अब से Ishan Kishan की भी उलटी गिनती शुरू T20 World Cup-2024 से हुए बाहर, इस बड़ी वजह से नहीं मिलेगा अब मौका।

3 Min Read
Ishan-Kishan may be out of T20 World Cup-2024

Ishan Kishan: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज Ishan Kishan इन दिनों टीम इंडिया से दूर होते जा रहे हैं. आखिरी बार उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चुना गया था, जहां उन्हें टी-20 और टेस्ट टीम में मौका मिला. हालांकि, Ishan ने टेस्ट सीरीज से पहले आराम मांगा था और बोर्ड ने उन्हें इसकी इजाजत भी दे दी थी. तब से वह भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं. हालांकि एक रिपोर्ट के मुताबिक अब उन्हें आगामी T20 World Cup-2024 से नजरअंदाज किया जा सकता है.

नजरअंदाज किया Ishan Kishan को

अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले उन्होंने मानसिक तनाव का हवाला देते हुए छुट्टी मांगी थी, जिसे कोच राहुल द्रविड़ ने स्वीकार कर लिया था. इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में और अब इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में Ishan Kishan को नजरअंदाज किया गया. अफगान सीरीज के दौरान कोच राहुल ने कहा था कि उन्होंने उनकी उपलब्धता जांचने का फैसला किया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शामिल होने के लिए उन्हें रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेकर अपनी उपलब्धता स्पष्ट करनी होगी.

नहीं है JSCA से संपर्क में

झारखंड से घरेलू टूर्नामेंट खेलने वाले Ishan Kishan ने अभी तक रणजी ट्रॉफी 2023-24 में हिस्सा नहीं लिया है. रणजी के खिलाफ खेलने के लिए उन्होंने अभी तक झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) से भी संपर्क नहीं किया है। जाहिर तौर पर ईशान इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लेना चाहते हैं. ऐसे में Ishan Kishan का टी-20 मैच भी खतरे में है. टेलीग्राफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर ईशान के लिए सब कुछ ऐसे ही चलता रहा तो अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति उन्हें जून में होने वाले T20 World Cup-2024 में नजरअंदाज कर सकती है.

कर रहे है IPL 2024 में वापसी

माना जा रहा है कि ईशान अभी भी मानसिक तनाव में हैं। हालांकि, वह दुबई में अपने भाई की बर्थडे पार्टी में मस्ती करते नजर आए। अब वे सीधे आईपीएल (IPL) 2024 में हिस्सा ले सकते हैं. हालांकि, इस लीग में अच्छे प्रदर्शन के बाद वह भारतीय टी20 टीम में भी वापसी कर सकते हैं. बता दे की ईशान ने अपना आखिरी टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.

ALSO READ- अजिंक्य रहाणे की चमकी किस्मत, आखिरी तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम में मिली जगह, इस खिलाड़ी की हुई रिप्लेस

Share this Article
Follow:
4U HINDI ME Desk पर मै ज्यादा तो नहीं कहूँगा पर हाँ थोड़े अनुभवी और कुशल पत्रकार जरुर हैं जो पिछले कई सालों से ख़बरों पर काम कर रहे हैं. 4U HINDI ME की टीम में राजनीति, खेल, सिनेमा, विज्ञान, टेक्नोलॉजी और वैश्विक ख़बरों जैसे अलग-अलग विषयों पर लिखने वाले भरोसेमंद पत्रकार हैं. ये टीम अपने पाठकों के लिए न सिर्फ खबरें ब्रेक करने में आगे है, बल्कि हर खबर का विश्लेषण भी करती है. यह वेबसाइट विश्व समाचारों का ब्यापक कवरेज प्रदान करेगी. हम लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर लोगों के साथ जानकारी साझा करने के लिए करेंगे. हमारा मुख्य उदेश्य आपसभी को सर्बोतम जानकारी प्रदान करना है
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version