तोड़ दें लेकिन फिर भी सचिन उनसे ऊपर ही रहेंगे.

इसे भी पढ़े :- Virat Kohli Historic 49 Century: King Kohli ने खुद को Bdey पे दिया एक ऐतिहासिक गिफ्ट

विराट कोहली मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं.

हालांकि, मोहम्मद यूसुफ ने विराट कोहली को मौजूदा दौर का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया। और ये बात सच भी है क्योंकि चाहे कोई भी परिस्थिति हो या कोई भी दौर हो हर परिस्थिति में शतक लगाना बहुत ही महत्वपूर्ण बात होती है. और विराट कोहली ने वो क्षमता दिखा दी है. और, जैसा कि मोहम्मद यूसुफ ने पाकिस्तान के समा टीवी से बात करते हुए भी कहा था, अगर विराट टेस्ट क्रिकेट में उनके रिकॉर्ड तोड़ देते हैं तो वह उन्हें सचिन तेंदुलकर से बेहतर जरुर मानेंगे।

Conclusion: Virat Sachin Record कौन है बेहतर King Kohli या Sachin, आप हमें जरुर बताये. ऐसे ही और भी खेल के जानकारी जानने के लिए आप हमें InstagramFacebook और 4uhindime.com को जरुर फॉलो करे.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Me
Share this Article
Follow:
4U HINDI ME Desk पर मै ज्यादा तो नहीं कहूँगा पर हाँ थोड़े अनुभवी और कुशल पत्रकार जरुर हैं जो पिछले कई सालों से ख़बरों पर काम कर रहे हैं. 4U HINDI ME की टीम में राजनीति, खेल, सिनेमा, विज्ञान, टेक्नोलॉजी और वैश्विक ख़बरों जैसे अलग-अलग विषयों पर लिखने वाले भरोसेमंद पत्रकार हैं. ये टीम अपने पाठकों के लिए न सिर्फ खबरें ब्रेक करने में आगे है, बल्कि हर खबर का विश्लेषण भी करती है. यह वेबसाइट विश्व समाचारों का ब्यापक कवरेज प्रदान करेगी. हम लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर लोगों के साथ जानकारी साझा करने के लिए करेंगे. हमारा मुख्य उदेश्य आपसभी को सर्बोतम जानकारी प्रदान करना है
Leave a comment