IND vs ENG: केएल राहुल पर आई बड़ी खबर, राजकोट टेस्ट से हुए बाहर, देवदत्त पडिक्कल को मिला मौका!

3 Min Read
IND vs ENG

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर। चोट के चलते केएल राहुल राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे मुक़ाबले में खेल नहीं पाएंगे। इस बात की आधिकारिक जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सोमवार को कर दी। वहीं, केएल राहुल की जगह लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल को टेस्ट टीम में मौका दिया गया है । चोट की वजह से राहुल दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए थे, पर अगले तीन टेस्ट के लिए उन्हे टीम शामिल किया गया था. लेकिन अब खबर आ रही है की चोट के चलते केएल राहुल राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में शामिल नहीं हो पाएंगे।

केएल राहुल कि जगह लखनऊ के प्लेयर को मिला मौका

बीसीसीआई (BCCI) ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के ना होने कि जानकारी दी, केएल राहुल बचे तीन टेस्ट मैचों के लिए उपलब्धत है या नहीं ये बात उनके फिटनेस पर निर्भर थी, उन्हें राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से बाहर का रस्ता दिया गया है। राहुल 90 प्रतिशत फिट हो चुके हैं और बीसीसीआई मेडिकल टीम की देखरेख में जल्द ही फिट पूरी तरह फीट हो जाएंगे। वह चौथे और पांचवें टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से फिट हो जाए इसके लिए वह बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में पूरी तरह फिट होने कि प्रक्रिया जारी रखेंगे। चयनकर्ताओ ने 15 फरवरी को खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए केएल राहुल के बदले देवदत्त पडिक्कल को टीम मे मौका दिया गया है।

कैसा प्रदर्शन है देवदत्त पडिक्कल का

देवदत्त पडिक्कल पिछले कुछ समय में लगातार रणजी ट्रॉफी मे अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। वह इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में भी चल रहे हैं और उनका बल्ला जोरों शोरों से बोल रहा है। पडिक्कल ने रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ धमाकेदार शतक ठोककर 151 रन की धुआंधार पारी खेली थी। वहीं देवदत्त अब तक अपने फर्स्ट क्लास के करियर में 31 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 31 मैचो मे 44 की औसत से 2227 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से इस दौरान 12 अर्धशतक और 6 शतक आ चुके हैं।

भारतीय स्क्वाड तीसरे टेस्ट के लिए

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, रजत पाटीदार, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा*, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप, देवदत्त पडिक्कल।

इसे भी जरूर पढे:

Glenn Maxwell Century: Glenn Maxwell ने वेस्ट इंडीस के खिलाफ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, धुआंधार शतक मारकर रोहित की बराबरी की

IND vs ENG: अगले तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान, विराट फिर हुए बाहर, बंगाल के इस खिलाड़ी को मिला मौका

Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version