शास्त्रो के अनुसार: क्या आप जानते है की घर के मुख्य द्वार पर ये 5 चीजे रखने से हो सकती है गरीबी दूर

3 Min Read
शास्त्रो के अनुसार

शास्त्रो के अनुसार: क्या आप जानते है की घर के मुख्य द्वार पर कौन सी चीजे रखने से हो सकती है गरीबी दूर, कौन सी है वे 5 वस्तुए आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आज हम आपको बतायेगे। हमारे वास्तु शास्त्र और चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई में बताई गयी इन बातो का अगर कोई पालन करता है तो बहुत सारे इंसान लाभ प्राप्त कर सकते है। यह दोनों शास्त्र घर में सकारात्मक उर्जा लाने का आसान रास्ता बताते है। इन सभी अच्छी लाभकारी बातो का ठीक तरीके से पालन करने से आपके घर मे सुख समृधि और परिवार में शांति का निवास होता है, आपके घर मे लक्ष्मी जी अपनी कृपा दृष्टि बनाती है जिससे आपके घर से आर्थिक संकट भी दूर होते है।

कौन सी है वे 5 चीजे

बंदनवार या माला: शास्त्रो के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर शुभ तिथि पर माला लगाएं, जिससे मे भी यह बंदनवार अशोक या आम के पत्तों से बनी होनी चाहिए। अगर आप की इच्छा है तो बीच-बीच में इसमे फूल भी लगा सकते है, जिससे यह घर में आनेवाली नकारात्मक शक्तियों को आने से भी रोकती है।

फ्लॉवर पॉट: शास्त्रो के अनुसार घर के मुख्य दरवाजे के दोनों तरफ एक बहुत ही सुंदर सा Flower Pot रख सकते है, और समय समय पर इसमे महकने वाले पुष्प को लगाते रहे, जिससे आपके घर में सकारात्मक उर्जा में अधिक बढ़ोतरी होती रहेगी।

लक्ष्मीजी के पद चिन्ह: शास्त्रो के अनुसार घर के मुख्य दरवाजे के बाहर लक्ष्मी जी के चरण चिन्ह वाली आकृति लगाना चाहिए। शास्त्रो के मुताबिक लक्ष्मीजी के पैरों के चिह्न लगाने से लक्ष्मी के घर में प्रवेश करने के आशंका बढ़ जाते है। और ऐसे ही दो अन्य पद चिन्ह घर की रसोई के बाहर तथा घर के मंदिर के प्रवेश द्वार पर लगाना भी लाभदायक होता है। 

दरवाजे पर लगाएं देवी लक्ष्मी जी की फोटो: शास्त्रो के अनुसार घर में देवी लक्ष्मी जी की कृपा दृष्टि बनी रहे इसके लिए देवी लक्ष्मीजी की फोटो घर के मुख्य द्वार पर लगा सकते हैं। जिससे लक्ष्मीजी की फोटो से घर से अलक्ष्मी भी दूर रहती है। अगर आपका मन हो तो घर के प्रवेश द्वार पर लक्ष्मीजी के साथ साथ कुबेर देवता की फोटो एक साथ लगा सकते हैं।

स्वस्तिक और शुभ लाभ चिन्ह: शास्त्रो के अनुसार सबसे प्रथम पूज्य भगवान गणेशजी के अत्यधिक शुभ-स्वस्तिक चिन्ह तथा मुख्य दरवाजे के दांये तथा बांये शुभ-लाभ प्रतीक चिन्ह लगाना आवश्यक है, यह घर में हमेशा सकारात्मक उर्जा का प्रवेश करवाती रहती है।

Also Read:

राशि के लिए धातु: जाने की किस राशि के लिए कौन सी धातु (Metal) होती है भाग्यशाली

Which 9 People Are There: जाने कौन से 9 लोग है जिनके कभी भी हमे पैर नहीं छूने चाहिए

Share this Article
Follow:
4U HINDI ME Desk पर मै ज्यादा तो नहीं कहूँगा पर हाँ थोड़े अनुभवी और कुशल पत्रकार जरुर हैं जो पिछले कई सालों से ख़बरों पर काम कर रहे हैं. 4U HINDI ME की टीम में राजनीति, खेल, सिनेमा, विज्ञान, टेक्नोलॉजी और वैश्विक ख़बरों जैसे अलग-अलग विषयों पर लिखने वाले भरोसेमंद पत्रकार हैं. ये टीम अपने पाठकों के लिए न सिर्फ खबरें ब्रेक करने में आगे है, बल्कि हर खबर का विश्लेषण भी करती है. यह वेबसाइट विश्व समाचारों का ब्यापक कवरेज प्रदान करेगी. हम लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर लोगों के साथ जानकारी साझा करने के लिए करेंगे. हमारा मुख्य उदेश्य आपसभी को सर्बोतम जानकारी प्रदान करना है
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version