अगर आप पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं, तो आप कभी खुश नहीं रह सकते। बीमारी छोटी हो या बड़ी, ये आपकी खुशियां छीन लेती हैं 

Image Source - Pintrest 

अच्छा स्वास्थ्य:-

अच्छी ज़िंदगी जीने के लिए बहुत अमीर होना ही जरूरी नहीं। पर इतना तो होना ही की आपको अपनी हर छोटी बड़ी जरूरतों के लिए दूसरों के पास हाथ न फैलाना पड़े 

Image Source - Pintrest 

ठीक ठाक बैंक बैलेंस:-

मकान चाहे छोटा हो या बड़ा, वो आपका अपना ही होना चाहिए। अगर उसमें एक छोटा सुंदर सा बगीचा हो तो आपकी जिंदगी बेहद खुशहाल हो सकती है 

Image Source - Pintrest 

अपना मकान:-  

जिनकी ज़िन्दगी में समझदार जीवन साथी होते हैं, जो एक-दूसरे को ठीक से समझते हैं, उनकी ज़िंदगी बेहद खुशहाल होती है, वर्ना जिंदगी में सब कुछ धरा का धरा रह जाता है 

Image Source - Pintrest 

समझदार जीवन साथी:-

लोगों को गपशप के ज़रिए अपने ऊपर हावी मत होने दीजिए। जब तक आप उनसे छुटकारा पाएंगे, आप बहुत थक चुके होंगे 

Image Source - Pintrest 

गपशप से बचना:-

कोई न कोई ऐसी हॉबी विकसित करें, जिसे करने में आपको मज़ा आता हो, 

Image Source - Pintrest 

अच्छी आदत:- 

रोज सुबह कम से कम दस मिनट ध्यान करना चाहिए। ये दस मिनट आपको अपने ऊपर खर्च करने चाहिए 

Image Source - Pintrest 

ध्यान :-

कभी अपना गुस्सा जाहिर न करें। जब कभी आपको लगे कि आपका दोस्त आपके साथ तल्ख हो रहा है, तो आप उस वक्त उससे दूर हो जाएं, बजाय इसके कि आप उसका हिसाब-किताब करने पर तुल जाएं 

Image Source - Pintrest 

क्रोध से बचना:-

जब यमराज दस्तक दें, तो बिना किसी दुख, शोक या अफसोस के साथ उनके साथ निकल पड़ना चाहिए अंतिम यात्रा पर, खुशी-खुशी। शोक, मोह के बंधन से मुक्त हो कर जो यहां से निकलता है, उसका जीवन सफल होता है 

Image Source - Pintrest 

अंतिम समय:-