IPL 2024: RCBunbox में विराट कोहली ने कही अपने दिल की बात- हम इस साल एक और ट्रॉफी उठाने वाले है

3 Min Read
IPL 2024

IPL 2024: महिला प्रीमियर लीग की ट्रॉफी जीतने के साथ ही आरसीबी की ट्रॉफी जीतने की 16 सालों की तपस्या ख़त्म हुई। लेकिन इस फ्रेंचाइजी का आईपीएल में ट्रॉफी उठाना अभी बाकी है। आईपीएल 2024 के इस लीग का मुक़ाबाला 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स वस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्नई के घर मे होना है। आईपीएल के इस सीजन के शुरु होने से पहले आरसीबी के स्पेशल प्लेयर विराट कोहली ने अपने दिल की बात कह दी है।

RCB को आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार

क्रिकेट के किंग विराट कोहली ने मंगलवार को एक भरोसा दिया है कि वो आरसीबी महिला डब्ल्यूपीएल की जीत की तरह ही 22 मार्च से शुरू होने जा रहे आईपीएल में दूसरी ट्रॉफी जोड़ने का प्रयत्न करेंगे। आप सबको तो पता ही है आरसीबी की पुरुष टीम पिछले 16 सालों से ट्रॉफी अपने नाम करने मे नाकामयब रही है.

विराट कोहली ने कही अपने दिल की बात

चिन्नास्वामी के स्टेडियम में आरसीबी अनबॉक्स प्रोग्राम के समय कोहली ने बताया कि WPL मे आरसीबी विमेंस का ट्रॉफी उठाना बेहतरीन था। जब उन्होंने ट्रॉफी उठाई तो हम देख रहे थे। उम्मीद है कि हम एक साल मे दो ट्रॉफियों उठाना चाहेंगे जो सच में बहुत स्पेशल होगा। विराट ने कहा कि वह इस आईपीएल में ट्रॉफी जीतने के सपने को हकीकत में तब्दील करने के लिए अपने स्किल्स और एक्सपीरियंस पर निर्भर रहेंगे। उन्होंने कहा कि मेरा एक सपना है कि आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद कैसा अहसास होता है। मैं उस टीम का हिस्सा रहना चाहता हूं जो पहली बार ट्रॉफी होने नाम करेंगी।

आरसीबी के फोर्मर कैप्टन विराट कोहली ने आगे कहा कि मैं अपनी एबिलिटी और अपने एक्सपीरियंस के साथ फैंस और इस फ्रेंचाइजी के लिए ट्रॉफी जीतने कस पूरा प्रयत्न करूंगा। आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले कोहली ने कहा कि आरसीबी के प्रति उनका यह भरोसा अटूट रहेगा।

इसे भी जरूर पढे:

Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version