Pushpa 2 Update: पुष्पा 2 मे होगी धमाकेदार एंट्री, अधीरा की तरह ही संजय दत्त निभाएंगे रोल

3 Min Read
Pushpa 2 Update

Pushpa 2 Update: साल 2024 की शुरुआत से ही दर्शकों में जिन फिल्मों के लिए उत्सुकता सबसे ज्यादा है. उनमें से एक ‘पुष्पा 2’ है. अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ ने दुनिया भर में जो माहौल पैदा किया था उसने फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर फायदा हुआ था. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से भी अधिक कमाई करने वाली इस फिल्म का क्रेज बच्चों से लेकर बढ़ो तक था.

‘पुष्पा 2’ की शूटिंग शुरु कर दी गई है और यह फिल्म को इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक कहा जा रहा इस फिल्म की हर बात को गुप्त बनाकर रखा जा रहा है. लेकिन अब एक ऐसी बात सामने निकल कर आ रही है जिससे दुनिया भर के अल्लु अर्जुन के फेंस की खुशी नेक्स्ट लेवल पर पहोंच जाएगी.

संजय दत्त पुष्पा 2 में

रिपोर्ट्स के अनुसार अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ में KGF के ‘अधीरा’ की एंट्री हो सकती है. रिपोर्ट यह कहती है कि संजय दत्त को, अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ फिल्म में एक रोल ऑफर किया गया है. आपको बता दें हाल ही के दिनों पहले इस तरह की रिपोर्ट्स आई थीं कि ‘पुष्पा’ के डायरेक्टर सुकुमार ने, इसके सीक्वल के लिए एक ‘ए-ईस्ट बॉलीवुड एक्टर को शामिल करने का फैसला किया है.’ अब संजय के इस फिल्म से जुड़ने की खबरें सामने आने पर फैन्स के लिए और एक्साइटिंग बढ़ चुकी है.

क्या होगा संजय दत्त का रोल

रिपोर्ट्स में संजय दत्त के किरदार के बारे मे भी बताया गया है. बताया जा रहा है कि वो ‘पुष्पा 2’ में एक बड़े ‘प्रभावशाली व्यक्ति’ का रोल निभाते हुए नजर आ सकते हैं. उनका किरदार कहानी को और आगे बढ़ाने वाला है. हालांकि ये भी बताया गया है कि संजय दत्त फिल्म में एक छोटा सा रोल निभाने वाले है.

कुछ समय पहले ये भी रिपोर्ट्स आई थीं कि ‘पुष्पा 2’ से दमदार एक्टर मनोज बाजपेयी भी जुड़ते हुए नजर आ सकते हैं. हालांकि न्यूज 18 से बातचीत के दौरान मनोज ने इस खबर को पुरी तरह गलत बताया था. यश की ‘KGF 2’ मे अधीरा का किरदार निभाने के बाद से उनकी डिमांड बढ़ी है. अब ये देखना मजेदार होगा कि ‘पुष्पा 2’ में संजय का जो रोल होगा वो नेगेटिव होगा या पॉजिटिव होगा.

https://twitter.com/GetsCinema/status/1764928822204604716

इसे भी जरूर पढ़े:

Pathan 2 Film Update: फिर फटाके फोड़ने आ रहे है पठान, शाहरुख की पठान 2 का अपडेट पता चल गया है, पर एक छोटा सा ट्विस्ट है

Pushpa Part 3: पुष्पा फेंस के लिए आयी बड़ी खुश खबर, मेकर्स सिर्फ पुष्पा द-रुल तक ही नही रुकेंगे, अल्लू अर्जुन ने किया खुलासा

Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version