Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के इस एक्टर ने शो को छोड़ा? नाम सुनकर आप हैरान हो जाओगे

3 Min Read
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का शो पिछले 17 सालों से दर्शकों को हसाता आ रहा है। इस शो की टीआरपी भी काफी अच्छी है। लेकिन बीते कुछ समय से इस शो के प्रोडूसर असितकुमार मोदी मनोरंजन के साथ कई विवादों में भी आता रहा है। अब तक इस शो को कई कलाकारों ने छोड़ा है। ऐसे में अब इस हँसाने वाले शो को लेकर चौकाने वाली खबर सामने निकल कर आ रही है। इस शो के एक और लीड एक्टर ने शो को अलविदा कहा है। जिसका नाम सुनकर आप हैरान हो जाओगे।

इस एक्टर ने तारक मेहता के शो को कहा छोड़ा?

टेलीटाइम्स की इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, ‘असितकुमार मोदी के शो ‘ तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की नई सोनू मतलब पलक सिंधवानी ने शो को अचानक से छोड़ा। पलक के इस बड़े फैसले के पीछे का असली कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। वहीं, शो के मेकर्स की और से या खुद पलक की और से शो को छोड़ने की बात की अब तक आधिकारिक पुष्टि नही हुई है। लेकिन अगर ये खबर सच है तो शो को बहुत बड़ा झटका लग सकता है। पलक शो में सोनू का रोल निभाती थी और लोगो को वो पसंद भी थी। ऐसे में सोनू नही होगी तो टप्पू सेना आधी अधूरी नजर आएगी।

यह स्टार्स भी छोड़ चुके है शो

तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ के प्रोड्यूसर असितकुमार् मोदी काफी परेशानियों से घिरे हुए हैं। हाल ही में उनका और जेनिफर मिस्त्री का जो कोर्ट मे केस चल रहा था वो असित मोदी हार गए हैं और अब पलक शो को छोड़ेगी यह खबर सामने आ रही है। बता दें कि 2019 में सोनू यानी निधि भानुशाली को रिप्लेस कर पलक सिंधवानी ने यह रोल निभाया था। शो में उनको बतौर सोनू खूब पसंद भी करते थे। दयाबेन यानी दिशा वकानी के बाद कई लीड एक्टर्स ने शो को छोड़ा हैं। जिसमें शैलेश लोढ़ा से लेकर राज अनादकट के नाम इस लिस्ट शामिल है।

इसे भी जरूर पढ़े:

Amar Singh Chamkila History: आखिर कौन थे अमर सिंह चमकीला जिनकी 27 की उम्र में ही हत्या हुए थी, इनकी बायोपिक दिलजीत दोसांझ ला रहे हैं

TMKOC: यह पाँच कॉमेडियंस को ऑफर हुआ था ‘TMKOC’ के जेठालाल का किरदार, एक का नाम सुनके हैरान हो जाओगे

Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version