IND vs ENG: भारत के तीन अनमोल रतन, इंग्लैंड को किया नेस्तनाबूत, रोहित जडेजा का शतक, सरफराज़ का बेडलक!

3 Min Read
IND vs ENG

IND vs ENG: भारत और इंग्‍लैंड के बीच चल रही 5 टेस्ट मैचो की सिरीज़ का तीसरा टेस्‍ट राजकोट के सौराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्‍टेडियम में हो रहा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले ही सत्र में 33 रन के स्कोर पर अपने बहुमूल्य तीन विकेट गंवा दिए थे। जायसवाल 10 रन पर, तो शुभमन गिल शून्य पर और पाटीदार 5 रन बनाकर भारत को मुश्किल मे दल दिए थे। इसके बाद रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी करने आए और रोहित के साथ मिलकर एक साझेदारी कर भारत की पारी को संभाला और आगे बढ़ाया। पहले दिन के खेल समाप्ती तक भारत ने पांच विकेट के खोकर 326 रन बनाए थे। रविंद्र जडेजा 110 रन पर नाबाद खेल रहे। वहीं, नाइट वॉचमैन कुलदीप 1 रन पर नाबाद खेल रहे।

रोहित और जडेजा का शतक

दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए बेहतरीन और महत्वपूर्ण 204 रन की साझेदारी हुई। टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ने 11वां शतक लगाया। उन्होंने 157 गेंदों मे अपना शतक पूरा किया। उन्होंने इस पारी मे 14 चौके और 3 छक्के लगाए। रोहित ने 131 रन की पारी खेली, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ उनका यह तीसरा शतक था। रोहित के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए सरफराज खान और के साथ एक अच्छी पाटनरशिप जमाई. जडेजा ने शानदार शतक लगाया, उन्होने शतक जड़ने के बाद अपने टेस्ट करियर के 3000 रन भी पूरे किए. जडेजा तीसरे ऐसे भारतीय ऑलराउंडर बन गए जिनके नाम टेस्ट मे 3000 रनो उन्होंने 48 गेंद पर हाफ सेंचुरी पूरी कर टेस्ट क्रिकेट मे अपनी छाप छोड़ी ।

सरफराज का बेडलक

सरफराज खान रन आउट हो गए। सरफराज खान ने 66 गेंदे खेलते हुए 9 चौके और एक छक्के की मदद से 62 रन की जबरदस्त पारी खेली। जडेजा ने टेस्ट करियर मे चौथा शतक अपने नाम किया। वह दिन की समाप्ती तक 110 रन बनाकर नोटआउट रहे।वहीं, नाइट वॉचमैन कुलदीप 1 रन पर नाबाद खेल रहे थे।

वुड की घातक गेंदबाजी

इंग्लैंड की और से सबसे ज्यादा विकटे मार्क वुड ने हासिल किए। वुड ने 17 ओवर में 69 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं, जेम्स एंडरसन एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए। टॉम हार्टली ने 23 ओवर में 81 रन देकर 1 विकेट चटकाया। बाकी कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं चटका पाया ।

इसे भी जरूर पढे:

Sarfaraj Khan Test Debut: सरफराज के डेब्यू होने पर माता पिता की आँखों मे आंसू, वो पल काफी भावुक था

IND vs ENG 3rd TEST: रोहित ने इंग्लैंड के गेंदबाजो की जमकर धुलाई, भारत को निकाला मुश्किल परिस्थिति से, जडेजा का साथ

Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version