T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा के फेन्स के लिए आयी बड़ी खबर, हार्दिक को हटाया कप्तानी से, जय शाह का एलान

4 Min Read
T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जिस बात का इंतेजार था उसकी पुरष्टि हो चुकी है. भारतीय क्रिकेट टीम के सेक्रेटरी जय शाह ने टी 20 मे टीम इंडिया की कप्तानी के चल रहे विवाद पर पूर्णविराम लगा दिया है। 1 जून से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ही करने वाले है, जबकि हार्दिक पंड्या को उपकप्तानी से ही संतुष्ट होना पड़ेगा। भारतीय क्रिकेट टीम के सेक्रेटरी जय शाह ने भारत और इंग्लैंड के बीच मे रहे तीसरे टेस्ट से पहले 14 फरवरी, बुधवार को सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम के नए नामकरण समारोह के समय इस खबर के बारे मे बताया। टी-20 वर्ल्ड कप 1 से शुरू होगा और फ़ाइनल 29 जून को खेला जाएगा। भारत अपना पहला मैच 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के विरुद्ध खेलेगा और चार दिन बाद यानि 9 जून को भारत वस पाकिस्तान का महामुकाबला होना है।

जय शाह ने कहा भारत ही जीतेगा

सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम को अब पूर्व क्रिकेटर और वरिष्ठ बीसीसीआई अधिकारी निरंज शाह स्टेडियम के नाम पर रखा गया है। इस समारोह के दौरान जय शाह ने कहा कि, ‘हम भले ही 2023 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल हार चुके थे, लेकिन हमने वहां लगातार 10 मैच जीतकर सबके दिलों को जीत लिया। मुझे पूरी तरह विश्वास है कि भारत बारबाडोस में होने वाले 2024 टी-20 विश्व कप मे रोहित शर्मा की कप्तानी में हम जरूर जीतेंगे। हम भारत का झंडा पूरी दुनिया मे लहराएँगे।’ इस समारोह के कार्यक्रम के दौरान रोहित शर्मा के अलावा बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर, भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज और पूरी टीम इस समारोह मे मौजूद थी। टी-20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली बुरी हार के बाद से ही रोहित ने एक भी टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला था, लेकिन हाल ही में हुए भारत और अफगानिस्तान केबीच हुई सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर वापसी की। पहले दो टी20 मैचों में शून्य पर आउट होने के बाद, रोहित ने बेंगलुरु में धड़कन तेज करने वाले सीरीज के तीसरे और आखरी मैच में उन्होने अपना पांचवां टी-20 इंटरनेशनल शतक जड़ा था। यह वही मैच है जिसमें दो-दो सुपर ओवर का मजा हमे देखने मिला था |

T20 World Cup 2024
T20 World Cup 2024: Image Source – Social Media

रोहित शर्मा अच्छी लय मे

रोहित ने पिछले साल वनडे विश्व कप 2023 में भारत की जबर्दस्त कप्तानी करी थी। टीम ने सभी 10 मैच जीतकर टूर्नामेंट के फाइनल में अपना नाम दर्ज करवाया था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की धुआंधार अटैकिंग बल्लेबाजी भी देखने को मिली थी और लगभग सभी मैचो में पावरप्ले में भारत को दमदार शुरुआत दिलाई थी। रोहित शर्मा 597 रन के साथ टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। हालांकि, भारत को ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में हरा दिया था और सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानियों के दिलों को तोड़ दिया था।

भारत के मैच टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में

भारत VS आयरलैंड – 5 जून, न्यूयॉर्क
भारत VS पाकिस्तान – 9 जून, न्यूयॉर्क
भारत VS यूएसए – 12 जून, न्यूयॉर्क
भारत VS कनाडा – 15 जून, फ्लोरिडा

इसे भी जरूर पढे:

Chahal And Buttler: जोस बटलर की तरह युजवेंद्र चहल ने भी ठोका शतक, दिखी चहल और बटलर की दोस्ती

जिसके पास दो देशों के लिए क्रिकेट खेलने का लाइसेंस है, वह विराट कोहली को जिताने आ रहा है, क्या इरफान पठान की बातें सच होंगी?

Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version