KTM की दुनिया में क्रांति लाने आ गई Honda की ये Rapchic मोटरसाइकिल, स्पोर्टी लुक के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स, जाने Honda NX500 Price

Spread the love

Honda मोटरसाइकिलों को न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर के कई देशों में काफी पसंद किया जाता है। इसी बीच अब निर्माता कंपनी Honda ने भारतीय बाजार में एक नई और शानदार मोटरसाइकिल पेश की है, जिसका नाम Honda NX500 है। यह बाइक लुक के मामले में केटीएम को टक्कर देने का दम रखती है।

इसके अलावा Honda NX500 में कई दमदार और आधुनिक फीचर्स मिलते हैं, यही वजह है कि लोग इस धांसू बाइक को काफी पसंद करते हैं। तो आइए जानते हैं Honda Nx 500 के दमदार फीचर्स और कीमत के बारे में:-

Honda NX500 Features

आपको बता दें कि Honda NX500 में आपको कई दमदार और एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, एलईडी डिस्प्ले, वन-टच ऑटो स्टार्ट, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फॉग लाइट, एलईडी हेडलैंप, हैलोजन लैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, अलार्म और टाइमर, घड़ी जैसे आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Honda NX500 Price
————- Honda NX500 Price: Image Source – Social Media

Honda NX500 Engine

हम आपको बता दें कि Honda NX500 में 471 सीसी लिक्विड-कूल्ड गैसोलीन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 46 एचपी की पावर और 45 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इस इंजन को पांच-स्पीड गियरबॉक्स से भी जोड़ा गया है।

Honda NX500 Mileage & Top Speed

Honda Nx 500 में आपको लगभग 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। यह साइकिल 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है।

Honda NX500 Price

कीमत की बात करें तो कंपनी ने Honda Nx 500 को 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बाजार में पेश किया है।

ALSO READ- Hero MotoCorp ने लॉन्च की 66 किमी माइलेज वाली सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, मिलेगा बेहतरीन 125 सीसी इंजन, जाने Hero Xtreme 125 Price


Spread the love

Leave a Comment Cancel reply

Exit mobile version