रविचंद्रन अश्विन ने राजकोट मे रचा इतिहास, तोड़े कई सारे रिकोर्ड्स

Image Source - Pintrest 

रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट हासिल कर लिए, और 500 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं।

Image Source - Pintrest 

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास मे अश्विन ने सबसे कम टेस्ट मैचों में 500 विकेट हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज बन चुके है।

Image Source - Pintrest 

अश्विन आगे निकले कुंबले से

अश्विन ने 98वें टेस्ट में ही 500वां विकेट अपने नाम कर लिया। कुंबले ने 105वे मैच मे 500 वां विकेट हासिल किया था

Image Source - Pintrest 

अश्विन ने सबसे कम गेंदों पर ही 500 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन चुके हैं।

Image Source - Pintrest 

500 विकेट सबसे कम गेंदो पर

अश्विन ने 25714 गेंदों पर ही 500 पूरे किए। मैक्ग्रा पहले नंबर सबसे कम 25528 गेंदों पर 500 विकेट पूरे किए थे।

Image Source - Pintrest 

भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट क्रिकेट में विकेट हासिल करने के मामले में आर अश्विन दूसरे पायदान पर हैं। 

Image Source - Pintrest 

भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट

वहीं, अनिल कुंबले इस सूची में नंबर एक पर हैं। अनिल कुंबले ने टेस्ट में भारत के लिए कुल 619 विकेट प्राप्त किए हैं।

Image Source - Pintrest 

और बात अगर इंटरनेशनल क्रिकेट की करे तो अश्विन ने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे पायदान पर हैं।

Image Source - Pintrest 

इंटरनेशनल क्रिकेट में अश्विन ने कुल 728 विकेट हासिल कर चुके हैं।

Image Source - Pintrest 

सबसे तेज 100 छक्के T20I की लिस्ट, इसमें दो भारतीय भी है

Image Source - Pintrest